ETV Bharat / state

हरियाणा बजट सत्र 2020: यहां जानें सोमवार को विधानसभा में कौन-कौन से मुद्दे उठे - चंडीगढ़ हरियाणा विधानसभा

हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही 25 फरवरी 2020 सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई. विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के लिए 7 घंटे का समय दिया है. 26 फरवरी तक चर्चा होगी.

haryana assembly session second day
haryana assembly session second day
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 11:28 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही 25 फरवरी 2020 सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.

गोहाना विधायक जगबीर मलिक के सरकार पर आरोप

गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में हिस्सा लिया. उन्होंने सरकार पर प्रदेश को पीछे धकेलने के आरोप लगाए. कहा सरकार ने राज्यपाल के अभिभाषण में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लेकर एक शब्द भी नहीं बोला.

कैसे होगी किसानों की आय दो गुनी

जेजेपी ने अपने घोषणा पत्र में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलें खरीदने का वादा किया था, लेकिन कोई खरीद नहीं हो रही है. किसानों को फायदा कैसे होगा? उनकी आय दोगुनी कैसी होगी सरकार ये भी बताए. जेजेपी ने किसान कर्ज माफी का भी वादा किया था, लेकिन कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में इसका कोई जिक्र नहीं है.

बुढ़ापा पेंशन में बढ़े मात्र 250 रुपये

जेजेपी ने बुढ़ापा पेंशन भी बढ़ाने का वादा किया था लेकिन सरकार ने मात्र 250 रुपये की बढ़ोत्तरी की है. बीजेपी पिछले 5 साल से प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रचार कर रही है, लेकिन वर्तमान में चल रहे मेडिकल कॉलेजों के हालात भी खराब हैं.

मेडिकल कॉलेज के हातल सुधारे सरकार

खानपुर मेडिकल कॉलेज में 45 डॉक्टर इस्तीफा दे चुके हैं. वर्तमान में कार्य कर रहे डॉक्टरों को 8 साल से प्रमोशन नहीं दी जा रही. मेडिकल कॉलेज में अब लोग सिर्फ खांसी और बुखार की दवा लेने आ रहे हैं. अस्पताल में कोई न्यूरो सर्जन भी नहीं है. सरकार नए मेडिकल कॉलेज खोलने की बजाय पहले से खुले मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था सुधारे तो बेहतर होगा.

कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के वक्तव्य पर सदन में हंगामा

सदन में हंगामा

महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के वक्तव्य के दौरान सदन में हंगामा हुआ. राव दान सिंह ने कहा कि सरकार ने एक हजार रुपये फीस लेकर आम आदमी को घर में दो शराब की पेटियां और दो बीयर की की पेटियां रखने की अनुमति दी है. इस पर बीजेपी विधायक सदन मे बिफर गए और हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे में विधायक ने कहा कि कांग्रेस के समय से ये नियम हैं.

भूपेंद्र हुड्डा ने सदन में उठाई आवाज

शोर बढ़ता देख नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा मैदान में उतरे और कहा कि जब इन की बारी आएगी तो हम भी बोलने नहीं देंगे. किसी विधायक की आवाज दबाने का ये तरीका गलत है.

सदन में बोले अनिल विज

इसके बाद गृह मंत्री अनिल विज बीजेपी की तरफ से उठे. विज ने कहा कि यदि कोई विधायक किसी एमएलए का नाम अपने वक्तव्य में लेता है तो उसे बोलने का अधिकार है.

सदन में राव दान सिंह

राव दान सिंह ने सरकार के एक हरियाणा, एक हरियाणवी के नारे को गलत बताया. कहा सरकार एक भारतीय, एक भारत के नारे को अपनाएं. अपनी सोच बदले ताकि देश का विकास हो.

सदन में उठा जाट आरक्षण के दौरान दर्ज मामलों का मुद्दा

राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव

बरवाला हलके से विधायक जोगीराम सिहाग ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया. प्रदेश सरकार लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने के लिए साल 2020 को सुशासन संकल्प वर्ष के रूप में मना रही है. सरकार जनादेश के हिसाब से काम कर रही है.

पीएम मोदी ने बढ़ाया किसानों का हौसला

सरकार ने किसानों की फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद कर उनकी आय बढ़ाई है. सरकार ने पहली बार सूरजमुखी और बाजरे की खरीद की. हरियाणा को तिलहन का उत्पादन बढ़ाने के लिए इस साल 2 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मानित कर हौसला बढ़ाया.

