ETV Bharat / state

आज से हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का आगाज, 23 फरवरी को वित्त मंत्री बजट करेंगे पेश - हरियाणा विधानसभा सत्र

हरियाणा बजट सत्र 2023-24 की शुरुआत आज से हो रही है. बजट को लेकर हरियाणा सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. बजट सत्र से पहले बीजेपी-जेजेपी ने चर्चा की. वहीं विधानसभा में हंगामे के आसार भी जताए जा रहे हैं.

budget session 2023
budget session 2023
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 10:44 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र 2023 का आगाज आज से होगा. सुबह 11 बजे से बजट सत्र की शुरुआत होगी. राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू किया जाएगा. 21 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी. 23 फरवरी बतौर वित्त मंत्री मुख्यमंत्री मनोहर लाल बजट पेश करेंगे. बता दें कि दो चरणों में विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही चलेगी. दूसरे चरण में 17 मार्च से 22 मार्च तक कार्यवाही चलेगी.

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने के लिए विधानसभा तक पैदल चलकर महम विधायक बलराज कुंडू जाएंगे. खबर सामने आ रही है कि बजट सत्र के पहले दिन फ्लैट नंबर-66 यानि सेक्टर-3 से हरियाणा विधानसभा तक बलराज कुंडू पैदल जाएंगे. हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को बलराज कुंडू ज्ञापन सोपेंगे.

बताया जा रहा है कि बलराज कुंडू नांगल चौधरी से लेकर चंडीगढ़ तक करीब 680 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके आए हैं. 680 किलोमीटर की पैदल यात्रा करने के बाद जनजागृति यात्रा के 24वें दिन 18 फरवरी को राज्यपाल के नाम उन्होंने ज्ञापन सौंपा था. सड़क से सदन तक की यात्रा को बरकरार रखते हुए आज हरियाणा विधानसभा में पैदल जाकर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को भी वह ज्ञापन सौंपेंगे.

वहीं हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र-2023-24 गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय के भाषण से शुरू होगा. जानकारी के मुताबिक इस बार बजट सत्र के दौरान राज्य के गृह मंत्री अनिल विज अस्वस्थ्य होने के कारण उपस्थित नहीं हो सकेंगे. बजट सत्र के हंगामेदार होने के आसार जताए जा रहे हैं. कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने सत्र के दौरान OPS और पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है.

यह भी पढ़ें-सोमवार से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र, इन मुद्दों पर सदन में हंगामे के आसार

बजट सत्र से पहले सत्तासीन BJP-JJP विधायकों की संयुक्त बैठक बुलाई गई. इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी उपस्थित रहे.बैठक में कुछ निर्दलीय विधायकों के शामिल होने की चर्चा है. इसमें सत्र के दौरान विपक्ष के हमलों से बचने की रणनीति पर चर्चा किए जाने का अनुमान है. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत होगी. इसके बाद शोक प्रस्ताव रखे जाएंगे.बजट सत्र में सिर्फ आठ दिन सदन की कार्यवाही चलेगी. दूसरे चरण 17 मार्च से शुरू होगा और 22 मार्च तक चलेगा.

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र 2023 का आगाज आज से होगा. सुबह 11 बजे से बजट सत्र की शुरुआत होगी. राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू किया जाएगा. 21 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी. 23 फरवरी बतौर वित्त मंत्री मुख्यमंत्री मनोहर लाल बजट पेश करेंगे. बता दें कि दो चरणों में विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही चलेगी. दूसरे चरण में 17 मार्च से 22 मार्च तक कार्यवाही चलेगी.

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने के लिए विधानसभा तक पैदल चलकर महम विधायक बलराज कुंडू जाएंगे. खबर सामने आ रही है कि बजट सत्र के पहले दिन फ्लैट नंबर-66 यानि सेक्टर-3 से हरियाणा विधानसभा तक बलराज कुंडू पैदल जाएंगे. हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को बलराज कुंडू ज्ञापन सोपेंगे.

बताया जा रहा है कि बलराज कुंडू नांगल चौधरी से लेकर चंडीगढ़ तक करीब 680 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके आए हैं. 680 किलोमीटर की पैदल यात्रा करने के बाद जनजागृति यात्रा के 24वें दिन 18 फरवरी को राज्यपाल के नाम उन्होंने ज्ञापन सौंपा था. सड़क से सदन तक की यात्रा को बरकरार रखते हुए आज हरियाणा विधानसभा में पैदल जाकर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को भी वह ज्ञापन सौंपेंगे.

वहीं हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र-2023-24 गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय के भाषण से शुरू होगा. जानकारी के मुताबिक इस बार बजट सत्र के दौरान राज्य के गृह मंत्री अनिल विज अस्वस्थ्य होने के कारण उपस्थित नहीं हो सकेंगे. बजट सत्र के हंगामेदार होने के आसार जताए जा रहे हैं. कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने सत्र के दौरान OPS और पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है.

यह भी पढ़ें-सोमवार से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र, इन मुद्दों पर सदन में हंगामे के आसार

बजट सत्र से पहले सत्तासीन BJP-JJP विधायकों की संयुक्त बैठक बुलाई गई. इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी उपस्थित रहे.बैठक में कुछ निर्दलीय विधायकों के शामिल होने की चर्चा है. इसमें सत्र के दौरान विपक्ष के हमलों से बचने की रणनीति पर चर्चा किए जाने का अनुमान है. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत होगी. इसके बाद शोक प्रस्ताव रखे जाएंगे.बजट सत्र में सिर्फ आठ दिन सदन की कार्यवाही चलेगी. दूसरे चरण 17 मार्च से शुरू होगा और 22 मार्च तक चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.