ETV Bharat / state

विध्वंसक शब्द पर अभय चौटाला के आपत्ति जताने का मामला, विधानसभा अध्यक्ष बोले- जांच के लिए इन्क्वायरी का गठन

author img

By

Published : Dec 29, 2022, 7:00 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 7:58 PM IST

हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र बुधवार को खत्म हो गया. वहीं, वीरवार को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि इनेलो नेता अभय चौटाला के द्वारा सदन में विध्वंसक शब्द को लेकर जो आपत्ति जताई गई थी, इस मामले में इन्क्वायरी का गठन किया गया है. इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कर्रवाई होगी. (haryana assembly winter session)

Haryana Assembly Speaker Gyan Chand Gupta
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता
शीतकालीन सत्र पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता बयान.

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र खत्म हो गया है. वहीं, वीरवार को विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र की पूरी कार्यवाही में कुल 57 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव आये थे, जिनमें से सदन में 12 पर चर्चा किया गया. एक काम रोको प्रस्ताव आया था, जिसे अस्वीकार किया गया. उन्होंने कहा कि गैर सरकारी संकल्प 2 आये थे, उन्हें स्वीकार नहीं किया गया. इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इनेलो नेता अभय चौटाला ने विध्वंसक शब्द को लेकर जो आपत्ति जताई थी. उसको लेकर इन्क्वायरी का गठन किया गया है. वह 2 दिनों के अंदर वेरीफाई करके दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा के अंदर कोई भी अधिकारी गलत आंकड़े पेश करता है तो उसके खिलाफ प्रिविलेज प्रस्ताव लाया जाएगा. (haryana assembly winter session)

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि 16 विधेयक प्रस्तुत हुए, जिसमें से 16 के 16 को शामिल किया गया. कुछ सरकार की तरफ से बिल थे कुछ निरस्त करने को लेकर बिल आये थे. उन्होंने कहा कि, पिछले सत्र में हमें विधानसभा को ई-विधानसभा करने के बारे कहा था. इस विधानसभा में 75 फीसदी काम ई-विधानसभा से हुआ है. इस दौरान 1 हजार पेज व्यूज होते थे. ई-विधानसभा से 98 फीसदी पेपर की बचत हुई. ई-विधानसभा से सलाना 8 करोड़ रुपयों की बचत होगी. (haryana assembly winter session proceedings)

उन्होंने कहा कि पहले दिन के सत्र में 4 घंटे 10 मिनट पर बैठक समाप्त की गई. 6 घंटे 25 मिनट दूसरे दिन काम चला. आखिरी दिन 5 घंटे 50 मिनट काम चला. तीन दिनों में कुल 16 घंटे 25 मिनट शीतकालीन सत्र का काम चला. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस बार स्टूडेंट्स को सत्र देखने के लिए आमंत्रित किया. 3 दिनों में 772 विजिटर्स आये. विजिटर्स की संख्या डबल हुई है. जो तारांकित सवाल थे उसमें बीजेपी 20 मेंबर के 144 आये थे जिसमें से 104 एडमिट हुए. वहीं, कांग्रेस के 24 मेंबर ने 107 तारांकित सवाल दिए थे, उनमें से 75 एडमिट हुए. जेजेपी के 5 मेंबर ने 21 सवाल दिए थे उसमें से 11 एडमिट हुए. उन्होंने कहा कि तीन दिनों के सत्र में 91.2 प्रतिश काम पूरा किया गया. (Haryana Assembly Speaker Gyan Chand Gupta)

ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि, गलत आकड़ों की जानकारी को लेकर संबंधित मंत्रियों को आदेश दिए गए हैं, जिन अधिकारियों ने गलत आंकड़े दिए हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. इसके तहत शिक्षा मंत्री द्वारा शिक्षा विभाग में 2 अधिकारियों को सस्पेंड और 2 कर्मचारियों को चार्जशीट किया गया है. इसके इलावा 2 विषय और आये थे, जिसमें गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि 15 दिनों के अंदर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ( Gyan Chand Gupta on haryana assembly winter session)

वहीं, स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने भी कहा है कि गलत आंकड़े देने पर अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. अभय चौटाला द्वारा लगाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के चलते नहीं हुई. MBBS बॉन्ड पॉलिसी को लेकर भी हमने चर्चा नहीं की, ताकि कोर्ट के मामले हस्तक्षेप न हो. उन्होंने कहा कि, मंत्री हमारे संज्ञान में यह मामला लेकर आये कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है. उसी समय हमने इस पर चर्चा रोक दी. हमने जरूरी समझकर प्रस्ताव को एडमिट किया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमारी मंशा किसी मामले को छिपाने की नहीं थी.