सरकार की भावांतर भरपाई योजना

किसानों के नुकसान को कम करने के लिए सरकार की भावांतर भरपाई योजना का किसान भरपूर फायदा उठा रहे हैं. भावंतर भरपाई योजना ने किसानों के नुकसान को कम किया है. साथ ही सिहाग ने सरकार से जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान दर्ज मामलों को वापस लेने की बात कही.

राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा

आज बदलते वक्त में सरकारों को हर रोज नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. 2014 में बीजेपी को जनता ने पहली बार मैंडेट दिया था. सरकार ने लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए समान विकास करवाया. किसानों की उपज एमएसपी पर खरीदी गई जिससे उनकी आमदनी बढ़ी. सरकार ने बाजरा, सरसों और कपास के भाव बढ़ाए. जिससे किसानों के लिए खेती फायदे का सौदा बनी.

किसान आयोग बनाए सरकार

सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को प्रभावी तरीके से लागू किया. प्रदेश में वैज्ञानिक पद्धति से किसी शुरू करने के लिए मिट्टी के स्वास्थ्य की जांच योजना शुरू की. किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार को किसान आयोग में बदलाव करना चाहिए. इसमें बागवानी विज्ञानिक, कृषि वैज्ञानिक, मौसम वैज्ञानिक और मार्केटिंग से जुड़े लोगों को भी शामिल करना चाहिए.

हरियाणा में कम हो रहा वाटर लेवल

सिंचाई के पानी का समायोजित बंटवारा नहीं होने के कारण कई इलाकों में पानी भर जाता है. जबकि दक्षिण हरियाणा के इलाके की फसलें बिना पानी के सूख जाती हैं. आज दिन प्रतिदिन पानी कम होता जा रहा है. इसको लेकर सरकार को विचार करना होगा.

हरियाणा में पानी की किल्लत

नरवाना से फीडर से आज हरियाणा को 3400 क्यूसेक पानी आ रहा है, जिसमें से 500 क्यूसेक दिल्ली को चला जाता है. नरवाना ब्रांच की हाल काफी खस्ता है लेकिन यदि इस नहर को मरम्मत के लिए बंद किया जाता है तो हरियाणा के कई इलाकों में पानी की भारी किल्लत हो सकती है.

मुफ्त की मानसिकता से आएं बाहर

आज जनता को कुछ भी मुफ्त में नहीं दिया जा सकता, कई प्रदेशों में बिजली मुफ्त में दी जा रही है, लेकिन पंजाब के आर्थिक हालात देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुफत में देना कितना महंगा होता है. आज हमें जरूरत है कि हम मुफ्त में मिलने वाली चीजों की मानसिकता से बाहर आएं.

सदन में किए गए सवाल

बादली से विधायक कुलदीप वत्स ने कहा कि बादली को नगर निगम बनाने की घोषणा हुई थी, उसे क्यों निगम नहीं बनाया जा रहा है?

कांग्रेसी विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि केवल घोषणाएं करते है. पूरा नहीं किया जाता.

असंध से विधायक शमशेर सिंह गोगी ने असंध से टोल प्लाजा हटाने की मांग करते हुए कहा कि असंध को जिला बना दिया जाए.

कैथल से विधायक लीला राम गुर्जर ने कहा कि पीजीआई खुलने की बड़ी चर्चाएं थी.

गीता भुक्कल ने कहा कि सीएम घोषणाओं में देखना चाहिए. कभी कैथल में पीजीआई या मिनी पीजीआई की कभी घोषणा नहीं हुई.

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन

हरियाणा विधानसभा सत्र की कार्यवाही दूसरे दिन जारी है. सदन में सवाल जवाब का दौर जारी है. विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के लिए 7 घंटे का समय दिया गया है. जिसमें सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों के मुद्दे उठा रहे हैं.

सवाल-

सदन में विधायक बिशन लाल सैनी ने सवाल उठाया. विधायक ने कहा- क्या खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री बताएंगे कि यमुनानगर में यमुना नदी में भूमि के कुल कितने क्षेत्र में खनन किया जा रहा? गत 5 सालों के दौरान राज्य में खनन से राजकोष में जीएसटी से कुल कितनी राशि उपार्जित हुई? कच्चे बिलों से जीएसटी कैसे लिया जाता है? साथ ही अवैध खनन बढ़ने के आरोप भी लगाए.

