चंडीगढ़: कोरोना महामारी के बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल बजट 2021 पेश कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने इस साल स्वास्थ्य पर सरकार द्वारा किए जा रहे खर्च का ब्यौरा जारी किया. सीएम ने बजट सत्र के दौरान अपने अभिभाषण में बताया कि इस साल स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 7731 करोड़ का बजट जारी किया गया है.
सीएम ने बताया कि कोरोना को देखते हुए इस बार स्वास्थ्य बजट में बढ़ोतरी की गई है. उन्होंने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल स्वास्थ्य बजट में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.
सीएचसी में होगा अल्ट्रासाउंड व अन्य डायग्नोस्टिक सेवाओं का विस्तार
सीएम ने बताया कि कैथल जिले के कस्बे राजौंद ओर हिसार के सिसाय में एसटीपी स्थापित किए जाएंगे. सीएचसी में अल्ट्रासाउंड व अन्य डायग्नोस्टिक सेवाओं का विस्तार होगा. हर जिला अस्पताल में आईसीयू व प्राइवेट रूम स्थापित होंगे.
एक हजार हेल्थ वेलनेस सेंटर होंगे शुरू
सीएम ने बजट सत्र के दौरान अपने अभिभाषण में बताया कि इस साल एक हजार हेल्थ वेलनेस सेंटर शुरू किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि 5 लाख रुपये तक की सालाना आय वाले परिवारों को अनुपातिक आधार पर लाभ दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: खिलाड़ियों के लिए 7731 करोड रुपये का बजट, पंचकूला में बनेंगे हॉकी, फुटबॉल और बास्केट बॉल के मैदान
350 नए चिकित्सा अधिकारी की होगी भर्ती
वहीं सीएम ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ा दिया गया है. आयुष्मान भारत योजना का लाभ आठ और श्रेणियों में मिलेगा. वहीं सीएम ने बताया कि हरियाणा में 350 नए चिकित्सा अधिकारी भर्ती किए जाएंगे. वहीं 60 दंत चिकित्सक पद सृजित किए जाएंगे. सीएम ने बताया कि अब सभी सिविल अस्पताल में 200 बेड उपलब्ध कराया जाएगा. जिससे आम लोगों को इलाज कराने में कोई परेशानी ना आए.
ये भी पढ़ें:मनोहर लाल की बजट घोषणा: अगले साल 50 हजार नौकरियां दी जाएंगी