उत्तर प्रदेश/चंडीगढ़ः उत्तर प्रदेश के कानपुर में काउंसिल फॉर गंगा की बैठक से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी भरे मैसेज आने से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे दो छात्रों के मोबाइल पर ये एसएमएस आए हैं. जिसके बाद से छात्र भी डरे हुए हैं.
शनिवार को यूपी में रहेंगे सीएम खट्टर
शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर काउंसिल फॉर गंगा की बैठक में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश जाने वाले हैं. इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे. बैठक से पहले धमकी भरे मैसेज मिलने के बाद से सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए जा रहे हैं. मामला गंभीर होने के चलते कानपुर के एसएसपी ने जांच साइबर सेल को सौंपी है. फिलहाल मोबाइल नंबर की जानकारी ली जा रही है.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा और यूपी के मुख्यमंत्री करेंगे मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
कौन है वो दो छात्र जिन्हें आए थे मैसेज
बता दें कि दोनों छात्र अमरीश शुक्ला और अर्पित त्रिपाठी दोस्त हैं और प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे हैं. उनके मोबाइल पर मैसेज के द्वारा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को जान से मारने की धमकी भरा मैसेज आया. इसके तुरंत बाद जब उन्होंने संबंधित नंबर पर कॉल की तो फोन स्विच ऑफ बताने लगा. परेशान छात्रों ने एसएसपी से मामले की शिकायत की है, एसएसपी ने इस पूरे मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी है.