कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरेजवाला ने हरियाणा के बजट को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने बजट पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कर्जा लो, घी पीयो और कुछ ना करो.
Haryana Budget 2022: महिलाओं को लिए दो बड़ी घोषणा, सीएम ने अंत में कहा- कोई टैक्स नहीं, विपक्ष ने उठाए सवाल - undefined
13:26 March 08
हरियाणा के बजट पर रणदीप सुरजेवाला की तीखी प्रतिक्रिया
12:52 March 08
ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 'ईको-टूरिज्म नीति'
- ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 'ईको-टूरिज्म नीति'
- वृक्ष की गिनती के लिए वृक्ष गणना और जिओ टैगिंग
- कालका से क्लेसर तक 150 किमी लम्बी 'नेचर ट्रेल' की स्थापना और 10 नई हाईटैक नर्सरियां विकसित करेंगे
12:37 March 08
झज्जर में स्वामी उमानंद के नाम पर राजकीय संग्राहलय बनेगा
- झज्जर में स्वामी उमानंद के नाम पर राजकीय संग्राहलय बनेगा
- प्रदेश के 100 सरकारी स्कूलों में हैरिटेज कार्नर
- सरस्वती को पुन धरा पर लाने के लिए आदिबद्री में सोम नदी पर बांध का निर्माण
- सूरजकुंड में नवंबर महीने में एक और शिल्प मेला आयोजित होगा
- फतेहाबाद के कुणाल में पूर्व हडप्पा स्थल पर संग्राहलय बनेगा
12:36 March 08
ग्रामीण सड़कों की मरम्मत व रखरखाव की जिम्मेदारी जिला परिषदों को
- जिला परिषदों को दी जाने वाली निधि का अनुपात 10 से बढ़ाकर 15 प्रतिशत
- ग्रामीण सड़कों की मरम्मत व रखरखाव की जिम्मेदारी जिला परिषदों को
- ग्रामीण खड़ो व नगर निकाय के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए मिशन अभ्योदय खंड और मिशन अभ्योदय नगर कार्यक्रम
- शहरी क्षेत्रों के सामाजिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय विकास के लिए "दिव्य नगर' योजना आर्थिक रूप से
12:36 March 08
रोहतक, पानीपत, यमुनानगर और हिसार में सिटी बस सुविधा
- रोहतक, पानीपत, यमुनानगर और हिसार में सिटी बस सुविधा
- रोडवेज बेड़े में 2,000 नई बसें जोड़ने का लक्ष्य सभी बसों में इलेक्ट्रोनिक टिकट प्रणाली
- लोगों को प्वाइंट-टू-प्वाइंट परिवहन सुविधा के लिए नई 'मैक्सी कैब' नीति
- गुरुग्राम के खेड़कीदौला में मल्टी मॉडल सुविधा युक्त नये 'बस पोर्ट' की स्थापना
- नारनौल में हवाई पट्टियों पर 'नाइट लैडिंग' की सुविधा
- फ्लाइंग प्रशिक्षण हेतु क्रेडिट गारंटी योजना करनाल व भिवानी हवाई पट्टियों का विस्तार होगा
- गुरुग्राम में ब्लॉक चेन प्रौद्योगिकी के लिए 10,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' की स्थापना
12:35 March 08
गांवों में जैव ऊर्जा संयंत्रों के लिए 'मैचिंग ग्राण्ट' स्कीम
- गांवों में जैव ऊर्जा संयंत्रों के लिए 'मैचिंग ग्राण्ट' स्कीम
- प्रदेश के 5569 गांव में 24 घंटे बिजली आपूर्ति, शेष गांव में 2022-23 में 24 घंटे बिजली देने का लक्ष्य
- सभी जिलों में ई-लाइब्रेरी सुविधा युक्त जिला स्तरीय
- सार्वजनिक पुस्तकालय स्थापित करने का निर्णय
12:08 March 08
10 सिंगल इंजन व 1 डबल इंजन एयरक्राफ्ट खरीदेगी हरियाणा सरकार
चंडीगढ़: हरियाणा बजट में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि राज्य में हर साल 200 पायलट लाइसेंस जारी करने के लिए ट्रेनर एयरक्राफ्ट के रूप में 10 सिंगल इंजन व एक डबल इंजन एयरक्राफ्ट खरीदे जाएंगे. इसके साथ ही 20 लग्जरी बसों के अलावा 150 हीट वेंटीलेटेड एयर कंडीशन बसें खरीदी जाएंगी. इसके साथ 2000 साधारण बसें बेड़े में शामिल होंगी. इनमें एक हजार बसें रोडवेज की होंगी. नई मैक्सी कैब नीति आएगी. बस डिपो का आधुनिकीकरण फरीदाबाद से शुरू होगा. इसमें मल्टी मॉडल सुविधाएं मिलेंगी. अगले बस पोर्ट की शुरुआत गुरुग्राम के खेड़की दौला से होगी. 2022/23 में 300 किलोमीटर नई सड़कें बनेंगी. 22 नए रेलवे ओवरब्रिज व वाहन अंडरपास बनाने की योजना भी है. 5000 रिचार्ज बोरवेल स्थापित होंगे.
11:56 March 08
प्रदेश में 22 रेलवे ओवरब्रिज और वाहन अंडरपास बनाने का लक्ष्य
- प्रदेश में 22 रेलवे ओवरब्रिज व वाहन अण्डरपास बनाने का लक्ष्य
- प्रदेश में 300 किलोमीटर नई सड़कों के निर्माण औऱ 6 हजार किलोमीटर के सुधारीकरण की योजना
- गिरते भूजल स्तर की रोकथाम के लिए 5 हजार रिचार्ज बोरवेल बनाएंगे
- माइनरों पर पुलों के निर्माण के लिए दूरी का मानदंड 1,000 मीटर से कम करके 500 मीटर
- पक्के खालों की मरम्मत के लिए न्यूनतम 30 प्रतिशत सूक्ष्म सिंचाई की शर्त में ढील
- 'प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के 'प्रति बूंद अधिक फसल' घटक में 1214 करोड़ रुपये की सब्सिडी का प्रावधान
- नूंह- गुरुग्राम में पानी की कमी को पूरा करने के लिए 200 क्यूसिक मेवात फीडर नहर का निर्माण
- जल जीवन मिशन के तहत 19 जिलों में नल से जल का लक्ष्य पूरा शेष 3 जिलों(जींद, पलवल, नूंह) में जल्द पूरा होगा
- उद्योगिक क्षेत्र में बिजली ढांचे में सुधार के लिए 1000 करोड़ का निवेश
- जिन सरकारी भवनों में बिजली की मांग 10 किलोवॉट या उससे अधिक , उनमें अगले दो वर्षों में रूफ टाप या अन्य सौर प्रणालियों से बिजली
- सरकारी कार्यालयों में 'प्रीपेड मीटरिंग सिस्टम' लागू करने का निर्णय
- प्रदेश में 75 प्रतिशत सब्सिडी पर 10 एच.पी. तक के 50,000 सोलर पंप
11:56 March 08
राज्य में सभी पूर्व अर्ध सैनिकों को राजिस्टर कर पूर्व सैनिकों के समान लाभ मिलेगा
- राज्य में सभी पूर्व अर्ध सैनिकों को राजिस्टर कर पूर्व सैनिकों के समान लाभ देंगे
- सभी जिलों में एकीकृत सैनिक एवं अर्ध सैनिक सदन खोलने का निर्णय
- आई.एम.टी. के विकास के लिए 1,000 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान
- आई.एम.टी. सोहना में 662 करोड़ रुपये की लागत से इलेक्ट्रोनिक विनिर्माण कलस्टर की स्थापना को मंजूरी
- इलेक्ट्रोनिक्स विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय प्रोत्साहन नीति'
- एम.एस.एम.ई. उद्योगों को प्राकृतिक गैस पर एकत्रित वैट पर 50 प्रतिशत की प्रतिपूर्ति
- एन.सी.आर. में एम.एस.एम.ई. के बॉयलरों को स्वच्छ ईंधन में बदलने के लिए 15 लाख रुपये तक अनुदान
- निर्यात को बढ़ावा देने के लिए माल ढुलाई सबसिडी
- परम्परागत उद्योगों के लिए राज्य लघु पुनरुत्थान योजना कोष
- गैर-जोखिम उद्योगों का अग्नि सुरक्षा निरीक्षण 3 वर्षों में एक बार
- छोटे व्यापारियों के प्रोत्साहन के लिए 'लघु उद्यमिता सहायता कोष' की स्थापना
- हर जिले में साल में एक बार 'जिला व्यापार मेलों' का आयोजन
11:55 March 08
'प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी' में 20,000 नये घरों का निर्माण होगा
- 'प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी' में 20,000 नये घरों का निर्माण
- सभी उचित मूल्य दुकानों की पी.ओ.एस. मशीनों को ई-वेइंग मशीनों से जोड़ना
- पात्र परिवार जिनके पास बीपीएल या ओपीएच कार्ड नहीं उन्हें पीडीएस के लाभार्थियों में शामिल करने का लक्ष्य
11:54 March 08
प्रदेश में 1100 नई खेल नर्सरियां खोलने का लक्ष्य
- ओलंपिक में एक तिहाई पदक हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते
- राष्ट्रीय खेल संस्थान की तर्ज पर पंचकूला में हरियाणा राज्य खेल संस्थान की स्थापना
- प्रदेश में 1100 नई खेल नर्सरियां खोलने का लक्ष्य
- 'खेल अकादमी' योजना में 10 डे-बॉर्डिंग और 8 आवासीय अकादमियां खोलने का लक्ष्य
- रोजगार में मदद के लिए 1,000 युवाओं को साहसिक खेल गतिविधियों का प्रशिक्षण
- चौथे खेलों इंडिया यूथ गेम्स की हम मेजबानी करेंगे
11:53 March 08
श्रमिकों के लिए बजट में ऐलान
- आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए बाल संवर्धन प्रणाली
- 'प्रधानमंत्री मातृ वंदना' योजना का लाभ अब दूसरे बच्चे पर भी
- गुरु शिष्य योजना के तहत 25 हजार गुरु 75 हजार शिष्यों को प्रशिक्षण
- 'दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली' से 44 नई ट्रेड यूनिट्स को जोड़ना
- निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए 200 रोजगार मेलों का लक्ष्य
- अगले 2 सालों में 1 लाख युवाओं को प्रशिक्षण प्लैसमेंट दिलाने के लिए हरियाणा विदेश रोजगार प्लैसमेंट सैल की स्थापना
- अनुबंधित मानव शक्ति को शोषण से बचाने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम का गठन
- श्रमिकों की नियमित चिकित्सा जांच के लिए पानीपत, सोनीपत, अम्बाला, हिसार, रोहतक और जींद में औद्योगिक स्वच्छता प्रयोगशालाएं
- प्रदेश में 100 बिस्तरों वाले 6 ई.एस.आई. अस्पतालों और 14 ई.एस.आई. औषधालयों की स्थापना
- बीमित श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों को निजी अस्पतालों में कैशलेस चिकित्सा सुविधा
- गुरुग्राम और फरीदाबाद में बाल श्रम पुनर्वास केन्द्र
- प्रवासी श्रमिकों के बच्चों के लिए गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद और पानीपत में 4 नये स्कूल खोलने का निर्णय
- मानसिक दिव्यांगों के लिए अम्बाला में आजीवन देखभाल गृह
- एड्स पीड़ितों को 2250 रुपये प्रतिमाह वित्तीय सहायता
- डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र योजना में 4 लाख रूपये तक वार्षिक आय वाले परिवार शामिल
11:26 March 08
ग्रुप C में भी अब दो पेपर होंगे
- क्लास 3-4 के लिए इंटरव्यू खत्म किया- मुख्यमंत्री
- ग्रुप C में भी अब दो पेपर कराएंगे - मुख्यमंत्री
- पहला क्वालीफाई और दूसरा मेन टेस्ट रखेंगे- मुख्यमंत्री
- यूक्रेन में 1800 में से 1480 सकुशल वापस आ चुके हैं - मुख्यमंत्री
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटर्नशिप का आश्वासन दिया - मुख्यमंत्री
- आज विदेशों में भारत के 11 लाख के करीब छात्र - मुख्यमंत्री
- 2014 में केवल 7 मेडिकल कॉलेज थे जिनमें 700 सीटें थी - मुख्यमंत्री
- आज प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में 1685 सीटें हैं - मुख्यमंत्री
- रबी की सामान्य गिरदावरी हो चुकी है - मुख्यमंत्री
- स्पेशल गिरदावरी 15 मार्च तक हो जाएगी - मुख्यमंत्री
- कोविड-19 के बाद अर्थव्यवस्था को गति देने वाला बजट - मुख्यमंत्री
- बजट आने वाले 25 सालों में विकास की दिशा तय करेगा - मुख्यमंत्री
- पोस्ट कोविड-19 अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए उपाय किए - मुख्यमंत्री
11:24 March 08
हरियाणा में ट्रैक्टर को 2025 तक छूट
- सोनीपत के गन्नौर में 3 सरकारी महिला कॉलेज खोले जाएंगे - मुख्यमंत्री
- सीएमआईई की बेरोजगारी पोर्ट को विपक्ष आधार बनाता है - मुख्यमंत्री
- इस एजेंसी के किसी डाटा का कोई आधार नहीं - मुख्यमंत्री
- दिसंबर में उसने 34 फ़ीसदी बेरोजगारी बताई थी - मुख्यमंत्री
- जनवरी में उसने 25 फ़ीसदी के पास बेरोजगारी बताई - मुख्यमंत्री
- 67 लाख परिवारों के 2:45 करोड़ लोगों ने व्यवसाय बताया - मुख्यमंत्री
- जिसके आधार पर 25 फीसदी के आसपास बेरोजगारी - मुख्यमंत्री
- एचआरईएक्स में भी आठ लाख के आसपास बेरोजगार बताए गए हैं - मुख्यमंत्री
- बीबीएमबी में केंद्र सरकार ने परिवर्तन किया - मुख्यमंत्री
- मैंने खुद 10 नवंबर 2020 को पत्र लिखा था - मुख्यमंत्री
- फैसला होने के बाद भी हम ने गृहमंत्री को पत्र लिखा - मुख्यमंत्री
- एनजीटी के स्टैंड से एनसीआर में 10 साल पुराने वाहन बंद हुए- मुख्यमंत्री
- ट्रैक्टर को इस से निकालने के लिए इसी सत्र में बिल लाएंगे - मुख्यमंत्री
- हरियाणा में ट्रैक्टर को 2025 तक छूट देंगे - मुख्यमंत्री
- खेतों के झगड़े खत्म करने के लिए लार्ज स्केल पर मैपिंग - मुख्यमंत्री
- प्रॉपर्टी आईडी की समस्या दूर करेंगे - मुख्यमंत्री
- 1975 में डोमिसाइल के लिए 3 वर्ष की शर्त थी- मुख्यमंत्री
- 1991 में इसमें संशोधन हुआ - मुख्यमंत्री
- उद्योगपतियों से हमने इस विषय पर चर्चा की- मुख्यमंत्री
- पड़ोसी राज्यों की तर्ज पर यह शर्त बदली - मुख्यमंत्री
11:21 March 08
आयुष्मानभारत योजना का लाभ
- वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक वाले परिवारों को 'आयुष्मानभारत योजना' का लाभ
- वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक वाले परिवारों के 70 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगजनों को 'आयुष्मान भारत योजना' का लाभ
- अस्पतालों को 'आयुष्मान भारत योजना' के इलाज की 75 प्रतिशत राशि का भुगतान 15 दिनों के भीतर
- वार्षिक आय 1.80 लाख तक वाले परिवारों को 2 वर्ष में एक बार निःशुल्क सामान्य स्वास्थ्य जांच सुविधा
11:20 March 08
पलवल, चरखी दादरी, पंचकूला और फतेहाबाद में मेडिकल कॉलेज
- सभी जिला नागरिक अस्पतालों में डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू
- जिला नागरिक अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिक कॉर्नर व 8 प्रतिशत बिस्तर वरिष्ठ नागरिकों के लिए
- सभी जिला नागरिक अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों के अस्पतालों में विश्राम सराय की सुविधा
- छोटे कस्बों और बड़े गांवों में अस्पताल व नर्सिंग होम खोलने पर 3 वर्ष तक ऋण के ब्याज में 2 प्रतिशत की छूट
