ETV Bharat / state

बागी विधायकों की सदस्यता रद्द कराने लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे अभय चौटाला - हिंदी समाचार

हरियाणा विधानसभा
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 3:26 PM IST

Updated : Mar 27, 2019, 10:58 PM IST

2019-03-27 15:22:51

विधायक 7 दिन में दे अपनी सदस्यता के मामले में जवाब.

चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल के बागी विधायकों की सदस्यता को खारिज करने के लिए पार्टी हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता अभय चौटाला ने कहा है कि सदस्यता रद्द करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.

बता दें कि विधानसभा स्पीकर ने इनेलो के चार बागी विधायकों नैना चौटाला, राजदीप फौगाट, अनुप धानक और पिरथी नंबरदारने खिलाफ नोटिस जारी किया है. जिसपर अभय चौटाला ने कहा कि स्पीकर ने कानून के तहत कार्रवाई नहीं की. उन्होंने स्पीकर की कार्रवाई पर असंतोष दिखाया.

याद रहे कि अभय चौटाला ने विधानसभा स्पीकर को पत्र लिख कर चारों विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की थी. वहीं विधानसभा ने चारों विधायकों को नोटिस के जवाब के लिए 7 दिन का समय दिया है. विधानसभा ने चारों विधायकों को व्यक्तिगत तौर नोटिस पर भेजा है.

2019-03-27 15:22:51

विधायक 7 दिन में दे अपनी सदस्यता के मामले में जवाब.

चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल के बागी विधायकों की सदस्यता को खारिज करने के लिए पार्टी हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता अभय चौटाला ने कहा है कि सदस्यता रद्द करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.

बता दें कि विधानसभा स्पीकर ने इनेलो के चार बागी विधायकों नैना चौटाला, राजदीप फौगाट, अनुप धानक और पिरथी नंबरदारने खिलाफ नोटिस जारी किया है. जिसपर अभय चौटाला ने कहा कि स्पीकर ने कानून के तहत कार्रवाई नहीं की. उन्होंने स्पीकर की कार्रवाई पर असंतोष दिखाया.

याद रहे कि अभय चौटाला ने विधानसभा स्पीकर को पत्र लिख कर चारों विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की थी. वहीं विधानसभा ने चारों विधायकों को नोटिस के जवाब के लिए 7 दिन का समय दिया है. विधानसभा ने चारों विधायकों को व्यक्तिगत तौर नोटिस पर भेजा है.


न्यूज स्टोरी          दिनांक 24.03.2019

जीन्द के सामान्य अस्पताल में डेड बॉडिया बिना डी-फ्रिजर के पड़ी रहने पर मजबूर
जीन्द की मोर्चरी के लिए डी-फ्रिजर आए हो गया है एक साल
लेकिन अभी तक नहीं हो रहे है इस्तेमाल
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने अनिल विज को किया टवीट
की मांग डी-फ्रिजरों का जल्द हो इस्तेमाल
बिना डी-फ्रिजरों के शवों को कुत्तों द्वारा नोचनें की घटना घट चुकी है

एंकर .......... 
 जीन्द के नागरिक अस्पताल में डी-फ्रिजरों को आए करीबन 1 साल हो गया है लेकिन अभी तक इन डी-फ्रिजरों का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा जिसके चलते अस्पताल की मोर्चरी में अभी भी डेड बॉडियां बिना डी-फ्रिजर के पड़ी रहने पर मजबूर है। 

अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री व देश के प्रधानमंत्री को टवीट कर  भी मांग है कि लाखों रूपये के जो डी-फ्रिजर अस्पताल के परिसर में पड़े पड़े धूल फांक रहे है उनका जल्द से जल्द इस्तेमाल शुरू करवाया जाए। 

वी.ओ. 1. .......... 
गोयल का कहना है कि उनके द्वारा 2015 में आरटीआई के तहत यह जानकारी मांगी थी कि जीन्द जिले के अलग अलग सरकारी अस्पतालों में शवों को रखने के लिए कितने डी-फ्रिजर हैं। आरटीआई से मिली जानकारी से खुलासा हुआ था कि जीन्द मुख्यालय पर शवों को रखने के लिए एक भी डी-फ्रिजर की व्यवस्था नहीं है। जानकारी में ये भी सामने आया था कि नरवाना सब स्टेशन पर तो डी-फ्रिजर की व्यवस्था है लेकिन जीन्द मुख्यालय पर नहीं। यह जानकारी मिलने के बाद अग्रवाल समाज का शिष्टमंडल जिला प्रशासन से मिलकर डी-फ्रिजर की मांग करता रहा था। अनेकों बार जीन्द प्रशासन ने अग्रवाल समाज को पत्र का जवाब देते हुए यह सूचित भी किया था कि डी-फ्रिजर मंगवाने के लिए उचित कार्रवाई की जा रही है। अनकों बार अग्रवाल समाज द्वारा प्रदेश सरकार को भी पत्र लिखे गए थे। 
बाईट .......... राजकुमार गोयल, प्रधान, अखिल भारतीय अग्रवाल समाज, हरियाणा। 

वी.ओ. 2. .......... 
गत वर्ष मई माह में सरकार द्वारा जीन्द के नागरिक अस्पताल को 3 बड़े डी-फ्रिजर उपलब्ध करवाए गए। उस समय अग्रवाल समाज ने इन डी-फ्रिजरों के लिए प्रशासन व सरकार का आभार भी जताया। गोयल का कहना है कि अब इन डी-फ्रिजरों को आए करीबन 1 साल हो गया है लेकिन अभी तक इनको नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में नहीं रखा गया है। अस्पताल की दूसरी बिल्ंिडग में ये डी-फ्रिजर रखे हैं जोकि एक साल से धूल फांक रहे है। डेड बॉडियां बिना डी-फ्रिजरों के पड़ी रहने पर मजूबर हैं। बिना डी-फ्रिजरों के लावारिश या ज्यादा चोटिल डेड बोडिया बदबू मारने लगती है जबकि डी-फ्रिजरों में डेड बॉडियों को कईं दिनों तक सुरक्षित रखा जा सकता है। गोयल की मांग है कि इन डी-फ्रिजरों को जल्द से जल्द इस्तेमाल में लाए जाने के लिए कार्रवाई की जाए। 
बाईट .......... राजकुमार गोयल, प्रधान, अखिल भारतीय अग्रवाल समाज, हरियाणा। 

वी.ओ. 3. .......... 
उधर नागरिक अस्पताल प्रशासन का कहना है कि डी-फ्रिजर लगाए जाने के लिए व्यवस्था की जा रही है। यहां सिर्फ एक डी-फ्रिजर लगाया जा सकेगा। बाकी दो डी-फ्रिजर कहीं ओर भेजने की व्यवस्था की जाएगी।  
बाईट .......... डा. गोपाल, मेडिकल सुपरिडेंट, जीन्द। 

देखिए एक तरफ तो सरकार लाखों रूपये डी-फ्रिजरों पर खर्च कर रही है वहीं दूसरी ओर जीन्द का नागरिक अस्पताल कह रहा है कि उनके पास डी-फ्रिजर लगाने की ही व्यवस्था नहीं है। 

फाइल नाम: जीन्द डी-फ्रिजर। 




Last Updated : Mar 27, 2019, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.