जवाब-

मंत्री मूलचंद शर्मा ने दिया जवाब

यमुनानगर के यमुना नदी तल में 18 खानें है. जिनका कुल क्षेत्र 1259.97 हेक्टेयर है. वर्तमान में यमुनानदी में 15 खानों में खनन कार्य जारी है. जिनका कुल क्षेत्र 1133.42 हेक्टेयर है. जिला यमुनानगर सहित सारे राज्य में खनन गतिविधियां 1 मार्च 2010 से लघु खनिजों के लिए पर्यावरण संबधी मंजूरी की जरूरत बारे मुकदमे की वजह से बंद हो गई थी.

जिला यमुनानगर में अक्टूबर 2016 में फिर से खनन कार्य शुरू हुआ. जनवरी 2020 तक खान एवं भू-गर्भ विभाग ने ठेकेदारों से 246.85 करोड़ रुपये की राशि ठेके के रूप में एकत्रित की. जिले से यमुना नदी के ठेकेदारों ने 23.93 करोड़ रुपये जीएसटी के रूप में जमा करवाए हैं.

सवाल-

कांग्रेस विधायक गीता भूकल ने प्राइवेट स्कूल्ज के बच्चों के रोल नंबर रोकने का मामला उठाया. पिछले साल प्रदेश के 900 प्राइवेट स्कूल के अध्यापकों ने परीक्षा केंद्र में ड्यूटी नहीं गई थी. इस कारण इन स्कूलों के बच्चों के रोल नंबर रोक लिए गए.

जवाब-

इस पर जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि किसी बच्चे का रोल नंबर नहीं रोका गया और न ही रोका जाएगा.. स्कूलों पर दबाव बनाने के लिए 5 हजार रुपये का फाइन लगाया गया है. वहीं प्राइवेट स्कूलों के परीक्षा केंद्र दूर बनाने के सवाल पर शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि प्रदेश में 1800 प्राइवेट स्कूलों से परीक्षा सेंटर के लिए उनकी रजामंदी मांगी गई थी.

960 प्राइवेट स्कूलों को पहली प्राथमिकता के हिसाब से, 521 प्राइवेट स्कूलों को दूसरी प्राथमिकता, 189 स्कूलों को तीसरी प्राथमिकता, 74 स्कूलों को चौथी प्राथमिकता , 81 स्कूलों को पांचवी प्राथमिकता और 89 स्कूलों को बिना किसी चॉइस के सेंटर अलॉट किए गए हैं. सरकार ने किसी भी प्राइवेट स्कूल के साथ कोई भेदभाव नहीं किया है?

राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के लिए 7 घंटे का समय

इसके अलावा सत्र के दौरान विधानसभा स्पीकर ने कहा राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा के लिए 7 घंटे किए गए हैं. सभी पार्टियां लिखकर समय के बारे में जानकारी दें. कांग्रेसी विधायको ने कॉलिंग अटेंशन मोशन पर चर्चा की मांग उठाई.

भूपेंद्र हुड्डा ने उठाया धान घोटाले का मुद्दा

भपेंद्र हुड्डा ने कहा धान घोटाला का बड़ा मामला है. विधानसभा स्पीकर ने कहा राज्यपाल अभिभषण पर मुद्दे भी उठा सकते है. कांग्रेसी विधायक किरण चौधरी ने कहा काम रोको प्रस्ताव पर चर्चा करवाई जानी चाहिए. स्पीकर ने कहा जो पस्ताव आज आए हैं उन पर विचार किया जाएगा.

विधायक नीरज शर्मा ने उठाया खनन का मुद्दा

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा द्वारा अवैध खनन के मुद्दे पर फरीदाबाद और गुरुग्राम में की गई कार्रवाई के मुद्दे को कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा में उठाया.

कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि जिन ट्रकों के चालान खनन के आरोप में किया गया है. वे हरियाणा में खनन के बजाय राजस्थान से पत्थर ला रहे थे और एनजीटी के आदेश केवल हरियाणा में माइनिंग पर पाबंदी के हैं. ऐसे में ओवरलोडिंग की गलती करने वाले ट्रक चालकों के खनन के चालान ना किया जाए. ऐसे लोगों के ट्रक बाउंड कर दिए गए है. क्या राजस्थान का पत्थर निकलता है तो उनका हर्जाना दिया जाएगा. ट्रक चलाकर किसी तरह अपनी रोजी रोटी कमा रहे है.

