चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल बजट पेश करने के दौरान कहा कि वो अपनी सरकार के वर्तमान कार्यकाल के इस दूसरे बजट को आजादी की 75वीं वर्षगांठ और प्रदेश की जनता को समर्पित करते हैं. सीएम ने बजट में 9वीं से 12वीं तक की शिक्षा को फ्री करने के साथ सरकारी स्कूलों में डिजिटल क्लासें बनवाने का ऐलान किया. वहीं राज्य में 3 नए मेडिकल कॉलेज और एक कैंसर विज्ञान केंद्र खोलने की भी घोषणा की.
हरियाणा बजट-2020-21 में शिक्षा क्षेत्र के लिए की गई घोषणाएं:
- शिक्षा क्षेत्र के लिए 18,410 करोड़ का बजट
- 2020-21 के बजट से 17.8 प्रतिशत अधिक है इस बार बजट
- 2020-21 में 15,629 करोड़ था बजट
- प्रस्तावित बजट में से 9014 करोड रुपए प्राथमिक शिक्षा के लिए
- 5,899 करोड़ माध्यमिक शिक्षा
- 2,793 करोड़ रुपए उच्चतर शिक्षा के लिए
- 705 करोड़ रुपए तकनीकी शिक्षा के लिए