ETV Bharat / state

मैं हुड्डा साहब को आश्वस्त करता हूं कि वर्चुअल रैली में न फिजूलखर्ची होगी न नियमों का उल्लंघन- सुभाष बराला

हरियाणा बीजेपी 14 जून को वर्चुअल रैली करेगी. इसको लेकर सुभाष बराला ने दावा किया है कि 50 लाख से अधिक लोग इस रैली को घरों में बैठकर देखेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि वर्चुअल रैली पर फिजूलखर्ची नहीं होगी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बरालाबीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 9:26 PM IST

चंडीगढ़: रविवार यानी 14 जून को हरियाणा में बीजेपी की पहली वर्चुअल रैली होने जा रही है. इसको लेकर हरियाणा बीजेपी ने सभी इंतजाम कर लिए हैं. वर्चुअल रैली को लेकर ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया कि ये रैली हरियाणा के इतिहास में पहली बार होने जा रही है.

'50 लाख से अधिक लोग देखेंगे वर्चुअल रैली'

हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने दावा किया है कि 50 लाख से अधिक लोग वर्चुअल रैली को देखेंगे. इस वर्चुअल रैली में हरियाणा भाजपा प्रभारी अनिल जैन और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर दिल्ली से जुड़ेंगे. जबकि पंचकूला में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया और खुद सुभाष बराला मौजूद रहेंगे.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला से ईटीवी भारत हरियाणा की खास बातचीत, देखें वीडियो

सुभाष बराला ने कहा कि पंचकूला से इस रैली में 50 के करीब कार्यकर्ता जुड़ेंगे और अलग-अलग जिलों से विधायक और मंत्री भी इस रैली में सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ेंगे. बराला ने कहा कि कोरोना काल में अब काम करने के तरीके बदल रहे हैं इसलिए वर्चुअल रैली की जा रही है. लोग घर बैठे ही सरकार की नीतियों से अवगत हो पाएंगे.

विपक्ष के सवाल पर बराला का जवाब

कोरोना संकट के बीच बीजेपी की वर्चुअल रैली पर विपक्ष जमकर निशाना साध रहा है. विपक्षी नेताओं का कहना है कि बीजेपी वर्चुअल रैली पर बेफिजूल का पैसा खर्च कर रही है. बराला ने इस पर कहा कि हम कोई फिजुलखर्ची नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आश्वस्त करता हूं कि इस वर्चुअल रैली में एक पैसा फालतू खर्च नहीं होगा और ना ही कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइंस का उल्लंघन होगा.

चंडीगढ़: रविवार यानी 14 जून को हरियाणा में बीजेपी की पहली वर्चुअल रैली होने जा रही है. इसको लेकर हरियाणा बीजेपी ने सभी इंतजाम कर लिए हैं. वर्चुअल रैली को लेकर ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया कि ये रैली हरियाणा के इतिहास में पहली बार होने जा रही है.

'50 लाख से अधिक लोग देखेंगे वर्चुअल रैली'

हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने दावा किया है कि 50 लाख से अधिक लोग वर्चुअल रैली को देखेंगे. इस वर्चुअल रैली में हरियाणा भाजपा प्रभारी अनिल जैन और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर दिल्ली से जुड़ेंगे. जबकि पंचकूला में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया और खुद सुभाष बराला मौजूद रहेंगे.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला से ईटीवी भारत हरियाणा की खास बातचीत, देखें वीडियो

सुभाष बराला ने कहा कि पंचकूला से इस रैली में 50 के करीब कार्यकर्ता जुड़ेंगे और अलग-अलग जिलों से विधायक और मंत्री भी इस रैली में सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ेंगे. बराला ने कहा कि कोरोना काल में अब काम करने के तरीके बदल रहे हैं इसलिए वर्चुअल रैली की जा रही है. लोग घर बैठे ही सरकार की नीतियों से अवगत हो पाएंगे.

विपक्ष के सवाल पर बराला का जवाब

कोरोना संकट के बीच बीजेपी की वर्चुअल रैली पर विपक्ष जमकर निशाना साध रहा है. विपक्षी नेताओं का कहना है कि बीजेपी वर्चुअल रैली पर बेफिजूल का पैसा खर्च कर रही है. बराला ने इस पर कहा कि हम कोई फिजुलखर्ची नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आश्वस्त करता हूं कि इस वर्चुअल रैली में एक पैसा फालतू खर्च नहीं होगा और ना ही कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइंस का उल्लंघन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.