नैना चौटाला ने बाढड़ा विधानसभा के रखे मुद्दे

नैना चौटाला ने बाढड़ा विधानसभा में टोमेटो प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की मांग की. नैना ने बाढड़ा में चंदाना गांव में लड़कियों को कबड्डी और बालीवाल लिए सुविधा उपलब्ध करवाने और क्षेत्र में 8 महीनों से धरने पर बैठे किसानों की मांग रखी.

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही 25 फरवरी 2020 सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.

गोहाना विधायक जगबीर मलिक के सरकार पर आरोप

गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में हिस्सा लिया. उन्होंने सरकार पर प्रदेश को पीछे धकेलने के आरोप लगाए. कहा सरकार ने राज्यपाल के अभिभाषण में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लेकर एक शब्द भी नहीं बोला.

कैसे होगी किसानों की आय दो गुनी

जेजेपी ने अपने घोषणा पत्र में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलें खरीदने का वादा किया था, लेकिन कोई खरीद नहीं हो रही है. किसानों को फायदा कैसे होगा? उनकी आय दोगुनी कैसी होगी सरकार ये भी बताए. जेजेपी ने किसान कर्ज माफी का भी वादा किया था, लेकिन कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में इसका कोई जिक्र नहीं है.

बुढ़ापा पेंशन में बढ़े मात्र 250 रुपये

जेजेपी ने बुढ़ापा पेंशन भी बढ़ाने का वादा किया था लेकिन सरकार ने मात्र 250 रुपये की बढ़ोत्तरी की है. बीजेपी पिछले 5 साल से प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रचार कर रही है, लेकिन वर्तमान में चल रहे मेडिकल कॉलेजों के हालात भी खराब हैं.

मेडिकल कॉलेज के हातल सुधारे सरकार

खानपुर मेडिकल कॉलेज में 45 डॉक्टर इस्तीफा दे चुके हैं. वर्तमान में कार्य कर रहे डॉक्टरों को 8 साल से प्रमोशन नहीं दी जा रही. मेडिकल कॉलेज में अब लोग सिर्फ खांसी और बुखार की दवा लेने आ रहे हैं. अस्पताल में कोई न्यूरो सर्जन भी नहीं है. सरकार नए मेडिकल कॉलेज खोलने की बजाय पहले से खुले मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था सुधारे तो बेहतर होगा.

कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के वक्तव्य पर सदन में हंगामा

सदन में हंगामा

महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के वक्तव्य के दौरान सदन में हंगामा हुआ. राव दान सिंह ने कहा कि सरकार ने एक हजार रुपये फीस लेकर आम आदमी को घर में दो शराब की पेटियां और दो बीयर की की पेटियां रखने की अनुमति दी है. इस पर बीजेपी विधायक सदन मे बिफर गए और हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे में विधायक ने कहा कि कांग्रेस के समय से ये नियम हैं.

भूपेंद्र हुड्डा ने सदन में उठाई आवाज

शोर बढ़ता देख नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा मैदान में उतरे और कहा कि जब इन की बारी आएगी तो हम भी बोलने नहीं देंगे. किसी विधायक की आवाज दबाने का ये तरीका गलत है.

सदन में बोले अनिल विज

इसके बाद गृह मंत्री अनिल विज बीजेपी की तरफ से उठे. विज ने कहा कि यदि कोई विधायक किसी एमएलए का नाम अपने वक्तव्य में लेता है तो उसे बोलने का अधिकार है.

सदन में राव दान सिंह

राव दान सिंह ने सरकार के एक हरियाणा, एक हरियाणवी के नारे को गलत बताया. कहा सरकार एक भारतीय, एक भारत के नारे को अपनाएं. अपनी सोच बदले ताकि देश का विकास हो.

सदन में उठा जाट आरक्षण के दौरान दर्ज मामलों का मुद्दा

राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव

बरवाला हलके से विधायक जोगीराम सिहाग ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया. प्रदेश सरकार लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने के लिए साल 2020 को सुशासन संकल्प वर्ष के रूप में मना रही है. सरकार जनादेश के हिसाब से काम कर रही है.

पीएम मोदी ने बढ़ाया किसानों का हौसला

सरकार ने किसानों की फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद कर उनकी आय बढ़ाई है. सरकार ने पहली बार सूरजमुखी और बाजरे की खरीद की. हरियाणा को तिलहन का उत्पादन बढ़ाने के लिए इस साल 2 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मानित कर हौसला बढ़ाया.

सरकार की भावांतर भरपाई योजना

किसानों के नुकसान को कम करने के लिए सरकार की भावांतर भरपाई योजना का किसान भरपूर फायदा उठा रहे हैं. भावंतर भरपाई योजना ने किसानों के नुकसान को कम किया है. साथ ही सिहाग ने सरकार से जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान दर्ज मामलों को वापस लेने की बात कही.

राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा

आज बदलते वक्त में सरकारों को हर रोज नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. 2014 में बीजेपी को जनता ने पहली बार मैंडेट दिया था. सरकार ने लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए समान विकास करवाया. किसानों की उपज एमएसपी पर खरीदी गई जिससे उनकी आमदनी बढ़ी. सरकार ने बाजरा, सरसों और कपास के भाव बढ़ाए. जिससे किसानों के लिए खेती फायदे का सौदा बनी.

किसान आयोग बनाए सरकार

सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को प्रभावी तरीके से लागू किया. प्रदेश में वैज्ञानिक पद्धति से किसी शुरू करने के लिए मिट्टी के स्वास्थ्य की जांच योजना शुरू की. किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार को किसान आयोग में बदलाव करना चाहिए. इसमें बागवानी विज्ञानिक, कृषि वैज्ञानिक, मौसम वैज्ञानिक और मार्केटिंग से जुड़े लोगों को भी शामिल करना चाहिए.

हरियाणा में कम हो रहा वाटर लेवल

सिंचाई के पानी का समायोजित बंटवारा नहीं होने के कारण कई इलाकों में पानी भर जाता है. जबकि दक्षिण हरियाणा के इलाके की फसलें बिना पानी के सूख जाती हैं. आज दिन प्रतिदिन पानी कम होता जा रहा है. इसको लेकर सरकार को विचार करना होगा.

हरियाणा में पानी की किल्लत

नरवाना से फीडर से आज हरियाणा को 3400 क्यूसेक पानी आ रहा है, जिसमें से 500 क्यूसेक दिल्ली को चला जाता है. नरवाना ब्रांच की हाल काफी खस्ता है लेकिन यदि इस नहर को मरम्मत के लिए बंद किया जाता है तो हरियाणा के कई इलाकों में पानी की भारी किल्लत हो सकती है.

मुफ्त की मानसिकता से आएं बाहर

आज जनता को कुछ भी मुफ्त में नहीं दिया जा सकता, कई प्रदेशों में बिजली मुफ्त में दी जा रही है, लेकिन पंजाब के आर्थिक हालात देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुफत में देना कितना महंगा होता है. आज हमें जरूरत है कि हम मुफ्त में मिलने वाली चीजों की मानसिकता से बाहर आएं.

सदन में किए गए सवाल

बादली से विधायक कुलदीप वत्स ने कहा कि बादली को नगर निगम बनाने की घोषणा हुई थी, उसे क्यों निगम नहीं बनाया जा रहा है?

कांग्रेसी विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि केवल घोषणाएं करते है. पूरा नहीं किया जाता.

असंध से विधायक शमशेर सिंह गोगी ने असंध से टोल प्लाजा हटाने की मांग करते हुए कहा कि असंध को जिला बना दिया जाए.

कैथल से विधायक लीला राम गुर्जर ने कहा कि पीजीआई खुलने की बड़ी चर्चाएं थी.

गीता भुक्कल ने कहा कि सीएम घोषणाओं में देखना चाहिए. कभी कैथल में पीजीआई या मिनी पीजीआई की कभी घोषणा नहीं हुई.

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन

हरियाणा विधानसभा सत्र की कार्यवाही दूसरे दिन जारी है. सदन में सवाल जवाब का दौर जारी है. विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के लिए 7 घंटे का समय दिया गया है. जिसमें सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों के मुद्दे उठा रहे हैं.

सवाल-

सदन में विधायक बिशन लाल सैनी ने सवाल उठाया. विधायक ने कहा- क्या खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री बताएंगे कि यमुनानगर में यमुना नदी में भूमि के कुल कितने क्षेत्र में खनन किया जा रहा? गत 5 सालों के दौरान राज्य में खनन से राजकोष में जीएसटी से कुल कितनी राशि उपार्जित हुई? कच्चे बिलों से जीएसटी कैसे लिया जाता है? साथ ही अवैध खनन बढ़ने के आरोप भी लगाए.

जवाब-

मंत्री मूलचंद शर्मा ने दिया जवाब

यमुनानगर के यमुना नदी तल में 18 खानें है. जिनका कुल क्षेत्र 1259.97 हेक्टेयर है. वर्तमान में यमुनानदी में 15 खानों में खनन कार्य जारी है. जिनका कुल क्षेत्र 1133.42 हेक्टेयर है. जिला यमुनानगर सहित सारे राज्य में खनन गतिविधियां 1 मार्च 2010 से लघु खनिजों के लिए पर्यावरण संबधी मंजूरी की जरूरत बारे मुकदमे की वजह से बंद हो गई थी.