ये भी पढ़ें: मनोहर लाल सरकार पर नेताविपक्ष भूपेंद्र हुड्डा का गंभीर आरोप, प्रदेश के ऊपर 4 लाख करोड़ से अधिक कर्ज

ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र में अधिकारियों ने पेश किए गलत आंकड़े, अब होगी कार्रवाई

शीतकालीन सत्र पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता बयान.

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र खत्म हो गया है. वहीं, वीरवार को विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र की पूरी कार्यवाही में कुल 57 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव आये थे, जिनमें से सदन में 12 पर चर्चा किया गया. एक काम रोको प्रस्ताव आया था, जिसे अस्वीकार किया गया. उन्होंने कहा कि गैर सरकारी संकल्प 2 आये थे, उन्हें स्वीकार नहीं किया गया. इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इनेलो नेता अभय चौटाला ने विध्वंसक शब्द को लेकर जो आपत्ति जताई थी. उसको लेकर इन्क्वायरी का गठन किया गया है. वह 2 दिनों के अंदर वेरीफाई करके दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा के अंदर कोई भी अधिकारी गलत आंकड़े पेश करता है तो उसके खिलाफ प्रिविलेज प्रस्ताव लाया जाएगा. (haryana assembly winter session)

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि 16 विधेयक प्रस्तुत हुए, जिसमें से 16 के 16 को शामिल किया गया. कुछ सरकार की तरफ से बिल थे कुछ निरस्त करने को लेकर बिल आये थे. उन्होंने कहा कि, पिछले सत्र में हमें विधानसभा को ई-विधानसभा करने के बारे कहा था. इस विधानसभा में 75 फीसदी काम ई-विधानसभा से हुआ है. इस दौरान 1 हजार पेज व्यूज होते थे. ई-विधानसभा से 98 फीसदी पेपर की बचत हुई. ई-विधानसभा से सलाना 8 करोड़ रुपयों की बचत होगी. (haryana assembly winter session proceedings)

उन्होंने कहा कि पहले दिन के सत्र में 4 घंटे 10 मिनट पर बैठक समाप्त की गई. 6 घंटे 25 मिनट दूसरे दिन काम चला. आखिरी दिन 5 घंटे 50 मिनट काम चला. तीन दिनों में कुल 16 घंटे 25 मिनट शीतकालीन सत्र का काम चला. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस बार स्टूडेंट्स को सत्र देखने के लिए आमंत्रित किया. 3 दिनों में 772 विजिटर्स आये. विजिटर्स की संख्या डबल हुई है. जो तारांकित सवाल थे उसमें बीजेपी 20 मेंबर के 144 आये थे जिसमें से 104 एडमिट हुए. वहीं, कांग्रेस के 24 मेंबर ने 107 तारांकित सवाल दिए थे, उनमें से 75 एडमिट हुए. जेजेपी के 5 मेंबर ने 21 सवाल दिए थे उसमें से 11 एडमिट हुए. उन्होंने कहा कि तीन दिनों के सत्र में 91.2 प्रतिश काम पूरा किया गया. (Haryana Assembly Speaker Gyan Chand Gupta)

ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि, गलत आकड़ों की जानकारी को लेकर संबंधित मंत्रियों को आदेश दिए गए हैं, जिन अधिकारियों ने गलत आंकड़े दिए हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. इसके तहत शिक्षा मंत्री द्वारा शिक्षा विभाग में 2 अधिकारियों को सस्पेंड और 2 कर्मचारियों को चार्जशीट किया गया है. इसके इलावा 2 विषय और आये थे, जिसमें गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि 15 दिनों के अंदर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ( Gyan Chand Gupta on haryana assembly winter session)

वहीं, स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने भी कहा है कि गलत आंकड़े देने पर अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. अभय चौटाला द्वारा लगाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के चलते नहीं हुई. MBBS बॉन्ड पॉलिसी को लेकर भी हमने चर्चा नहीं की, ताकि कोर्ट के मामले हस्तक्षेप न हो. उन्होंने कहा कि, मंत्री हमारे संज्ञान में यह मामला लेकर आये कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है. उसी समय हमने इस पर चर्चा रोक दी. हमने जरूरी समझकर प्रस्ताव को एडमिट किया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमारी मंशा किसी मामले को छिपाने की नहीं थी.

ये भी पढ़ें: मनोहर लाल सरकार पर नेताविपक्ष भूपेंद्र हुड्डा का गंभीर आरोप, प्रदेश के ऊपर 4 लाख करोड़ से अधिक कर्ज

ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र में अधिकारियों ने पेश किए गलत आंकड़े, अब होगी कार्रवाई

Last Updated : Dec 29, 2022, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.