- हर खण्ड में टी.बी. जांच के लिए मॉलिक्यूलर टैस्टिंग लैब की सुविधा
- गरीबों के उत्तम स्वास्थ्य देखभाल के लिए मोबाइल यूनिट शुरू होंगी
- PGIMS, रोहतक में किडनी प्रत्यारोपण सुविधा
- कैथल, सिरसा और यमुनानगर में नये मेडिकल कॉलेजों की मंजूरी
- पलवल, चरखी दादरी, पंचकूला और फतेहाबाद में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा
- जींद, भिवानी, महेन्द्रगढ़, सिरसा, यमुनानगर, पलवल,चरखी दादरी, पंचकूला और फतेहाबाद में मेडिकल कॉलेजों के साथ नये नर्सिंग कॉलेज खोलने का निर्णय
- प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालयों व मेडिकल कॉलेजों के साथ मिलकर चिकित्सा प्रौद्योगिकी व जैव चिकित्सा इंजीनियरिंग में संयुक्त डिग्री शुरू करने का निर्णय
- ऐलोपैथी और आयुष उपचार पद्धतियों के लिए संयुक्त अनुसंधान केन्द्र की स्थापना
11:19 March 08
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं, 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट
- नूंह में नये बहु-विषयक राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना
- बेटियों को सुरक्षित व सुलभ परिवहन सुविधा के लिए 'साथी' योजना
- 'स्कूल हैल्थ कार्ड कार्यक्रम' के तहत 25 लाख छात्रों के स्वास्थ्य की जांच
- अगले तीन वर्षों में 362 नये संस्कृति मॉडल स्कूल
- कौशल को बढ़ावा देने के लिए एस.टी.ई.एम. लैब की स्थापना
- 8वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विषयवार ओलंपियाड व पुरस्कार
- सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं-12वीं तक के सभी विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट
- सरकारी और निजी स्कूल को जोड़ने के लिए ट्विनिंग प्रोग्राम
- शैक्षणिक संस्थान नेतृत्व विकास कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को हैडमास्टर, हैडटीचर और प्राचार्य का प्रशिक्षण
- प्राचीन भाषा हस्तलिपी सीखने और शोध के लिए अनुदान और आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ अमर्जिंग टैक्नोलॉजी मानेसर में बनेगा
- उप–मण्डलीय अस्पतालों को ऑक्सीजन सुविधा सहित 100 बिस्तरों के अस्पताल में अपग्रेड करना
- राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में 40 प्रतिशत सीटें सरकारी सेवा के डॉक्टरों हेतु आरक्षित
11:14 March 08
पर्यावरण को लेकर बजट में ऐलान
- पर्यावरण 537.35 करोड़ का बजट
- पर्यावरणविद दर्शनलाल जैन के नाम पर दर्शनलाल जैन पुरस्कार, जिसमें पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा
- ईको-टूरिज्म नीति बनाई जाएगी.
- 10 हाईटैक नर्सरियां बनेंगी
- 2022-23 में प्रदेश में पेड़ों की गिनती होगी, जियो टैग की मदद से होगा ताकि वृक्षारोपण नीति बन सके
11:14 March 08
शिक्षा के क्षेत्र में बड़े ऐलान
- 20250.57 करोड़ का बजट, पिछले से 17.6 % अधिक है
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू किया जाएगा
- नया स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम का ऐलान, जिसके तहत छात्रों की साल में दो बार स्वास्थ्य जांच होगी
- संस्कृति मॉडल स्कूलों की संख्या 138 से बढ़ाकर 500 होंगे, इनमें कंप्यूटर लैब की सुविधा होगी
- 8वीं से 12वीं के छात्रों के लिए विषयवार ओलंपियाड होगा
- 10वीं से 12वीं के छात्रों को टैबलेट बांटे जाएंगे
- शैक्षणिक संस्थान नेतृत्व विकास कार्यक्रम का ऐलान, जिसके तहत शिक्षकों को प्रबंधन और नेतृत्व के गुर सिखाए जाएंगे
11:14 March 08
स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े ऐलान
- सभी जिला अस्पतालों को अपग्रेड किया जाएगा
- 3 साल में सीएचसी और पीएचसी को अपग्रेड करेंगे
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को वेलनेस केयर सेंटर में तब्दील करेंगे
- न्यूनतम आय 1.80 लाख रुपये वाले परिवारों को हर 2 साल में मुफ्त मेडिकल टेस्ट
11:10 March 08
हरियाणा में बनेंगे 100 'वायु गुणवत्ता निगरानी केन्द्र'
- प्रदूषण कम करने के लिए हर जिले में हॉट स्पॉट को ग्रीन स्पॉट में बदलने का लक्ष्य
- प्रमुख पर्यावरणविद श्री दर्शन लाल जैन के नाम पर 3 लाख रुपये तक का पुरस्कार
- प्रदेश में 100 'वायु गुणवत्ता निगरानी केन्द्र'
11:09 March 08
किसानों के लिए बड़े ऐलान
- प्राकृतिक और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए 100 खण्डों में 'उत्पादन आधारित प्रोत्साहन कार्यक्रम'
- मोटे अनाज पर अनुसंधान के लिए और उत्पादक में सुधार के लिए भिवानी में क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र की स्थापना
- जलसंरक्षण को बढ़ावा देने के लिए कपास उत्पादक सिरसा -फतेहाबाद में सूक्षम सिंचाई को प्रोत्साहन
- HSAMB को नई ग्रामीण सड़कों के लिए 200 करोड़ रुपये
- गर्मी सीजन की मक्का की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर
- फसल समूह विकास कार्यक्रम' के तहत 100 पैक हाउस की स्थापना
- 'फसल विविधिकरण कार्यक्रम' के तहत 20,000 एकड़ में फसल विविधिकरण का लक्ष्य
- किसानों को किराए पर मशीन देने के लिए 5 मशीन बैंक केंद्र की स्थापना
- किसानों के मार्गदर्शन के लिए 'प्रगतिशील किसान कृषि दर्शन' कार्यक्रम
- पशुपालन व डेयरी क्षेत्र में स्वरोजगार के लिए 1 लाख अंत्योदय परिवारों की आर्थिक मदद का लक्ष्य
- ETT से पैदा होने वाले बछड़ों पर 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि
- अंत्योदय परिवार जिनके पास पशु रखने के लिए भूमि नहीं उनको ग्राम पंचायत की भूमि पर सांझा शैड की सुविधा
- मत्स्य पालकों को भी 'किसान क्रेडिट कार्ड' की सुविधा
- भिवानी में एक्वापार्क सेंटर ऑफ एक्सीलैंस और गुरुग्राम में पीपीपी मॉडल पर आधुनिक एक्वैरियम
- प्रदेश की चीनी मिलों में 'गुड़ इकाइयां' स्थापित करने का निर्णय
- टएकमुश्त निपटान योजना' के तहत 30 नवम्बर, 2022 तक फसली ऋण या अन्य लघु या मध्यम अवधि के ऋणों की मूल राशि का भुगतान करने पर किसानों की दण्डात्मक ब्याज सहित ब्याज की पूरी राशि माफ
11:00 March 08
कृषि और संबंधित क्षेत्रों के लिए 5988.76 करोड़ का बजट
- 2022-23 के लिए कृषि और संबंधित क्षेत्रों के लिए 5988.76 करोड़ का बजट, 27 फीसदी की बढ़ोतरी पिछली बार से
- मेरी फसल, मेरा ब्यौरा- न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीदारी हो रही है. बारिश और कीटों के कारण खराब हुई फसलों पर किसानों को 561 करोड़ का मुआवजा दिया गया. सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है.
