ETV Bharat / state

हरियाणा बीजेपी प्रभारी विनोद तावडे का चंडीगढ़ पहुंचने पर जोरदार स्वागत

हरियाणा बीजेपी के नए प्रभारी विनोद तावडे और सह प्रभारी अन्नपूर्णा देवी शुक्रवार को चंडीगढ़ पहुंचे. तावड़े ने किसानों को आंदोलन को लेकर पंजाब सरकार पर आरोप लगाए और कहा कि पंजाब सरकार किसानों को गुमराह कर रही है.

haryana BJP in-charge Vinod Tawde
हरियाणा बीजेपी प्रभारी विनोद तावडे का चंडीगढ़ पहुंचने पर जोरदार स्वागत
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 10:19 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी के नए प्रभारी विनोद तावडे और सह प्रभारी अन्नपूर्णा देवी शुक्रवार को चंडीगढ़ पहुंचे. इस दौरान दोनों का बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज भी मौजूद रहे.

इस दौरान हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ समेत सह प्रभारी एवं प्रभारी ने मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. नवनियुक्त प्रभारी विनोद तावड़े ने चंडीगढ़ पहुंच कर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की बात को सुनना और सामंजस्य बिठाना उनका दायित्व है. उन्होंने कहा कि 70 पार का जो नारा सरकार की तरफ से दिया गया था उसके लिए अभी साढ़े 3 साल का समय बाकी है और इस नारे को हमें पूरा करना है.

उन्होंंने कहा कि हरियाणा के जोश के बारे में उन्होंने सुना था और आज इस जोश को वो मासूस कर रहे हैं. तावड़े ने कहा कि जब कार्यकर्ताओ में जोश होता है तो उनके सहारे पार्टी को ऊंचाई पर ले जाया सकता है. उन्होंने कहा कि उनका काम कार्यकर्ताओं से संवाद कर जनता तक हर सुविधा को पहुंचाना है.

ये भी पढ़िए: हिसार में भारतीय जनता पार्टी ने प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन

विनोद तावड़े ने कहा कि वो आज यहां आए हैं और किसानों का आंदोलन चल रहा है, लेकिन सही मायने में ये किसानों का आंदोलन कम और पंजाब की कांग्रेस सरकार का आंदोलन ज्यादा है. उन्होंने पंजाब सरकार पर किसानों को गुमराह करने के आरोप लगाए. विनोद तावड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसी के साथ कोई जबरदस्ती नहीं की है. अगर किसान अपनी फसल बाहर बेचना नहीं चाहते तो वो मंडियों में अपनी फसलों को बेच सकते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से कोई कानून लाया जाता है तो विपक्ष उस पर लोगों को गुमराह करती है मगर यहां पर कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वो लोगों तक सही जानकारी पहुंचाएं.

इस दौरान सह प्रभारी अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पार्टी संगठन को आगे बढ़ाना हम सबका लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि संगठन का विस्तार और संगठन को कैसे धारदार बनाएं यह हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों को लोगों तक पहुंचाना कार्यकर्ताओं से के साथ मिलकर यह हमारा लक्ष्य है.

चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी के नए प्रभारी विनोद तावडे और सह प्रभारी अन्नपूर्णा देवी शुक्रवार को चंडीगढ़ पहुंचे. इस दौरान दोनों का बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज भी मौजूद रहे.

इस दौरान हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ समेत सह प्रभारी एवं प्रभारी ने मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. नवनियुक्त प्रभारी विनोद तावड़े ने चंडीगढ़ पहुंच कर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की बात को सुनना और सामंजस्य बिठाना उनका दायित्व है. उन्होंने कहा कि 70 पार का जो नारा सरकार की तरफ से दिया गया था उसके लिए अभी साढ़े 3 साल का समय बाकी है और इस नारे को हमें पूरा करना है.

उन्होंंने कहा कि हरियाणा के जोश के बारे में उन्होंने सुना था और आज इस जोश को वो मासूस कर रहे हैं. तावड़े ने कहा कि जब कार्यकर्ताओ में जोश होता है तो उनके सहारे पार्टी को ऊंचाई पर ले जाया सकता है. उन्होंने कहा कि उनका काम कार्यकर्ताओं से संवाद कर जनता तक हर सुविधा को पहुंचाना है.

ये भी पढ़िए: हिसार में भारतीय जनता पार्टी ने प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन

विनोद तावड़े ने कहा कि वो आज यहां आए हैं और किसानों का आंदोलन चल रहा है, लेकिन सही मायने में ये किसानों का आंदोलन कम और पंजाब की कांग्रेस सरकार का आंदोलन ज्यादा है. उन्होंने पंजाब सरकार पर किसानों को गुमराह करने के आरोप लगाए. विनोद तावड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसी के साथ कोई जबरदस्ती नहीं की है. अगर किसान अपनी फसल बाहर बेचना नहीं चाहते तो वो मंडियों में अपनी फसलों को बेच सकते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से कोई कानून लाया जाता है तो विपक्ष उस पर लोगों को गुमराह करती है मगर यहां पर कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वो लोगों तक सही जानकारी पहुंचाएं.

इस दौरान सह प्रभारी अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पार्टी संगठन को आगे बढ़ाना हम सबका लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि संगठन का विस्तार और संगठन को कैसे धारदार बनाएं यह हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों को लोगों तक पहुंचाना कार्यकर्ताओं से के साथ मिलकर यह हमारा लक्ष्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.