चंडीगढ़: आज से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र का आगाज़ हो रहा है. विधानसभा का बजट सत्र 2 से 22 मार्च तक चलेगा. 8 मार्च को मुख्यमंत्री बतौर वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे. प्रदेश की गठबंधन सरकार का अपना तीसरा बजट पेश करेगी. राज्यपाल के अभिभाषण से बजट सत्र शुरूआत होगी. विधानसभा के इस बजट सत्र में कुल 10 बैठक होंगी.
बताया जा रहा है कि तीन, चार और सात मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. जबकि 7 मार्च को मुख्यमंत्री अभिभाषण पर अपना जवाब देंगे. इसके अलावा इस बात की भी जानकारी दी गई है कि लोकसभा की तर्ज पर विधानसभा में 17 छुट्टियां रहेंगी. नौ मार्च से 11 मार्च तक बजट सत्र में अवकाश रहेगा. 12 मार्च और 13 मार्च शनिवार रविवार की छुट्टी होगी. बजट पर अध्यन के लिए विधायकों की कमेटियां बनेगी. कमेटियां बजट पर अध्ययन कर अपने सुझाव देंगी.
ये भी पढ़ें-हरियाणा बजट सत्र की तारीखों में हुआ बदलाव, अब इस दिन पेश होगा बजट
14 से 16 मार्च तक बजट 2022-23 पर चर्चा होगी.17 मार्च को बजट सत्र में फिर अवकाश रहेगा.18 से 20 मार्च तक राजकीय अवकाश रहेगा. 21 से 22 मार्च को विधायी कामकाज निर्धारित किए गए हैं. 22 मार्च को विधानसभा के बजट सत्र का समापन होगा. बता दें कि विधानसभा का यह सत्र करीब 2 साल बाद सामान्य तौर पर चलेगा कोरोना के चलते पिछले 2 सालों से व्यवधान हो रहा था. बजट सेशन के दौरान इस बार विजिटर गैलरी, मीडिया गैलरी को पहले की तरह अनुमति रहेगी. इसके अलावा विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP