चंड़ीगढ़ : हरियाणा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी आज सीएम मनोहर लाल खट्टर से मिलने के लिए पहुंचे. प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद ये उनकी शिष्टाचार भेंट थी. इस दौरान दोनों ने प्रदेश के सियासी हालात पर भी चर्चा की.
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दी बधाई : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी का फूलों का बुके देकर स्वागत किया और उन्हें बधाई दी. इस दौरान हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, कैबिनेट मंत्री कमलेश ढांडा, बनवारी लाल भी मौजूद थे.
कैबिनेट मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा शुक्रिया : वहीं कैबिनेट मंत्री कमलेश ढांडा ने नायब सिंह सैनी को बधाई देते हुए इस दौरान कहा कि नए प्रदेशाध्यक्ष के लिए वे नए सीएम मनोहर लाल खट्टर का धन्यवाद करती हैं.
तीसरी बार बनेगी बीजेपी सरकार : वहीं कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल ने भी इस दौरान नायब सिंह सैनी को बधाई दी और कहा कि ये केंद्रीय नेतृत्व का अच्छा फैसला है. चुनाव नजदीक है और उनके सामने चुनौतियां भी बहुत ज्यादा है. उन्हें विश्वास है कि राज्य में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी.
बखूबी निभाएंगे जिम्मेदारी : इस दौरान हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बोलते हुए कहा कि नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी को बहुत बधाई और शुभकामनाएं और उन्हें उम्मीद है कि संगठन ने जो जिम्मेदारी नायब सैनी को सौंपी हैं, उसे वे बखूबी निभाएंगे.
नायब सिंह सैनी ने क्या कहा ? : वहीं सीएम से मुलाकात के बाद नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है और ऐसे में विपक्ष लोगों को गुमराह करने का काम कर रहा है. हम लोगों को जागरुक करेंगे और हरियाणा में 10 की 10 लोकसभा सीटें जीतकर लाएंगे. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और संगठन को धन्यवाद भी दिया. इस दौरान उन्होंने ओपी धनखड़ पर बोलते हुए कहा कि उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है और आगे भी समय-समय पर उनका साथ मिलता रहेगा.
सीएम ने क्या कहा ? : नायब सिंह से मुलाकात के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बोलते हुए कहा कि बीजेपी का एक सिस्टम है, सामान्य कार्यकर्ता को कब, कौन सा दायित्व मिल जाये, ये किसी को नहीं पता. वे जब प्रचारक थे, तब नायब सैनी ने उनके साथ काम किया था. 2014 के चुनाव के वक्त उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि नायब सैनी चुनाव लड़ेंगे, लेकिन पार्टी के कहने पर वे चुनाव लड़े. देखते ही देखते आज नायब सैनी प्रदेशाध्यक्ष बने गए, इसके लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई