ETV Bharat / state

Wrestlers Protest: हरियाणा एमेच्योर कुश्ती संघ ने तीन अधिकारियों को किया निलंबित, जानें पूरा मामला - खेल संघ के तीन सचिव निलंबित

पहलवानों के प्रदर्शन का मामला तूल पकड़ चुका है. एक तरफ किसानों समेत तमाम संगठन पहलवानों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ हरियाणा एमेच्योर कुश्ती संघ ने तीन मान्यता प्राप्त जिला इकाइयों के तीन सचिव को कथित तौर पर निलंबित कर दिया है.

haryana amateur wrestling association
haryana amateur wrestling association
author img

By

Published : May 9, 2023, 2:02 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा एमेच्योर कुश्ती संघ यानी HAWA ने तीन मान्यता प्राप्त जिला इकाइयों के तीन सचिव को कथित तौर पर निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि तीनों जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने में शामिल थे. तीनों पर लोगों को गुमहार करने और अफवाह फैलाने का आरोप है. हरियाणा एमेच्योर कुश्ती संघ के अध्यक्ष रोहताश सिंह 5 मई को पत्र जारी किया. जिसमें झज्जर के वीरेंद्र दलाल, हिसार के संजय मलिक और मेवात के जयभगवान को निलंबित करने का आदेश दिया गया है. पत्र में कहा गया है कि पहलवानों के धरने में तीनों की कथित संलिप्तता थी.

वहीं HAWA के महासचिव राकेश सिंह ने अध्यक्ष के पत्र को अनाधिकृत करार दिया. उन्होंने हिसार के सचिव संजय मलिक को पत्र जारी होने के बावजूद अपने काम को जारी रखने को कहा. HAWA के महासचिव राकेश सिंह ने अध्यक्ष रोहताश सिंह के पत्र के बाद हिसार के सचिव को पत्र लिखकर कहा कि हमेशा की तरह रोहताश को अकेले इस तरह के फैसले लेने का कोई अधिकार नहीं है. अध्यक्ष और महासचिव दोनों की मंजूरी मिलने के बाद ही इस तरह का कोई आदेश पारित होता है. इसलिए, आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. अगर कुछ संदेह या समस्या है, तो मुझसे संपर्क कर सकते हैं.

HAWA के महासचिव राकेश सिंह ने 6 मई को डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को एक पत्र लिखा था और कहा था कि रोहताश सिंह अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं. ये सब आपकी गंदी राजनीति के कारण है. मैं इस तरह के काम नहीं कर सकता. मैं सच बोलने से नहीं डरता. अगर अध्यक्ष, WFI कह दें तो मैं इस्तीफा देने के लिए भी तैयार हूं. मुझे पद की भूख नहीं है, लेकिन ऐसे माहौल में काम करना मुश्किल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Wrestler Protest: जंतर मंतर पर 17वें दिन बदली तस्वीर, छावनी में तब्दील पूरा इलाका

बता दें कि दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन जारी है. बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने दावा किया है कि 6 महिला पहलवानों और एक नाबालिग ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में दी है, लेकिन दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की. पहलवानों ने ये भी मांग की कि खेल मंत्रालय एक निरीक्षण समिति के निष्कर्षों को सार्वजनिक करें. दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को बृजभूषण के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की थी. (भाषा एएनआई)

चंडीगढ़: हरियाणा एमेच्योर कुश्ती संघ यानी HAWA ने तीन मान्यता प्राप्त जिला इकाइयों के तीन सचिव को कथित तौर पर निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि तीनों जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने में शामिल थे. तीनों पर लोगों को गुमहार करने और अफवाह फैलाने का आरोप है. हरियाणा एमेच्योर कुश्ती संघ के अध्यक्ष रोहताश सिंह 5 मई को पत्र जारी किया. जिसमें झज्जर के वीरेंद्र दलाल, हिसार के संजय मलिक और मेवात के जयभगवान को निलंबित करने का आदेश दिया गया है. पत्र में कहा गया है कि पहलवानों के धरने में तीनों की कथित संलिप्तता थी.

वहीं HAWA के महासचिव राकेश सिंह ने अध्यक्ष के पत्र को अनाधिकृत करार दिया. उन्होंने हिसार के सचिव संजय मलिक को पत्र जारी होने के बावजूद अपने काम को जारी रखने को कहा. HAWA के महासचिव राकेश सिंह ने अध्यक्ष रोहताश सिंह के पत्र के बाद हिसार के सचिव को पत्र लिखकर कहा कि हमेशा की तरह रोहताश को अकेले इस तरह के फैसले लेने का कोई अधिकार नहीं है. अध्यक्ष और महासचिव दोनों की मंजूरी मिलने के बाद ही इस तरह का कोई आदेश पारित होता है. इसलिए, आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. अगर कुछ संदेह या समस्या है, तो मुझसे संपर्क कर सकते हैं.

HAWA के महासचिव राकेश सिंह ने 6 मई को डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को एक पत्र लिखा था और कहा था कि रोहताश सिंह अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं. ये सब आपकी गंदी राजनीति के कारण है. मैं इस तरह के काम नहीं कर सकता. मैं सच बोलने से नहीं डरता. अगर अध्यक्ष, WFI कह दें तो मैं इस्तीफा देने के लिए भी तैयार हूं. मुझे पद की भूख नहीं है, लेकिन ऐसे माहौल में काम करना मुश्किल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Wrestler Protest: जंतर मंतर पर 17वें दिन बदली तस्वीर, छावनी में तब्दील पूरा इलाका

बता दें कि दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन जारी है. बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने दावा किया है कि 6 महिला पहलवानों और एक नाबालिग ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में दी है, लेकिन दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की. पहलवानों ने ये भी मांग की कि खेल मंत्रालय एक निरीक्षण समिति के निष्कर्षों को सार्वजनिक करें. दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को बृजभूषण के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की थी. (भाषा एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.