भारत बंद की वजह से यात्रियों के सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा. कुरुक्षेत्र, करनाल और चंडीगढ़ में ट्रेनें रद्द होने की वजह से लोग परेशान दिखे और उन्होंने रेलवे अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी दिखाई और इस दौरान रोडवेज की बसों के पहियों पर भी ब्रेक लगा रहा.
प्रदेशभर में दिखा भारत बंद का असर, ट्रेन और बसों के पहियों पर लगा रहा ब्रेक तो कहीं किसानों और ग्रामीणों में हुई झड़प - देश प्रदेश खास खबरें
![प्रदेशभर में दिखा भारत बंद का असर, ट्रेन और बसों के पहियों पर लगा रहा ब्रेक तो कहीं किसानों और ग्रामीणों में हुई झड़प haryana big news 26 march 2021](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11164008-thumbnail-3x2-har.jpg?imwidth=3840)
19:07 March 26
रेलवे ट्रेक पर बैठे रहे किसान
![bharat bandh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11164008_bb2.jpeg)
19:06 March 26
रोहतक: जाम में फंसे लोगों के लिए किसानों ने बनाया खाना
![bharat bandh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11164008_rtk.png)
रोहतक में हाईवे पर धरना दे रहें किसानों की वजह से लंबा जाम देखने को मिला लेकिन इस बीच किसानों ने जाम में फंसे लोगों के लिए खाने-पीने की सभी व्यवस्था की हुई थी. किसानों ने कहा कि हमारी लड़ाई सरकार से है आम जनता से नहीं.
18:54 March 26
सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर किसानों और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प
![bharat bandh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11164008_snp.png)
इस बीच सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर स्थित गांव प्रीतमपुरा में धरने पर बैठे हुए किसानों और ग्रामीणों के बीच रास्ते को लेकर झड़प भी देखने को मिली. इस दौरान दोनों तरफ से लाठी-डंडों के साथ-साथ पत्थर भी चले. इस मामले की जानकारी मिलते ही किसान नेता गुरनाम चढूनी और कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया. गुरनाम चढूनी ने किसानों से कहा कि वो किसी के साथ जबरदस्ती ना करें और आम जनता से भी अपील करते हए कहा कि वो भी किसानों का समर्थन करें.
18:29 March 26
प्रदेशभर में दिखा भारत बंद का असर, शाम 6 बजे तक ट्रेन और बसों के पहियों पर लगा रहा ब्रेक तो कही किसानों और ग्रामीणों में हुई झड़प
![bharat bandh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11164008_bb3.jpg)
किसानों द्वारा आज यानी 26 मार्च को भारत बंद का किए गए एलान के बाद शुक्रवार सुबह से ही असर देखने को मिला. प्रदेशभर में पूरे दिन किसानों ने हाईवे, रेलवे स्टेशन्स और बाजारों में डेरा डाले रखा, जिसकी वजह से आम जनता को भी कुछ दिक्कतों से दो-चार होना पड़ा.
सबसे पहले बात अंबाला की करते हैं जहां सुबह 6 बजे से ही नेशनल हाईवे और रेलवे ट्रैक पर नाकेबंदी शुरू कर दी गई थी. अंबाला के शंभू बॉर्डर यानी दिल्ली अमृतसर नेशनल हाईवे पर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि हम तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मान लेती और हमारे नेता जो फैसला लेंगे उसका पालन करेंगे.
14:13 March 26
- अंबाला: भारत बंद की वजह से रेल यात्री को परेशान
- अंबाला में 3 रेलगाड़ियां सुबह से रुकी हुई हैं
- पूरे अंबाला रेल मंडल में मालगाड़ियों को मिलाकर 44 ट्रेन रुकीं
14:09 March 26
- कैथल: किसानों ने बाजारों में दुकानों को करवाया बंद
- छोटी-छोटी टोलियों में बाजारों में घूम रहे हैं किसान
- लोगों से निवेदन कर बंद करवा रहे हैं बाजार
14:06 March 26
- फतेहाबाद में किसानों ने लगाए सरकार विरोधी नारे
- किसानों ने बीजेपी विधायक और मुख्यमंत्री के पोस्टर फाड़े
- विरोध में किसानों ने नेताओं के पोस्टर्स को किया आग के हवाले
14:03 March 26
- फतेहाबाद: निहंग सिखों ने फतेहाबाद-दिल्ली मार्ग को जाम
- निहंग सिंह ने सड़क पर लेट कर किया प्रदर्शन
- मुख्य बाईपास पर किसानों ने किया रोड जाम
14:01 March 26
- हिसार: गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के गेट नं. 4 को किसानों ने किया बंद
- जाम लगाने वाले किसानों से भिड़े आम आदमी
- दोनों पक्षों के बीच तनातनी का माहौल
- मौके पर पुलिस बल तैनात
12:07 March 26
- सोनीपत: नेशनल हाईवे 44 को किसानों ने किया जाम
- किसानों ने केएमपी और केजीपी को भी किया जाम
11:31 March 26
- करनाल में रुकी वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन
- भारत बंद की वजह से रोकी गई ट्रेन
- पिछले 4 घंटे से खड़ी है ट्रेन
- नई दिल्ली से कटरा जाती है ट्रेन
- ट्रेन में सवार बच्चे, महिलाएं परेशान
- लोगों को हो रही है खाने-पीने की समस्या
10:52 March 26
भारत बंद अपडेट
- प्रदेशभर में दिखा भारत बंद का असर
- दुकानदारों ने दुकाने बंद कर किसानों को दिया समर्थन
- किसानों ने केएमपी-केजेपी को किया जाम
19:07 March 26
रेलवे ट्रेक पर बैठे रहे किसान
![bharat bandh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11164008_bb2.jpeg)
भारत बंद की वजह से यात्रियों के सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा. कुरुक्षेत्र, करनाल और चंडीगढ़ में ट्रेनें रद्द होने की वजह से लोग परेशान दिखे और उन्होंने रेलवे अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी दिखाई और इस दौरान रोडवेज की बसों के पहियों पर भी ब्रेक लगा रहा.
19:06 March 26
रोहतक: जाम में फंसे लोगों के लिए किसानों ने बनाया खाना
![bharat bandh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11164008_rtk.png)
रोहतक में हाईवे पर धरना दे रहें किसानों की वजह से लंबा जाम देखने को मिला लेकिन इस बीच किसानों ने जाम में फंसे लोगों के लिए खाने-पीने की सभी व्यवस्था की हुई थी. किसानों ने कहा कि हमारी लड़ाई सरकार से है आम जनता से नहीं.
18:54 March 26
सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर किसानों और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प
![bharat bandh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11164008_snp.png)
इस बीच सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर स्थित गांव प्रीतमपुरा में धरने पर बैठे हुए किसानों और ग्रामीणों के बीच रास्ते को लेकर झड़प भी देखने को मिली. इस दौरान दोनों तरफ से लाठी-डंडों के साथ-साथ पत्थर भी चले. इस मामले की जानकारी मिलते ही किसान नेता गुरनाम चढूनी और कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया. गुरनाम चढूनी ने किसानों से कहा कि वो किसी के साथ जबरदस्ती ना करें और आम जनता से भी अपील करते हए कहा कि वो भी किसानों का समर्थन करें.
18:29 March 26
प्रदेशभर में दिखा भारत बंद का असर, शाम 6 बजे तक ट्रेन और बसों के पहियों पर लगा रहा ब्रेक तो कही किसानों और ग्रामीणों में हुई झड़प
![bharat bandh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11164008_bb3.jpg)
किसानों द्वारा आज यानी 26 मार्च को भारत बंद का किए गए एलान के बाद शुक्रवार सुबह से ही असर देखने को मिला. प्रदेशभर में पूरे दिन किसानों ने हाईवे, रेलवे स्टेशन्स और बाजारों में डेरा डाले रखा, जिसकी वजह से आम जनता को भी कुछ दिक्कतों से दो-चार होना पड़ा.
सबसे पहले बात अंबाला की करते हैं जहां सुबह 6 बजे से ही नेशनल हाईवे और रेलवे ट्रैक पर नाकेबंदी शुरू कर दी गई थी. अंबाला के शंभू बॉर्डर यानी दिल्ली अमृतसर नेशनल हाईवे पर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि हम तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मान लेती और हमारे नेता जो फैसला लेंगे उसका पालन करेंगे.
14:13 March 26
- अंबाला: भारत बंद की वजह से रेल यात्री को परेशान
- अंबाला में 3 रेलगाड़ियां सुबह से रुकी हुई हैं
- पूरे अंबाला रेल मंडल में मालगाड़ियों को मिलाकर 44 ट्रेन रुकीं
14:09 March 26
- कैथल: किसानों ने बाजारों में दुकानों को करवाया बंद
- छोटी-छोटी टोलियों में बाजारों में घूम रहे हैं किसान
- लोगों से निवेदन कर बंद करवा रहे हैं बाजार
14:06 March 26
- फतेहाबाद में किसानों ने लगाए सरकार विरोधी नारे
- किसानों ने बीजेपी विधायक और मुख्यमंत्री के पोस्टर फाड़े
- विरोध में किसानों ने नेताओं के पोस्टर्स को किया आग के हवाले
14:03 March 26
- फतेहाबाद: निहंग सिखों ने फतेहाबाद-दिल्ली मार्ग को जाम
- निहंग सिंह ने सड़क पर लेट कर किया प्रदर्शन
- मुख्य बाईपास पर किसानों ने किया रोड जाम
14:01 March 26
- हिसार: गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के गेट नं. 4 को किसानों ने किया बंद
- जाम लगाने वाले किसानों से भिड़े आम आदमी
- दोनों पक्षों के बीच तनातनी का माहौल
- मौके पर पुलिस बल तैनात
12:07 March 26
- सोनीपत: नेशनल हाईवे 44 को किसानों ने किया जाम
- किसानों ने केएमपी और केजीपी को भी किया जाम
11:31 March 26
- करनाल में रुकी वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन
- भारत बंद की वजह से रोकी गई ट्रेन
- पिछले 4 घंटे से खड़ी है ट्रेन
- नई दिल्ली से कटरा जाती है ट्रेन
- ट्रेन में सवार बच्चे, महिलाएं परेशान
- लोगों को हो रही है खाने-पीने की समस्या
10:52 March 26
भारत बंद अपडेट
- प्रदेशभर में दिखा भारत बंद का असर
- दुकानदारों ने दुकाने बंद कर किसानों को दिया समर्थन
- किसानों ने केएमपी-केजेपी को किया जाम