ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र के प्रश्नों के लिए निकाला गया ड्रा - etv bharat haryana news

हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र (haryana assembly winter session) में प्रश्नों का चयन निष्पक्ष और पारदर्शी करने के लिए ड्रा निकाला गया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, कांग्रेस विधायक वरुण चौधरी व शैली चौधरी, विधानसभा सचिव राजेंद्र नांदल और विधानसभा के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

haryana assembly winter session
haryana assembly winter session
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 9:07 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र (haryana assembly winter session) में प्रश्नकाल में प्रश्नों का चयन निष्पक्ष और पारदर्शी करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता (Gyan Chand Gupta) द्वारा शुरू की गई व्यवस्था के तहत बुधवार को शीतकालीन सत्र के पहले तीन दिनों के लिए ड्रा निकाले गए. इस दौरान तारांकित प्रश्नों के लिए 60 विधायकों के नामों की पर्चियां निकाली गई. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, कांग्रेस विधायक वरुण चौधरी व शैली चौधरी, विधानसभा सचिव राजेंद्र नांदल और विधानसभा के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को नियम कमेटी की बैठक बुलाई गई. बैठक में शून्यकाल पर गंभीर मंत्रणा हुई. बैठक में हुए निर्णयों को 17 दिसंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र के दौरान सदन पटल पर रखा जाएगा. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा, कांग्रेस विधायक रघुवीर सिंह कादियान, भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा और निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर उपस्थित रहे. नियमों में संशोधन के लिए विधायक वरुण चौधरी ने कुछ सुझाव दिए थे, इसलिए उन्हें भी बैठक में बुलाया गया.

ये भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र से एक दिन पहले बुलाई जा सकती है BAC की बैठक- ज्ञान चंद गुप्ता

शीतकालीन सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय को 51 विधायकों की ओर से 263 तारांकित और 170 अतारांकित प्रश्नों के नोटिस प्राप्त हुए हैं. वहीं एक गैर सरकारी संकल्प भी विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुआ है. विधानसभा की परंपरा के अनुसार सत्र के दौरान दिन का पहला घंटा प्रश्नकाल के लिए रहता है. इस दौरान विधायक सदन में अपने प्रश्नों को रखते हैं और सरकार की ओर से संबंधित मंत्री उसका जवाब देते हैं.

विधानसभा के वर्तमान अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता इस प्रश्नकाल की प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए प्रयासरत हैं. इसके लिए उन्होंने ड्रा से प्रश्नों का चयन करने की परंपरा शुरू की है. इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्षों पर सत्ता पक्ष के विधायकों के ज्यादा प्रश्न शामिल करने के आरोप लगते रहे हैं. नई व्यवस्था में सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों की उपस्थिति में ड्रा निकाला जाता है. बता दें कि, हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर से शुरू होगा. हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 3 दिन का होगा. सत्र 17 दिसंबर से शुरू होगा और 21 दिसम्बर तक चलेगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र (haryana assembly winter session) में प्रश्नकाल में प्रश्नों का चयन निष्पक्ष और पारदर्शी करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता (Gyan Chand Gupta) द्वारा शुरू की गई व्यवस्था के तहत बुधवार को शीतकालीन सत्र के पहले तीन दिनों के लिए ड्रा निकाले गए. इस दौरान तारांकित प्रश्नों के लिए 60 विधायकों के नामों की पर्चियां निकाली गई. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, कांग्रेस विधायक वरुण चौधरी व शैली चौधरी, विधानसभा सचिव राजेंद्र नांदल और विधानसभा के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को नियम कमेटी की बैठक बुलाई गई. बैठक में शून्यकाल पर गंभीर मंत्रणा हुई. बैठक में हुए निर्णयों को 17 दिसंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र के दौरान सदन पटल पर रखा जाएगा. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा, कांग्रेस विधायक रघुवीर सिंह कादियान, भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा और निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर उपस्थित रहे. नियमों में संशोधन के लिए विधायक वरुण चौधरी ने कुछ सुझाव दिए थे, इसलिए उन्हें भी बैठक में बुलाया गया.

ये भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र से एक दिन पहले बुलाई जा सकती है BAC की बैठक- ज्ञान चंद गुप्ता

शीतकालीन सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय को 51 विधायकों की ओर से 263 तारांकित और 170 अतारांकित प्रश्नों के नोटिस प्राप्त हुए हैं. वहीं एक गैर सरकारी संकल्प भी विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुआ है. विधानसभा की परंपरा के अनुसार सत्र के दौरान दिन का पहला घंटा प्रश्नकाल के लिए रहता है. इस दौरान विधायक सदन में अपने प्रश्नों को रखते हैं और सरकार की ओर से संबंधित मंत्री उसका जवाब देते हैं.

विधानसभा के वर्तमान अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता इस प्रश्नकाल की प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए प्रयासरत हैं. इसके लिए उन्होंने ड्रा से प्रश्नों का चयन करने की परंपरा शुरू की है. इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्षों पर सत्ता पक्ष के विधायकों के ज्यादा प्रश्न शामिल करने के आरोप लगते रहे हैं. नई व्यवस्था में सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों की उपस्थिति में ड्रा निकाला जाता है. बता दें कि, हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर से शुरू होगा. हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 3 दिन का होगा. सत्र 17 दिसंबर से शुरू होगा और 21 दिसम्बर तक चलेगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.