ETV Bharat / state

टोक्यो में 'मिनी क्यूबा' का निराशाजनक प्रदर्शन, हरियाणा के सारे बॉक्सर ओलंपिक से हुए बाहर - Tokyo Olympics 2021 live updates

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में हरियाणा मुक्केबाजों (Haryana Boxers Olympics) से बेहद उम्मीदें थी, लेकिन हरियाणा के मुक्केबाजों ने सबसे ज्यादा निराश किया. हरियाणा के चारों बॉक्सर ओलंपिक से बाहर हो चुके हैं.

Haryana boxers disappointing performance
Haryana boxers disappointing performance
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 8:48 PM IST

चंडीगढ़: ओलंपिक में देश को पदक जीतने की सबसे ज्यादा उम्मीद हरियाणा के खिलाड़ियों (Haryana players at Tokyo) से होती है. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भी हमेशा की तरह पूरे देश की आस हरियाणा के खिलाड़ियों से ही थी, और होती भी क्यों न, टोक्यो में भाग लेने गए भारतीय खिलाड़ियों के दल में सबसे ज्यादा खिलाड़ी हरियाणा के ही हैं, लेकिन अभी तक हरियाणा के खिलाड़ियों ने निराश किया है.

टोक्यो में भारत के अभी तक दो पदक सुनिश्चित हुए हैं, लेकिन हरियाणा का कोई भी खिलाड़ी अभी तक पदक नहीं जीत पाया. पूरे देश को हरियाणा के खिलाड़ियों से पदक जीतने की उम्मीदें थी खासकर की मुक्केबाजों से, लेकिन हरियाणा के मुक्केबाजों ने टोक्यो में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया. टोक्यो ओलंपिक में हरियाणा के चार बॉक्सर गए थे, महिला बॉक्सिंग में पूजा रानी बोहरा (Pooja Rani) और पुरुष बॉक्सिंग में विकास कृष्ण (Vikas Krishan), मनीष कौशिक (Manish Kaushik) और अमित पंघाल (Amit Panghal).

Haryana boxers disappointing performance
टोक्यो ओलंपिक में हरियाणा के चार बॉक्सर गए थे

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics DAY 9: भारत के पदक जीतने की उम्मीदों को बड़ा झटका, वर्ल्ड नंबर-1 अमित पंघाल पहले ही मैच में हारे

ये सभी बॉक्सर हारकर टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो चुके हैं. सबसे पहले बॉक्सर विकास कृष्ण बाहर हुए थे. विकास कृष्ण (Vikas Krishan) शनिवार 24 जुलाई को अपना पहला ही मैच हारकर बाहर हो गए थे. उन्हें जापान के मुक्केबाज ने मात दी थी. जापान के मुक्केबाज ने उस मैच में 5-0 के स्कोर साथ जीत दर्जकर टोक्यो में विकास कृष्ण का सफर खत्म कर दिया था.

विकास के बाहर होने के अगले ही दिन टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में हरियाणा के मुक्केबाज मनीष कौशिक (Manish Kaushik) का भी सफर खत्म हो गया था. मनीष भी राउंड ऑफ-32 का अपना पहला मैच हारकर ओलंपिक से बाहर हो गए थे. उन्हें ब्रिटेन के मुक्केबाज ने मात दी थी.

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympic 3rd Day: बॉक्सिंग में एक और उम्मीद खत्म, विकास के बाद इस बॉक्सर की भी हार

हालांकि महिला बॉक्सर पूजा रानी ने ओलंपिक में जरूर जीत के साथ शुरूआत की थी. मुक्केबाज पूजा रानी (pooja rani) ने बुधवार को राउंड ऑफ-16 के मैच में अल्जीरिया की बॉक्सर को मात दी थी, और अंतिम-8 में प्रवेश किया था. पूजा के अंतिम-8 में जाते ही पूरे देश में पदक की उम्मीद जाग उठी थी, लेकिन पूजा रानी क्वार्टर फाइनल का मुकाबला हार गई. 75 किग्रा वर्ग में चीन की ली कियान ने पूजा रानी को 5-0 से मात दी. ली कियान तीनों राउंड में पूजा रानी पर भारी पड़ी. पांचों रेफरी ने उन्हें तीनों राउंड में 10-10 अंक दिए, और इसी के साथ बॉक्सिंग में देश को एक और झटका लगा.

बुधवार 31 जुलाई को ही हरियाणा के एक और बॉक्सर अमित पंघाल भी ओलंपिक से बाहर हो गए. अमित पंघाल को 52 किलो भारवर्ग के राउंड ऑफ-16 मुकाबले में कोलंबिया के बॉक्सर के हाथों 4-1 से हार मिली. ये ओलंपिक में अमित का दूसरा मैच था, इससे पहले राउंड ऑफ-32 के मैच में उन्हें बाई मिल गई थी. हरियाणा के बॉक्सर और वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी अमित पंघाल की हार से देश को बड़ा झटका लगा क्योंकि सभी ने अमित से गोल्ड मेडल की उम्मीद की थी, और इसी के साथ बुधवार को टोक्यो ओलंपिक में हरियाणा के सभी मुक्केबाजों का सफर खत्म हो गया है. एक बार फिर हरियाणा के मुक्केबाज ओलंपिक से खाली हाथ ही लौटकर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympic: हरियाणा के बॉक्सर विकास कृष्ण का ओलंपिक का सफर खत्म

चंडीगढ़: ओलंपिक में देश को पदक जीतने की सबसे ज्यादा उम्मीद हरियाणा के खिलाड़ियों (Haryana players at Tokyo) से होती है. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भी हमेशा की तरह पूरे देश की आस हरियाणा के खिलाड़ियों से ही थी, और होती भी क्यों न, टोक्यो में भाग लेने गए भारतीय खिलाड़ियों के दल में सबसे ज्यादा खिलाड़ी हरियाणा के ही हैं, लेकिन अभी तक हरियाणा के खिलाड़ियों ने निराश किया है.

टोक्यो में भारत के अभी तक दो पदक सुनिश्चित हुए हैं, लेकिन हरियाणा का कोई भी खिलाड़ी अभी तक पदक नहीं जीत पाया. पूरे देश को हरियाणा के खिलाड़ियों से पदक जीतने की उम्मीदें थी खासकर की मुक्केबाजों से, लेकिन हरियाणा के मुक्केबाजों ने टोक्यो में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया. टोक्यो ओलंपिक में हरियाणा के चार बॉक्सर गए थे, महिला बॉक्सिंग में पूजा रानी बोहरा (Pooja Rani) और पुरुष बॉक्सिंग में विकास कृष्ण (Vikas Krishan), मनीष कौशिक (Manish Kaushik) और अमित पंघाल (Amit Panghal).

Haryana boxers disappointing performance
टोक्यो ओलंपिक में हरियाणा के चार बॉक्सर गए थे

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics DAY 9: भारत के पदक जीतने की उम्मीदों को बड़ा झटका, वर्ल्ड नंबर-1 अमित पंघाल पहले ही मैच में हारे

ये सभी बॉक्सर हारकर टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो चुके हैं. सबसे पहले बॉक्सर विकास कृष्ण बाहर हुए थे. विकास कृष्ण (Vikas Krishan) शनिवार 24 जुलाई को अपना पहला ही मैच हारकर बाहर हो गए थे. उन्हें जापान के मुक्केबाज ने मात दी थी. जापान के मुक्केबाज ने उस मैच में 5-0 के स्कोर साथ जीत दर्जकर टोक्यो में विकास कृष्ण का सफर खत्म कर दिया था.

विकास के बाहर होने के अगले ही दिन टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में हरियाणा के मुक्केबाज मनीष कौशिक (Manish Kaushik) का भी सफर खत्म हो गया था. मनीष भी राउंड ऑफ-32 का अपना पहला मैच हारकर ओलंपिक से बाहर हो गए थे. उन्हें ब्रिटेन के मुक्केबाज ने मात दी थी.

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympic 3rd Day: बॉक्सिंग में एक और उम्मीद खत्म, विकास के बाद इस बॉक्सर की भी हार

हालांकि महिला बॉक्सर पूजा रानी ने ओलंपिक में जरूर जीत के साथ शुरूआत की थी. मुक्केबाज पूजा रानी (pooja rani) ने बुधवार को राउंड ऑफ-16 के मैच में अल्जीरिया की बॉक्सर को मात दी थी, और अंतिम-8 में प्रवेश किया था. पूजा के अंतिम-8 में जाते ही पूरे देश में पदक की उम्मीद जाग उठी थी, लेकिन पूजा रानी क्वार्टर फाइनल का मुकाबला हार गई. 75 किग्रा वर्ग में चीन की ली कियान ने पूजा रानी को 5-0 से मात दी. ली कियान तीनों राउंड में पूजा रानी पर भारी पड़ी. पांचों रेफरी ने उन्हें तीनों राउंड में 10-10 अंक दिए, और इसी के साथ बॉक्सिंग में देश को एक और झटका लगा.

बुधवार 31 जुलाई को ही हरियाणा के एक और बॉक्सर अमित पंघाल भी ओलंपिक से बाहर हो गए. अमित पंघाल को 52 किलो भारवर्ग के राउंड ऑफ-16 मुकाबले में कोलंबिया के बॉक्सर के हाथों 4-1 से हार मिली. ये ओलंपिक में अमित का दूसरा मैच था, इससे पहले राउंड ऑफ-32 के मैच में उन्हें बाई मिल गई थी. हरियाणा के बॉक्सर और वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी अमित पंघाल की हार से देश को बड़ा झटका लगा क्योंकि सभी ने अमित से गोल्ड मेडल की उम्मीद की थी, और इसी के साथ बुधवार को टोक्यो ओलंपिक में हरियाणा के सभी मुक्केबाजों का सफर खत्म हो गया है. एक बार फिर हरियाणा के मुक्केबाज ओलंपिक से खाली हाथ ही लौटकर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympic: हरियाणा के बॉक्सर विकास कृष्ण का ओलंपिक का सफर खत्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.