- सिरसा, फतेहाबाद में सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा दिया जाएगा
- 2030 तक हरियाणा में बागवानी क्षेत्र को दोगुना और उत्पादन 3 गुना करने का लक्ष्य
- बागवानों को किराए पर मशीनें देनें के लिए मशीन बैंक बनाए जाएंगे
- प्रगतिशील किसान दर्शन कार्यक्रम की शुरुआत, प्रोत्साहन देने वाले किसानों को आर्थिक लाभ दिया जाएगा
- एक लाख परिवारों को पशुपालन के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी, मुर्गी, सुअर पालन आदि के लिए
- दुधारू पशुओं के पालन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा
- झज्जर में मछली बाजार बनेगा
10:46 March 08
हरियाणा बजट में महिलाओं को सौगात
- महिलाओं के लिए शुरू किया गया सुषमा स्वराज पुरस्कार, 5 लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे
- भिवानी के कुडल व छापर और सोनीपत के गन्नौर में खुलेंगे 3 सरकारी महिला कॉलेज
- वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए 20,250.57 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव, जो चालू वर्ष के संशोधित अनुमानों की तुलना में 17.6 प्रतिशत की वृद्धि है.
- वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा क्षेत्रों के लिए 8925.52 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव, जोकि वर्ष 2021-22 के बजट अनुमानों से 21.65 प्रतिशत अधिक है.
- वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में सामाजिक सशक्तिकरण क्षेत्र के लिए 10,229.93 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव, जो चालू वर्ष के बजट अनुमान का 22.47 प्रतिशत की वृद्धि है.
- सभी के लिये आवास क्षेत्र के लिए वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में 383.11 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव, जो चालू वर्ष के संशोधित अनुमानों से 104.7 प्रतिशत अधिक है.
10:42 March 08
इन जिलों को मेडिकल कॉलेज की सौगात
- नय वित्त वर्ष में हरियाणा सरकार पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में किडनी प्रत्यारोपण की सुविधा चालू करेगी.
- इसके अलावा महेंद्रगढ़, भिवानी, जींद और गुरुग्राम जिलों में नए मेडिकल कॉलेज और मेवात स्थित शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नूंह में डेंटल कॉलेज स्थापित करेगी.
- इन कॉलेजों के निर्माण पर ₹260000000 खर्च होंगे यह कार्य आगामी 2 साल में पूरा होने की संभावना है.
- साथ ही फरीदाबाद जिले में अटल बिहारी वाजपेई राजकीय मेडिकल कॉलेज भी पूरी तरह से संचालित होने की संभावना है
- सरकार ने सिरसा यमुनानगर जिलों में नए मेडिकल कॉलेज खोलने की मंजूरी दी है इसकी विस्तृत डीपीआर तैयार कराई जा रही है
- इसके अलावा करनाल स्थित कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में का भी विस्तार किया जाना है
- सरकार ने पलवल चरखी दादरी पंचकूला और फतेहाबाद में भी मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की
- इन जिलों में भूमि के चयन के लिए परियोजना तैयार की जाएगी आगामी 3 माह में इस पर काम शुरू हो जाएगा
- मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 तक हरियाणा में मेडिकल कॉलेज में स्नातक की सीटों की संख्या 3035 हो जाएगी
10:38 March 08
इस बार 2 लाख 43 हजार 779 करोड़ रुपए घाटे का बजट
- कृषि क्षेत्र के लिए इस बार 5988.76 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है, जोकि पिछले वित्त वर्ष की अपेक्षा 27.7 प्रतिशत बढ़ाया गया है.
- मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पेश किया 2 लाख 43 हजार 779 करोड़ रुपए घाटे का बजट.
- पिछले बजट में था 2 लाख 23 हजार 768 करोड़ रुपए का कर्ज
- एक साल में बढ़ा प्रदेश पर 20 हजार 11 करोड़ रुपए का कर्ज
- मनोहर सरकार के पहले बजट में था 1 लाख 1 हजार 709 करोड़ का कर्ज
- सहकारिता क्षेत्र में 20.6 प्रतिशत बजट की वृद्धि की गई है.
10:35 March 08
हरियाणा का 2022-23 के लिए 1 लाख 77 हजार 255.99 करोड़ का बजट पेश
- इस बजट में 61057 करोड़ रुपए का पूंजीगत व्यय है और 1,16,198 करोड़ रुपये का राजस्व शामिल है , जो क्रमश 34.4 प्रतिशत और 65.6 प्रतिशत है.
- कृषि क्षेत्र के लिए इस बार 5988.76 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है, जोकि पिछले वित्त वर्ष की अपेक्षा 27.7 प्रतिशत बढ़ाया गया है.
- वित्त वर्ष 2021-22 में प्राथमिक, द्वितीयक और तृतीयक क्षेत्रों में वर्तमान मूल्यों पर क्रमशः 6.7 प्रतिशत, 25.3 प्रतिशत और 16.5 प्रतिशत तक सुधार दर्ज किया है.
10:33 March 08
हरियाणा बजट की बड़ी बातें
- 1,77,255.98 करोड़ रुपये के कुल बजट में से सतत विकास लक्ष्य से संबंधित योजनाओं के लिए 1,14,444.77 करोड़ रुपये आवंटित किए
- हम अपने राजकोषीय घाटे को वर्ष 2021-22 के लिए पंद्रहवें केंद्रीय वित्त आयोग द्वारा अनुशंसित सीमा GSDP के 4 प्रतिशत के भीतर रखने में सफल रहे
- कोविड-19 महामारी के संकट के बावजूद बाजार से लगभग 30,820 करोड़ रुपये की ही उधारी ली
- पंद्रहवें वित्त आयोग से हमें 40,872 करोड़ रुपये की उधारी की अनुमति थी
- 15 राजकोषीय घाटा वर्ष 2021-22 में GSDP का 2.99 प्रतिशत रहने का अनुमान
- वित्त वर्ष 2022-23 के लिए, ये कम होकर 2.98 प्रतिशत अनुमानित, यह पंद्रहवें वित्त आयोग द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए निर्धारित 3.5 प्रतिशत की सीमा के भीतर
10:32 March 08
मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बजट संबोधन
- ये कोविड-19 के बाद अर्थव्यवस्था को गति देने वाला बजट है.
- ये बजट आने वाले 25 सालों में विकास की दिशा निश्चित करेगा.
- पोस्ट कोविड अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए Counter- Cyclical Fiscal उपाय किए
- देश की अर्थव्यवस्था में हरियाणा का योगदान 3.4 प्रतिशत, इसे 4 फीसदी करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने में बड़ा योगदान करेंगे.
- इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तीन प्रमुख उद्देश्य- अंत्योदय की भावना से सबसे गरीब व्यक्ति का कल्याण, प्रभावी आय पुनःवितरण नीतियों के साथ उत्पादकता में वृद्धि और रोजगार व उद्यमिता सृजन रखे.
10:24 March 08
टैबलेट के जरिए बजट पढ़ रहे हैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल
पिछली बार की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने टैब के जरिए बजट पढ़ा है. इस बार का बजट पूरी तरह से डिजिटल रहा है.
09:55 March 08
हरियाणा का बजट 2022
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही सोमवार 14 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है. मंगलवार को मुख्यमंत्री और प्रदेश के वित्त मंत्री की भूमिका निभा रहे मनोहर लाल साल 2022-23 का बजट को पेश किया.
