चंडीगढ़: हरियाणा भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की मंगलवार को चंडीगढ़ (haryana bjp meeting) में बैठक हुई. यह बैठक हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. इस बैठक में प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य भी मौजूद रहे. बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों और आज पंचकूला में होने वाली प्रदेश परिषद की बैठक को लेकर चर्चा हुई. इस बैठक को लेकर बात करते हुए प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल ने कहा कि कल होने वाला कार्यक्रम अपने आप में खास है क्योंकि ये कार्यक्रम 39 साल बाद हो रहा है.
उन्होंने कहा कि इतने सालों के बाद इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इस तरह के कार्यक्रम तब आयोजित किए जाते हैं जब कोई बेहद खास बात रहती हो. उन्होंने कहा कि परिषद की बैठक को इसलिए बुलाया गया है क्योंकि देश की आजादी को 75 साल हुए हैं और देश आजादी के अमृत महोत्सव मना रहा है. वहीं प्रदेश सरकार के भी 7 साल पूरे हो रहे हैं. ऐसे में ये दोनों बातें हैं और इसी के चलते इस प्रदेश परिषद की बैठक को आयोजित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में आज NCR प्लानिंग बोर्ड की मीटिंग, सीएम खट्टर भी होंगे शामिल
उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में 3 सत्र होंगे और इन तीनों सत्रों में अलग-अलग वक्ता पार्टी के पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे. अंतिम सत्र को मुख्यमंत्री मनोहर लाल संबोधित करेंगे. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में राव इंद्रजीत के साथ-साथ भूपेंद्र यादव भी शिरकत करेंगे. प्रदेश सरकार के 7 साल पूरे होने पर जो सात बड़ी उपलब्धियां हैं, उनको लेकर जनता के बीच जाने को लेकर भी चर्चा निश्चित तौर पर होगी. इसके अलावा ऐलनाबाद चुनाव को लेकर निश्चित तौर पर ही कार्यकर्ताओं को बढ़-चढ़कर काम करने के लिए इस बैठक में प्रेरित किया जाएगा.