जिला यमुनानगर में अक्टूबर 2016 में फिर से खनन कार्य शुरू हुआ. जनवरी 2020 तक खान एवं भू-गर्भ विभाग ने ठेकेदारों से 246.85 करोड़ रुपये की राशि ठेके के रूप में एकत्रित की. जिले से यमुना नदी के ठेकेदारों ने 23.93 करोड़ रुपये जीएसटी के रूप में जमा करवाए हैं.

सवाल-

कांग्रेस विधायक गीता भूकल ने प्राइवेट स्कूल्ज के बच्चों के रोल नंबर रोकने का मामला उठाया. पिछले साल प्रदेश के 900 प्राइवेट स्कूल के अध्यापकों ने परीक्षा केंद्र में ड्यूटी नहीं गई थी. इस कारण इन स्कूलों के बच्चों के रोल नंबर रोक लिए गए.

जवाब-

इस पर जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि किसी बच्चे का रोल नंबर नहीं रोका गया और न ही रोका जाएगा.. स्कूलों पर दबाव बनाने के लिए 5 हजार रुपये का फाइन लगाया गया है. वहीं प्राइवेट स्कूलों के परीक्षा केंद्र दूर बनाने के सवाल पर शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि प्रदेश में 1800 प्राइवेट स्कूलों से परीक्षा सेंटर के लिए उनकी रजामंदी मांगी गई थी.

960 प्राइवेट स्कूलों को पहली प्राथमिकता के हिसाब से, 521 प्राइवेट स्कूलों को दूसरी प्राथमिकता, 189 स्कूलों को तीसरी प्राथमिकता, 74 स्कूलों को चौथी प्राथमिकता , 81 स्कूलों को पांचवी प्राथमिकता और 89 स्कूलों को बिना किसी चॉइस के सेंटर अलॉट किए गए हैं. सरकार ने किसी भी प्राइवेट स्कूल के साथ कोई भेदभाव नहीं किया है?

राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के लिए 7 घंटे का समय

इसके अलावा सत्र के दौरान विधानसभा स्पीकर ने कहा राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा के लिए 7 घंटे किए गए हैं. सभी पार्टियां लिखकर समय के बारे में जानकारी दें. कांग्रेसी विधायको ने कॉलिंग अटेंशन मोशन पर चर्चा की मांग उठाई.

भूपेंद्र हुड्डा ने उठाया धान घोटाले का मुद्दा

भपेंद्र हुड्डा ने कहा धान घोटाला का बड़ा मामला है. विधानसभा स्पीकर ने कहा राज्यपाल अभिभषण पर मुद्दे भी उठा सकते है. कांग्रेसी विधायक किरण चौधरी ने कहा काम रोको प्रस्ताव पर चर्चा करवाई जानी चाहिए. स्पीकर ने कहा जो पस्ताव आज आए हैं उन पर विचार किया जाएगा.

विधायक नीरज शर्मा ने उठाया खनन का मुद्दा

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा द्वारा अवैध खनन के मुद्दे पर फरीदाबाद और गुरुग्राम में की गई कार्रवाई के मुद्दे को कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा में उठाया.

कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि जिन ट्रकों के चालान खनन के आरोप में किया गया है. वे हरियाणा में खनन के बजाय राजस्थान से पत्थर ला रहे थे और एनजीटी के आदेश केवल हरियाणा में माइनिंग पर पाबंदी के हैं. ऐसे में ओवरलोडिंग की गलती करने वाले ट्रक चालकों के खनन के चालान ना किया जाए. ऐसे लोगों के ट्रक बाउंड कर दिए गए है. क्या राजस्थान का पत्थर निकलता है तो उनका हर्जाना दिया जाएगा. ट्रक चलाकर किसी तरह अपनी रोजी रोटी कमा रहे है.

नैना चौटाला ने बाढड़ा विधानसभा के रखे मुद्दे

नैना चौटाला ने बाढड़ा विधानसभा में टोमेटो प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की मांग की. नैना ने बाढड़ा में चंदाना गांव में लड़कियों को कबड्डी और बालीवाल लिए सुविधा उपलब्ध करवाने और क्षेत्र में 8 महीनों से धरने पर बैठे किसानों की मांग रखी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.