13:26 March 08
हरियाणा के बजट पर रणदीप सुरजेवाला की तीखी प्रतिक्रिया
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरेजवाला ने हरियाणा के बजट को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने बजट पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कर्जा लो, घी पीयो और कुछ ना करो.
12:52 March 08
ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 'ईको-टूरिज्म नीति'
- ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 'ईको-टूरिज्म नीति'
- वृक्ष की गिनती के लिए वृक्ष गणना और जिओ टैगिंग
- कालका से क्लेसर तक 150 किमी लम्बी 'नेचर ट्रेल' की स्थापना और 10 नई हाईटैक नर्सरियां विकसित करेंगे
12:37 March 08
झज्जर में स्वामी उमानंद के नाम पर राजकीय संग्राहलय बनेगा
- झज्जर में स्वामी उमानंद के नाम पर राजकीय संग्राहलय बनेगा
- प्रदेश के 100 सरकारी स्कूलों में हैरिटेज कार्नर
- सरस्वती को पुन धरा पर लाने के लिए आदिबद्री में सोम नदी पर बांध का निर्माण
- सूरजकुंड में नवंबर महीने में एक और शिल्प मेला आयोजित होगा
- फतेहाबाद के कुणाल में पूर्व हडप्पा स्थल पर संग्राहलय बनेगा
12:36 March 08
ग्रामीण सड़कों की मरम्मत व रखरखाव की जिम्मेदारी जिला परिषदों को
- जिला परिषदों को दी जाने वाली निधि का अनुपात 10 से बढ़ाकर 15 प्रतिशत
- ग्रामीण सड़कों की मरम्मत व रखरखाव की जिम्मेदारी जिला परिषदों को
- ग्रामीण खड़ो व नगर निकाय के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए मिशन अभ्योदय खंड और मिशन अभ्योदय नगर कार्यक्रम
- शहरी क्षेत्रों के सामाजिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय विकास के लिए "दिव्य नगर' योजना आर्थिक रूप से
12:36 March 08
रोहतक, पानीपत, यमुनानगर और हिसार में सिटी बस सुविधा
- रोहतक, पानीपत, यमुनानगर और हिसार में सिटी बस सुविधा
- रोडवेज बेड़े में 2,000 नई बसें जोड़ने का लक्ष्य सभी बसों में इलेक्ट्रोनिक टिकट प्रणाली
- लोगों को प्वाइंट-टू-प्वाइंट परिवहन सुविधा के लिए नई 'मैक्सी कैब' नीति
- गुरुग्राम के खेड़कीदौला में मल्टी मॉडल सुविधा युक्त नये 'बस पोर्ट' की स्थापना
- नारनौल में हवाई पट्टियों पर 'नाइट लैडिंग' की सुविधा
- फ्लाइंग प्रशिक्षण हेतु क्रेडिट गारंटी योजना करनाल व भिवानी हवाई पट्टियों का विस्तार होगा
- गुरुग्राम में ब्लॉक चेन प्रौद्योगिकी के लिए 10,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' की स्थापना
12:35 March 08
गांवों में जैव ऊर्जा संयंत्रों के लिए 'मैचिंग ग्राण्ट' स्कीम
- गांवों में जैव ऊर्जा संयंत्रों के लिए 'मैचिंग ग्राण्ट' स्कीम
- प्रदेश के 5569 गांव में 24 घंटे बिजली आपूर्ति, शेष गांव में 2022-23 में 24 घंटे बिजली देने का लक्ष्य
- सभी जिलों में ई-लाइब्रेरी सुविधा युक्त जिला स्तरीय
- सार्वजनिक पुस्तकालय स्थापित करने का निर्णय
12:08 March 08
10 सिंगल इंजन व 1 डबल इंजन एयरक्राफ्ट खरीदेगी हरियाणा सरकार
चंडीगढ़: हरियाणा बजट में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि राज्य में हर साल 200 पायलट लाइसेंस जारी करने के लिए ट्रेनर एयरक्राफ्ट के रूप में 10 सिंगल इंजन व एक डबल इंजन एयरक्राफ्ट खरीदे जाएंगे. इसके साथ ही 20 लग्जरी बसों के अलावा 150 हीट वेंटीलेटेड एयर कंडीशन बसें खरीदी जाएंगी. इसके साथ 2000 साधारण बसें बेड़े में शामिल होंगी. इनमें एक हजार बसें रोडवेज की होंगी. नई मैक्सी कैब नीति आएगी. बस डिपो का आधुनिकीकरण फरीदाबाद से शुरू होगा. इसमें मल्टी मॉडल सुविधाएं मिलेंगी. अगले बस पोर्ट की शुरुआत गुरुग्राम के खेड़की दौला से होगी. 2022/23 में 300 किलोमीटर नई सड़कें बनेंगी. 22 नए रेलवे ओवरब्रिज व वाहन अंडरपास बनाने की योजना भी है. 5000 रिचार्ज बोरवेल स्थापित होंगे.
11:56 March 08
प्रदेश में 22 रेलवे ओवरब्रिज और वाहन अंडरपास बनाने का लक्ष्य
- प्रदेश में 22 रेलवे ओवरब्रिज व वाहन अण्डरपास बनाने का लक्ष्य
- प्रदेश में 300 किलोमीटर नई सड़कों के निर्माण औऱ 6 हजार किलोमीटर के सुधारीकरण की योजना
- गिरते भूजल स्तर की रोकथाम के लिए 5 हजार रिचार्ज बोरवेल बनाएंगे
- माइनरों पर पुलों के निर्माण के लिए दूरी का मानदंड 1,000 मीटर से कम करके 500 मीटर
- पक्के खालों की मरम्मत के लिए न्यूनतम 30 प्रतिशत सूक्ष्म सिंचाई की शर्त में ढील
- 'प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के 'प्रति बूंद अधिक फसल' घटक में 1214 करोड़ रुपये की सब्सिडी का प्रावधान
- नूंह- गुरुग्राम में पानी की कमी को पूरा करने के लिए 200 क्यूसिक मेवात फीडर नहर का निर्माण
- जल जीवन मिशन के तहत 19 जिलों में नल से जल का लक्ष्य पूरा शेष 3 जिलों(जींद, पलवल, नूंह) में जल्द पूरा होगा
- उद्योगिक क्षेत्र में बिजली ढांचे में सुधार के लिए 1000 करोड़ का निवेश
- जिन सरकारी भवनों में बिजली की मांग 10 किलोवॉट या उससे अधिक , उनमें अगले दो वर्षों में रूफ टाप या अन्य सौर प्रणालियों से बिजली
- सरकारी कार्यालयों में 'प्रीपेड मीटरिंग सिस्टम' लागू करने का निर्णय
- प्रदेश में 75 प्रतिशत सब्सिडी पर 10 एच.पी. तक के 50,000 सोलर पंप
11:56 March 08
राज्य में सभी पूर्व अर्ध सैनिकों को राजिस्टर कर पूर्व सैनिकों के समान लाभ मिलेगा
- राज्य में सभी पूर्व अर्ध सैनिकों को राजिस्टर कर पूर्व सैनिकों के समान लाभ देंगे
- सभी जिलों में एकीकृत सैनिक एवं अर्ध सैनिक सदन खोलने का निर्णय
- आई.एम.टी. के विकास के लिए 1,000 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान
- आई.एम.टी. सोहना में 662 करोड़ रुपये की लागत से इलेक्ट्रोनिक विनिर्माण कलस्टर की स्थापना को मंजूरी
- इलेक्ट्रोनिक्स विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय प्रोत्साहन नीति'
- एम.एस.एम.ई. उद्योगों को प्राकृतिक गैस पर एकत्रित वैट पर 50 प्रतिशत की प्रतिपूर्ति
- एन.सी.आर. में एम.एस.एम.ई. के बॉयलरों को स्वच्छ ईंधन में बदलने के लिए 15 लाख रुपये तक अनुदान
- निर्यात को बढ़ावा देने के लिए माल ढुलाई सबसिडी
- परम्परागत उद्योगों के लिए राज्य लघु पुनरुत्थान योजना कोष
- गैर-जोखिम उद्योगों का अग्नि सुरक्षा निरीक्षण 3 वर्षों में एक बार
- छोटे व्यापारियों के प्रोत्साहन के लिए 'लघु उद्यमिता सहायता कोष' की स्थापना
- हर जिले में साल में एक बार 'जिला व्यापार मेलों' का आयोजन
11:55 March 08
'प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी' में 20,000 नये घरों का निर्माण होगा
