चंडीगढ़: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट पेश किया. बजट को लेकर जहां विपक्षी नेताओं ने सरकार की आलोचना की है तो वहीं बीजेपी नेताओं द्वारा बजट को किसानों के हित वाला बजट बताया जा रहा है.
हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने बजट को लेकर कहा कि किसान हित के बजट के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताते हैं. धान व गेंहू की खरीद पर आवंटन बढ़ाया गया है, जिसको पोने 2 लाख करोड़ किया. 10 हजार करोड़ दालों के लिए, 1000 करोड़ रुपये कपास के लिए आवंटन बढ़ाया है.
ये भी पढ़ें- बजट 2021-22 : आदिवासी इलाकों में एकलव्य स्कूल, उच्च शिक्षा आयोग का गठन
धनखड़ ने कहा कि कपास की कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है. जिससे घरेलू किसानों को फायदा होगा. 1000 करोड़ चाय बागान के श्रमिकों के लिए दिए. माइक्रो इरीगेशन को बढ़ावा देने के लिए 5 हजार करोड़ का आवंटन किया है.
धनखड़ ने किसानों की आय दोगुना करने का संकल्प को दोहराने समेत, किसानों को ऋण के लिए 16.5 लाख करोड़ का इंतजाम के लिए सरकार का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि ये बजट हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ लेकर आया है.
ये भी पढ़ें- बजट 2021: हरियाणा कांग्रेस ने बताया अडानी का बजट