ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायकों ने हरियाणा सरकार की अमृत योजना में लगाये घोटाले के आरोप, सीबीआई जांच की मांग - Chandigarh hindi news

हरियाणा कांग्रेस ने हरियाणा में अमृत सरोवर योजना में घोटाले (Scam in Amrit Sarovar Scheme) का आरोप लगाया है. कांग्रेस विधायकों ने बुधवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाये. सभी नेताओं ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की.

Haryana Amrit Sarovar Scheme
Scam in Amrit Sarovar Scheme
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 8:28 PM IST

Updated : Jul 5, 2023, 8:47 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस के विधायकों ने अमृत योजना के तहत होने वाले कामों में घोटाले का आरोप लगाया है. घोटाले को लेकर चंडीगढ़ कार्यालय में कांग्रेस विधायकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि साल 2017-18 में प्रदेश में अमृत-1 योजना के तहत 2700 करोड़ रुपए आए. जिनके कॉन्ट्रेक्ट भी 2017-18 में अलॉट कर दिए गए.

ये भी पढ़ें- BJP-JJP और मोदी सरकार ने देश के भविष्य को लूट लिया है, जनता भ्रष्टाचार के खिलाफ: रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस विधायक ने कहा कि DNIT (Detail Notice Inviting Tenders) के मुताबिक प्रोजेक्टों पर लागत 2286 करोड़ की आनी थी जबकि 2714 करोड़ रुपए के टेंडर अलॉट कर दिए गए. ये राशि सीवरेज सिस्टम, पेयजल आपूर्ति, ड्रेनेज ओर पार्कों के रख रखाव पर खर्च होनी थी. उन्होंने कहा कि यह काम जन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किए जाने चाहिए थे, ताकि सही तरीके से काम हो सके. लेकिन इस पैसे में भ्रष्टाचार करने के लिए इस काम को शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा करवाया गया, जिसमें 428 करोड़ का घोटाला हुआ है.

विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि 6 साल में 51 प्रोजक्टों में से 18 प्रोजेक्ट ही पूरे हो पाए जबकि 33 प्रोजेक्ट अभी भी पेंडिंग पड़े हुए हैं. सरकार पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि ये प्रोजक्ट राज्य की कपंनियों को ना देकर दूसरे राज्यों की कंपनियों को दिए गए और अमृत योजना-1 अभी पूरी भी नहीं हुई कि अमृत-2 आ गई. यहां तक की सीवरेज प्लांट बना भी नहीं और पाइप लाइनें पहले ही बीछा दी गईं.

ये भी पढ़ें- जनस्वास्थ्य विभाग के क्लर्क पर ढाई करोड़ के घोटाला का आरोप, कर्मचारियों ने जताया रोष

पाइपों के रेट हाई पावर परचेज कमेटी के रेट नंबर से 20 से 25 प्रतिशत ज्यादा दिखाए गए जो कि सरेआम घोटले को दर्शा रहा है. घोटाले का यह मुद्दा विधानसभा में भी उठाया था. रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा ने भी सीएम के सामने अमृत योजना के तहत हुए कार्यों में घोटाले के आरोप लगाए थे. बत्रा ने कहा सीबीआई से इस घोटाले की जांच होने से ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. बीबी बत्रा, कांग्रेस विधायक


जींद व अन्य जिलों का जिक्र करते हुए विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि कई जगह तो ऐसा भी मिला है कि जहां पर पाइप लाइनें बिछाई गई थी खोदने पर वहां पाइन ही नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि इस सारे घोटाले की जांच ईमानदारी के साथ होनी चाहिए और उस समय के ULB के मंत्री व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. बुधवार को हुई कांग्रेस की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक बीबी बत्रा, जगबीर मलिक, जयबीर बाल्मिकी, सुभाष गांगोली, बलबीर बाल्मिकी, इंदूराज नरवाल मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- 26 करोड़ का पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाला आया सामने, दर्ज हुई FIR

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस के विधायकों ने अमृत योजना के तहत होने वाले कामों में घोटाले का आरोप लगाया है. घोटाले को लेकर चंडीगढ़ कार्यालय में कांग्रेस विधायकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि साल 2017-18 में प्रदेश में अमृत-1 योजना के तहत 2700 करोड़ रुपए आए. जिनके कॉन्ट्रेक्ट भी 2017-18 में अलॉट कर दिए गए.

ये भी पढ़ें- BJP-JJP और मोदी सरकार ने देश के भविष्य को लूट लिया है, जनता भ्रष्टाचार के खिलाफ: रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस विधायक ने कहा कि DNIT (Detail Notice Inviting Tenders) के मुताबिक प्रोजेक्टों पर लागत 2286 करोड़ की आनी थी जबकि 2714 करोड़ रुपए के टेंडर अलॉट कर दिए गए. ये राशि सीवरेज सिस्टम, पेयजल आपूर्ति, ड्रेनेज ओर पार्कों के रख रखाव पर खर्च होनी थी. उन्होंने कहा कि यह काम जन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किए जाने चाहिए थे, ताकि सही तरीके से काम हो सके. लेकिन इस पैसे में भ्रष्टाचार करने के लिए इस काम को शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा करवाया गया, जिसमें 428 करोड़ का घोटाला हुआ है.

विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि 6 साल में 51 प्रोजक्टों में से 18 प्रोजेक्ट ही पूरे हो पाए जबकि 33 प्रोजेक्ट अभी भी पेंडिंग पड़े हुए हैं. सरकार पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि ये प्रोजक्ट राज्य की कपंनियों को ना देकर दूसरे राज्यों की कंपनियों को दिए गए और अमृत योजना-1 अभी पूरी भी नहीं हुई कि अमृत-2 आ गई. यहां तक की सीवरेज प्लांट बना भी नहीं और पाइप लाइनें पहले ही बीछा दी गईं.

ये भी पढ़ें- जनस्वास्थ्य विभाग के क्लर्क पर ढाई करोड़ के घोटाला का आरोप, कर्मचारियों ने जताया रोष

पाइपों के रेट हाई पावर परचेज कमेटी के रेट नंबर से 20 से 25 प्रतिशत ज्यादा दिखाए गए जो कि सरेआम घोटले को दर्शा रहा है. घोटाले का यह मुद्दा विधानसभा में भी उठाया था. रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा ने भी सीएम के सामने अमृत योजना के तहत हुए कार्यों में घोटाले के आरोप लगाए थे. बत्रा ने कहा सीबीआई से इस घोटाले की जांच होने से ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. बीबी बत्रा, कांग्रेस विधायक


जींद व अन्य जिलों का जिक्र करते हुए विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि कई जगह तो ऐसा भी मिला है कि जहां पर पाइप लाइनें बिछाई गई थी खोदने पर वहां पाइन ही नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि इस सारे घोटाले की जांच ईमानदारी के साथ होनी चाहिए और उस समय के ULB के मंत्री व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. बुधवार को हुई कांग्रेस की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक बीबी बत्रा, जगबीर मलिक, जयबीर बाल्मिकी, सुभाष गांगोली, बलबीर बाल्मिकी, इंदूराज नरवाल मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- 26 करोड़ का पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाला आया सामने, दर्ज हुई FIR

Last Updated : Jul 5, 2023, 8:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.