- 'प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी' में 20,000 नये घरों का निर्माण
- सभी उचित मूल्य दुकानों की पी.ओ.एस. मशीनों को ई-वेइंग मशीनों से जोड़ना
- पात्र परिवार जिनके पास बीपीएल या ओपीएच कार्ड नहीं उन्हें पीडीएस के लाभार्थियों में शामिल करने का लक्ष्य
11:54 March 08
प्रदेश में 1100 नई खेल नर्सरियां खोलने का लक्ष्य
- ओलंपिक में एक तिहाई पदक हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते
- राष्ट्रीय खेल संस्थान की तर्ज पर पंचकूला में हरियाणा राज्य खेल संस्थान की स्थापना
- प्रदेश में 1100 नई खेल नर्सरियां खोलने का लक्ष्य
- 'खेल अकादमी' योजना में 10 डे-बॉर्डिंग और 8 आवासीय अकादमियां खोलने का लक्ष्य
- रोजगार में मदद के लिए 1,000 युवाओं को साहसिक खेल गतिविधियों का प्रशिक्षण
- चौथे खेलों इंडिया यूथ गेम्स की हम मेजबानी करेंगे
11:53 March 08
श्रमिकों के लिए बजट में ऐलान
- आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए बाल संवर्धन प्रणाली
- 'प्रधानमंत्री मातृ वंदना' योजना का लाभ अब दूसरे बच्चे पर भी
- गुरु शिष्य योजना के तहत 25 हजार गुरु 75 हजार शिष्यों को प्रशिक्षण
- 'दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली' से 44 नई ट्रेड यूनिट्स को जोड़ना
- निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए 200 रोजगार मेलों का लक्ष्य
- अगले 2 सालों में 1 लाख युवाओं को प्रशिक्षण प्लैसमेंट दिलाने के लिए हरियाणा विदेश रोजगार प्लैसमेंट सैल की स्थापना
- अनुबंधित मानव शक्ति को शोषण से बचाने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम का गठन
- श्रमिकों की नियमित चिकित्सा जांच के लिए पानीपत, सोनीपत, अम्बाला, हिसार, रोहतक और जींद में औद्योगिक स्वच्छता प्रयोगशालाएं
- प्रदेश में 100 बिस्तरों वाले 6 ई.एस.आई. अस्पतालों और 14 ई.एस.आई. औषधालयों की स्थापना
- बीमित श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों को निजी अस्पतालों में कैशलेस चिकित्सा सुविधा
- गुरुग्राम और फरीदाबाद में बाल श्रम पुनर्वास केन्द्र
- प्रवासी श्रमिकों के बच्चों के लिए गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद और पानीपत में 4 नये स्कूल खोलने का निर्णय
- मानसिक दिव्यांगों के लिए अम्बाला में आजीवन देखभाल गृह
- एड्स पीड़ितों को 2250 रुपये प्रतिमाह वित्तीय सहायता
- डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र योजना में 4 लाख रूपये तक वार्षिक आय वाले परिवार शामिल
11:26 March 08
ग्रुप C में भी अब दो पेपर होंगे
- क्लास 3-4 के लिए इंटरव्यू खत्म किया- मुख्यमंत्री
- ग्रुप C में भी अब दो पेपर कराएंगे - मुख्यमंत्री
- पहला क्वालीफाई और दूसरा मेन टेस्ट रखेंगे- मुख्यमंत्री
- यूक्रेन में 1800 में से 1480 सकुशल वापस आ चुके हैं - मुख्यमंत्री
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटर्नशिप का आश्वासन दिया - मुख्यमंत्री
- आज विदेशों में भारत के 11 लाख के करीब छात्र - मुख्यमंत्री
- 2014 में केवल 7 मेडिकल कॉलेज थे जिनमें 700 सीटें थी - मुख्यमंत्री
- आज प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में 1685 सीटें हैं - मुख्यमंत्री
- रबी की सामान्य गिरदावरी हो चुकी है - मुख्यमंत्री
- स्पेशल गिरदावरी 15 मार्च तक हो जाएगी - मुख्यमंत्री
- कोविड-19 के बाद अर्थव्यवस्था को गति देने वाला बजट - मुख्यमंत्री
- बजट आने वाले 25 सालों में विकास की दिशा तय करेगा - मुख्यमंत्री
- पोस्ट कोविड-19 अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए उपाय किए - मुख्यमंत्री
11:24 March 08
हरियाणा में ट्रैक्टर को 2025 तक छूट
- सोनीपत के गन्नौर में 3 सरकारी महिला कॉलेज खोले जाएंगे - मुख्यमंत्री
- सीएमआईई की बेरोजगारी पोर्ट को विपक्ष आधार बनाता है - मुख्यमंत्री
- इस एजेंसी के किसी डाटा का कोई आधार नहीं - मुख्यमंत्री
- दिसंबर में उसने 34 फ़ीसदी बेरोजगारी बताई थी - मुख्यमंत्री
- जनवरी में उसने 25 फ़ीसदी के पास बेरोजगारी बताई - मुख्यमंत्री
- 67 लाख परिवारों के 2:45 करोड़ लोगों ने व्यवसाय बताया - मुख्यमंत्री
- जिसके आधार पर 25 फीसदी के आसपास बेरोजगारी - मुख्यमंत्री
- एचआरईएक्स में भी आठ लाख के आसपास बेरोजगार बताए गए हैं - मुख्यमंत्री
- बीबीएमबी में केंद्र सरकार ने परिवर्तन किया - मुख्यमंत्री
- मैंने खुद 10 नवंबर 2020 को पत्र लिखा था - मुख्यमंत्री
- फैसला होने के बाद भी हम ने गृहमंत्री को पत्र लिखा - मुख्यमंत्री
- एनजीटी के स्टैंड से एनसीआर में 10 साल पुराने वाहन बंद हुए- मुख्यमंत्री
- ट्रैक्टर को इस से निकालने के लिए इसी सत्र में बिल लाएंगे - मुख्यमंत्री
- हरियाणा में ट्रैक्टर को 2025 तक छूट देंगे - मुख्यमंत्री
- खेतों के झगड़े खत्म करने के लिए लार्ज स्केल पर मैपिंग - मुख्यमंत्री
- प्रॉपर्टी आईडी की समस्या दूर करेंगे - मुख्यमंत्री
- 1975 में डोमिसाइल के लिए 3 वर्ष की शर्त थी- मुख्यमंत्री
- 1991 में इसमें संशोधन हुआ - मुख्यमंत्री
- उद्योगपतियों से हमने इस विषय पर चर्चा की- मुख्यमंत्री
- पड़ोसी राज्यों की तर्ज पर यह शर्त बदली - मुख्यमंत्री
11:21 March 08
आयुष्मानभारत योजना का लाभ
- वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक वाले परिवारों को 'आयुष्मानभारत योजना' का लाभ
- वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक वाले परिवारों के 70 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगजनों को 'आयुष्मान भारत योजना' का लाभ
- अस्पतालों को 'आयुष्मान भारत योजना' के इलाज की 75 प्रतिशत राशि का भुगतान 15 दिनों के भीतर
- वार्षिक आय 1.80 लाख तक वाले परिवारों को 2 वर्ष में एक बार निःशुल्क सामान्य स्वास्थ्य जांच सुविधा
11:20 March 08
पलवल, चरखी दादरी, पंचकूला और फतेहाबाद में मेडिकल कॉलेज
- सभी जिला नागरिक अस्पतालों में डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू
- जिला नागरिक अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिक कॉर्नर व 8 प्रतिशत बिस्तर वरिष्ठ नागरिकों के लिए
- सभी जिला नागरिक अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों के अस्पतालों में विश्राम सराय की सुविधा
- छोटे कस्बों और बड़े गांवों में अस्पताल व नर्सिंग होम खोलने पर 3 वर्ष तक ऋण के ब्याज में 2 प्रतिशत की छूट
- हर खण्ड में टी.बी. जांच के लिए मॉलिक्यूलर टैस्टिंग लैब की सुविधा
- गरीबों के उत्तम स्वास्थ्य देखभाल के लिए मोबाइल यूनिट शुरू होंगी
- PGIMS, रोहतक में किडनी प्रत्यारोपण सुविधा
- कैथल, सिरसा और यमुनानगर में नये मेडिकल कॉलेजों की मंजूरी
- पलवल, चरखी दादरी, पंचकूला और फतेहाबाद में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा
- जींद, भिवानी, महेन्द्रगढ़, सिरसा, यमुनानगर, पलवल,चरखी दादरी, पंचकूला और फतेहाबाद में मेडिकल कॉलेजों के साथ नये नर्सिंग कॉलेज खोलने का निर्णय
- प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालयों व मेडिकल कॉलेजों के साथ मिलकर चिकित्सा प्रौद्योगिकी व जैव चिकित्सा इंजीनियरिंग में संयुक्त डिग्री शुरू करने का निर्णय
- ऐलोपैथी और आयुष उपचार पद्धतियों के लिए संयुक्त अनुसंधान केन्द्र की स्थापना
11:19 March 08
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं, 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट
- नूंह में नये बहु-विषयक राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना
- बेटियों को सुरक्षित व सुलभ परिवहन सुविधा के लिए 'साथी' योजना
- 'स्कूल हैल्थ कार्ड कार्यक्रम' के तहत 25 लाख छात्रों के स्वास्थ्य की जांच
- अगले तीन वर्षों में 362 नये संस्कृति मॉडल स्कूल
- कौशल को बढ़ावा देने के लिए एस.टी.ई.एम. लैब की स्थापना
- 8वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विषयवार ओलंपियाड व पुरस्कार
- सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं-12वीं तक के सभी विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट
- सरकारी और निजी स्कूल को जोड़ने के लिए ट्विनिंग प्रोग्राम
- शैक्षणिक संस्थान नेतृत्व विकास कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को हैडमास्टर, हैडटीचर और प्राचार्य का प्रशिक्षण
- प्राचीन भाषा हस्तलिपी सीखने और शोध के लिए अनुदान और आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ अमर्जिंग टैक्नोलॉजी मानेसर में बनेगा
- उप–मण्डलीय अस्पतालों को ऑक्सीजन सुविधा सहित 100 बिस्तरों के अस्पताल में अपग्रेड करना
- राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में 40 प्रतिशत सीटें सरकारी सेवा के डॉक्टरों हेतु आरक्षित
11:14 March 08
पर्यावरण को लेकर बजट में ऐलान
- पर्यावरण 537.35 करोड़ का बजट
- पर्यावरणविद दर्शनलाल जैन के नाम पर दर्शनलाल जैन पुरस्कार, जिसमें पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा
- ईको-टूरिज्म नीति बनाई जाएगी.
- 10 हाईटैक नर्सरियां बनेंगी
- 2022-23 में प्रदेश में पेड़ों की गिनती होगी, जियो टैग की मदद से होगा ताकि वृक्षारोपण नीति बन सके
11:14 March 08
शिक्षा के क्षेत्र में बड़े ऐलान
- 20250.57 करोड़ का बजट, पिछले से 17.6 % अधिक है
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू किया जाएगा
- नया स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम का ऐलान, जिसके तहत छात्रों की साल में दो बार स्वास्थ्य जांच होगी
- संस्कृति मॉडल स्कूलों की संख्या 138 से बढ़ाकर 500 होंगे, इनमें कंप्यूटर लैब की सुविधा होगी
- 8वीं से 12वीं के छात्रों के लिए विषयवार ओलंपियाड होगा
- 10वीं से 12वीं के छात्रों को टैबलेट बांटे जाएंगे
- शैक्षणिक संस्थान नेतृत्व विकास कार्यक्रम का ऐलान, जिसके तहत शिक्षकों को प्रबंधन और नेतृत्व के गुर सिखाए जाएंगे
11:14 March 08
स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े ऐलान
- सभी जिला अस्पतालों को अपग्रेड किया जाएगा
- 3 साल में सीएचसी और पीएचसी को अपग्रेड करेंगे
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को वेलनेस केयर सेंटर में तब्दील करेंगे
- न्यूनतम आय 1.80 लाख रुपये वाले परिवारों को हर 2 साल में मुफ्त मेडिकल टेस्ट
11:10 March 08
हरियाणा में बनेंगे 100 'वायु गुणवत्ता निगरानी केन्द्र'
- प्रदूषण कम करने के लिए हर जिले में हॉट स्पॉट को ग्रीन स्पॉट में बदलने का लक्ष्य
- प्रमुख पर्यावरणविद श्री दर्शन लाल जैन के नाम पर 3 लाख रुपये तक का पुरस्कार
- प्रदेश में 100 'वायु गुणवत्ता निगरानी केन्द्र'
11:09 March 08
किसानों के लिए बड़े ऐलान
- प्राकृतिक और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए 100 खण्डों में 'उत्पादन आधारित प्रोत्साहन कार्यक्रम'
- मोटे अनाज पर अनुसंधान के लिए और उत्पादक में सुधार के लिए भिवानी में क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र की स्थापना
- जलसंरक्षण को बढ़ावा देने के लिए कपास उत्पादक सिरसा -फतेहाबाद में सूक्षम सिंचाई को प्रोत्साहन
- HSAMB को नई ग्रामीण सड़कों के लिए 200 करोड़ रुपये
- गर्मी सीजन की मक्का की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर
- फसल समूह विकास कार्यक्रम' के तहत 100 पैक हाउस की स्थापना
- 'फसल विविधिकरण कार्यक्रम' के तहत 20,000 एकड़ में फसल विविधिकरण का लक्ष्य
- किसानों को किराए पर मशीन देने के लिए 5 मशीन बैंक केंद्र की स्थापना
- किसानों के मार्गदर्शन के लिए 'प्रगतिशील किसान कृषि दर्शन' कार्यक्रम
- पशुपालन व डेयरी क्षेत्र में स्वरोजगार के लिए 1 लाख अंत्योदय परिवारों की आर्थिक मदद का लक्ष्य
- ETT से पैदा होने वाले बछड़ों पर 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि
- अंत्योदय परिवार जिनके पास पशु रखने के लिए भूमि नहीं उनको ग्राम पंचायत की भूमि पर सांझा शैड की सुविधा
- मत्स्य पालकों को भी 'किसान क्रेडिट कार्ड' की सुविधा
- भिवानी में एक्वापार्क सेंटर ऑफ एक्सीलैंस और गुरुग्राम में पीपीपी मॉडल पर आधुनिक एक्वैरियम
- प्रदेश की चीनी मिलों में 'गुड़ इकाइयां' स्थापित करने का निर्णय
- टएकमुश्त निपटान योजना' के तहत 30 नवम्बर, 2022 तक फसली ऋण या अन्य लघु या मध्यम अवधि के ऋणों की मूल राशि का भुगतान करने पर किसानों की दण्डात्मक ब्याज सहित ब्याज की पूरी राशि माफ
11:00 March 08
कृषि और संबंधित क्षेत्रों के लिए 5988.76 करोड़ का बजट
- 2022-23 के लिए कृषि और संबंधित क्षेत्रों के लिए 5988.76 करोड़ का बजट, 27 फीसदी की बढ़ोतरी पिछली बार से
- मेरी फसल, मेरा ब्यौरा- न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीदारी हो रही है. बारिश और कीटों के कारण खराब हुई फसलों पर किसानों को 561 करोड़ का मुआवजा दिया गया. सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है.
- सिरसा, फतेहाबाद में सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा दिया जाएगा
- 2030 तक हरियाणा में बागवानी क्षेत्र को दोगुना और उत्पादन 3 गुना करने का लक्ष्य
- बागवानों को किराए पर मशीनें देनें के लिए मशीन बैंक बनाए जाएंगे
- प्रगतिशील किसान दर्शन कार्यक्रम की शुरुआत, प्रोत्साहन देने वाले किसानों को आर्थिक लाभ दिया जाएगा
- एक लाख परिवारों को पशुपालन के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी, मुर्गी, सुअर पालन आदि के लिए
- दुधारू पशुओं के पालन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा
- झज्जर में मछली बाजार बनेगा
10:46 March 08
हरियाणा बजट में महिलाओं को सौगात
- महिलाओं के लिए शुरू किया गया सुषमा स्वराज पुरस्कार, 5 लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे
- भिवानी के कुडल व छापर और सोनीपत के गन्नौर में खुलेंगे 3 सरकारी महिला कॉलेज
- वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए 20,250.57 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव, जो चालू वर्ष के संशोधित अनुमानों की तुलना में 17.6 प्रतिशत की वृद्धि है.
- वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा क्षेत्रों के लिए 8925.52 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव, जोकि वर्ष 2021-22 के बजट अनुमानों से 21.65 प्रतिशत अधिक है.
- वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में सामाजिक सशक्तिकरण क्षेत्र के लिए 10,229.93 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव, जो चालू वर्ष के बजट अनुमान का 22.47 प्रतिशत की वृद्धि है.
- सभी के लिये आवास क्षेत्र के लिए वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में 383.11 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव, जो चालू वर्ष के संशोधित अनुमानों से 104.7 प्रतिशत अधिक है.
10:42 March 08
इन जिलों को मेडिकल कॉलेज की सौगात
- नय वित्त वर्ष में हरियाणा सरकार पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में किडनी प्रत्यारोपण की सुविधा चालू करेगी.
- इसके अलावा महेंद्रगढ़, भिवानी, जींद और गुरुग्राम जिलों में नए मेडिकल कॉलेज और मेवात स्थित शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नूंह में डेंटल कॉलेज स्थापित करेगी.
- इन कॉलेजों के निर्माण पर ₹260000000 खर्च होंगे यह कार्य आगामी 2 साल में पूरा होने की संभावना है.
- साथ ही फरीदाबाद जिले में अटल बिहारी वाजपेई राजकीय मेडिकल कॉलेज भी पूरी तरह से संचालित होने की संभावना है
- सरकार ने सिरसा यमुनानगर जिलों में नए मेडिकल कॉलेज खोलने की मंजूरी दी है इसकी विस्तृत डीपीआर तैयार कराई जा रही है
- इसके अलावा करनाल स्थित कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में का भी विस्तार किया जाना है
- सरकार ने पलवल चरखी दादरी पंचकूला और फतेहाबाद में भी मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की
- इन जिलों में भूमि के चयन के लिए परियोजना तैयार की जाएगी आगामी 3 माह में इस पर काम शुरू हो जाएगा
- मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 तक हरियाणा में मेडिकल कॉलेज में स्नातक की सीटों की संख्या 3035 हो जाएगी
10:38 March 08
इस बार 2 लाख 43 हजार 779 करोड़ रुपए घाटे का बजट
- कृषि क्षेत्र के लिए इस बार 5988.76 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है, जोकि पिछले वित्त वर्ष की अपेक्षा 27.7 प्रतिशत बढ़ाया गया है.
- मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पेश किया 2 लाख 43 हजार 779 करोड़ रुपए घाटे का बजट.
- पिछले बजट में था 2 लाख 23 हजार 768 करोड़ रुपए का कर्ज
- एक साल में बढ़ा प्रदेश पर 20 हजार 11 करोड़ रुपए का कर्ज
- मनोहर सरकार के पहले बजट में था 1 लाख 1 हजार 709 करोड़ का कर्ज
- सहकारिता क्षेत्र में 20.6 प्रतिशत बजट की वृद्धि की गई है.
10:35 March 08
हरियाणा का 2022-23 के लिए 1 लाख 77 हजार 255.99 करोड़ का बजट पेश
- इस बजट में 61057 करोड़ रुपए का पूंजीगत व्यय है और 1,16,198 करोड़ रुपये का राजस्व शामिल है , जो क्रमश 34.4 प्रतिशत और 65.6 प्रतिशत है.
- कृषि क्षेत्र के लिए इस बार 5988.76 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है, जोकि पिछले वित्त वर्ष की अपेक्षा 27.7 प्रतिशत बढ़ाया गया है.
- वित्त वर्ष 2021-22 में प्राथमिक, द्वितीयक और तृतीयक क्षेत्रों में वर्तमान मूल्यों पर क्रमशः 6.7 प्रतिशत, 25.3 प्रतिशत और 16.5 प्रतिशत तक सुधार दर्ज किया है.
10:33 March 08
हरियाणा बजट की बड़ी बातें
- 1,77,255.98 करोड़ रुपये के कुल बजट में से सतत विकास लक्ष्य से संबंधित योजनाओं के लिए 1,14,444.77 करोड़ रुपये आवंटित किए
- हम अपने राजकोषीय घाटे को वर्ष 2021-22 के लिए पंद्रहवें केंद्रीय वित्त आयोग द्वारा अनुशंसित सीमा GSDP के 4 प्रतिशत के भीतर रखने में सफल रहे
- कोविड-19 महामारी के संकट के बावजूद बाजार से लगभग 30,820 करोड़ रुपये की ही उधारी ली
- पंद्रहवें वित्त आयोग से हमें 40,872 करोड़ रुपये की उधारी की अनुमति थी
- 15 राजकोषीय घाटा वर्ष 2021-22 में GSDP का 2.99 प्रतिशत रहने का अनुमान
- वित्त वर्ष 2022-23 के लिए, ये कम होकर 2.98 प्रतिशत अनुमानित, यह पंद्रहवें वित्त आयोग द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए निर्धारित 3.5 प्रतिशत की सीमा के भीतर
10:32 March 08
मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बजट संबोधन
- ये कोविड-19 के बाद अर्थव्यवस्था को गति देने वाला बजट है.
- ये बजट आने वाले 25 सालों में विकास की दिशा निश्चित करेगा.
- पोस्ट कोविड अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए Counter- Cyclical Fiscal उपाय किए
- देश की अर्थव्यवस्था में हरियाणा का योगदान 3.4 प्रतिशत, इसे 4 फीसदी करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने में बड़ा योगदान करेंगे.
- इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तीन प्रमुख उद्देश्य- अंत्योदय की भावना से सबसे गरीब व्यक्ति का कल्याण, प्रभावी आय पुनःवितरण नीतियों के साथ उत्पादकता में वृद्धि और रोजगार व उद्यमिता सृजन रखे.
10:24 March 08
टैबलेट के जरिए बजट पढ़ रहे हैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल
पिछली बार की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने टैब के जरिए बजट पढ़ा है. इस बार का बजट पूरी तरह से डिजिटल रहा है.
09:55 March 08
हरियाणा का बजट 2022
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही सोमवार 14 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है. मंगलवार को मुख्यमंत्री और प्रदेश के वित्त मंत्री की भूमिका निभा रहे मनोहर लाल साल 2022-23 का बजट को पेश किया.
TAGGED:
Haryana budget 2022