ETV Bharat / state

युवाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए मछली पालन के गुर सिखाएगा हरियाणा कृषि विभाग - गुरुग्राम एक्वेरियम प्रोजेक्ट

कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक युवाओं को मत्स्य पालन के लिए जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाए. वहीं उन्होंने गुरुग्राम में एक्वेरियम का प्रोजेक्ट लगाने की संभावनाओं को तलाशने के निर्देश दिए.

Haryana Agriculture Department to teach young men the skills of fisheries to make them atam nirbhar
कृषि एवं मत्स्य विभाग के मंत्री की मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 10:03 PM IST

चंडीगढ़: कृषि एवं मत्स्य विभाग के मंत्री ने सोमवार को मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान मंत्री जयप्रकाश दलाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे चालू वित्त वर्ष में मत्स्य पालन के 2,000 प्रोजेक्ट लगाएं. उन्होंने कम से कम 5,000 युवाओं को जिला स्तर पर ट्रेनिंग देंने के भी निर्देश दिए, जिससे राज्य के युवा आत्मनिर्भर बन सकें.

झींगा पालन प्रोत्साहन पर कृषि मंत्री ने दिया जोर

कृषि मंत्री ने प्रदेश में मत्स्य के क्षेत्र में प्रोसेसिंग यूनिट लगाने और गुरूग्राम में एक्वेरियम का प्रोजेक्ट लगाने की संभावनाओं को तलाशने के निर्देश दिए. मंत्री जयप्रकाश दलाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जलभराव वाले क्षेत्रों में मत्स्य पालन के अधिक से अधिक प्रोजेक्ट लगाने तथा खारा पानी में झींगा पालन के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया जाए. उन्होंने कहा कि अधिकारी परंपरागत प्रोजेक्ट पर तो कार्य करते रहें, साथ ही नए आइडिया लाकर प्रोजेक्ट की रूपरेखा बनाएं और जरूरत पड़ी तो केंद्र सरकार से उनको स्वीकृत करवाने के लिए अनुरोध किया जाएगा.

2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी है लक्ष्य

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लक्ष्य का निर्धारित अवधि से पहले ही पूरा करना है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को विभाग की वैबसाइट अपडेट करने के निर्देश दिए ताकि मत्स्य पालन में रूचि रखने वाले युवाओं को विस्तृत जानकारी मिल सके. उन्होंने पंपलेट व ब्रोसर प्रकाशित करने के निर्देश दिए जिसमें विभाग की ताजा प्रोजेक्ट के मापदंड व नीतियों का विवरण दिया गया हो.

एक महीने बाद फिर होगी समीक्षा बैठक

मंत्री जेपी दलाल ने सुझाव दिया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विषय-विशेषज्ञों के अलावा मत्स्य पालन के क्षेत्र में सफल-किसान से रूबरू करवाना चाहिए ताकि प्रशिक्षणकर्ता प्रोत्साहित हो सकें. किसी मत्स्य पालन प्रोजेक्ट का टूर भी करवाया जाना चाहिए. मत्स्य विभाग के मंत्री ने अधिकारियों को निर्धारित अवधि में लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि अगले एक महीने में दिए गए प्रोजेक्टों के प्रगति कार्यों की समीक्षा करने के लिए बैठक आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें- 20 वर्षीय मानसी तीन दिन से थी लापता, अब गांव के ही तालाब में मिला शव

चंडीगढ़: कृषि एवं मत्स्य विभाग के मंत्री ने सोमवार को मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान मंत्री जयप्रकाश दलाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे चालू वित्त वर्ष में मत्स्य पालन के 2,000 प्रोजेक्ट लगाएं. उन्होंने कम से कम 5,000 युवाओं को जिला स्तर पर ट्रेनिंग देंने के भी निर्देश दिए, जिससे राज्य के युवा आत्मनिर्भर बन सकें.

झींगा पालन प्रोत्साहन पर कृषि मंत्री ने दिया जोर

कृषि मंत्री ने प्रदेश में मत्स्य के क्षेत्र में प्रोसेसिंग यूनिट लगाने और गुरूग्राम में एक्वेरियम का प्रोजेक्ट लगाने की संभावनाओं को तलाशने के निर्देश दिए. मंत्री जयप्रकाश दलाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जलभराव वाले क्षेत्रों में मत्स्य पालन के अधिक से अधिक प्रोजेक्ट लगाने तथा खारा पानी में झींगा पालन के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया जाए. उन्होंने कहा कि अधिकारी परंपरागत प्रोजेक्ट पर तो कार्य करते रहें, साथ ही नए आइडिया लाकर प्रोजेक्ट की रूपरेखा बनाएं और जरूरत पड़ी तो केंद्र सरकार से उनको स्वीकृत करवाने के लिए अनुरोध किया जाएगा.

2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी है लक्ष्य

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लक्ष्य का निर्धारित अवधि से पहले ही पूरा करना है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को विभाग की वैबसाइट अपडेट करने के निर्देश दिए ताकि मत्स्य पालन में रूचि रखने वाले युवाओं को विस्तृत जानकारी मिल सके. उन्होंने पंपलेट व ब्रोसर प्रकाशित करने के निर्देश दिए जिसमें विभाग की ताजा प्रोजेक्ट के मापदंड व नीतियों का विवरण दिया गया हो.

एक महीने बाद फिर होगी समीक्षा बैठक

मंत्री जेपी दलाल ने सुझाव दिया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विषय-विशेषज्ञों के अलावा मत्स्य पालन के क्षेत्र में सफल-किसान से रूबरू करवाना चाहिए ताकि प्रशिक्षणकर्ता प्रोत्साहित हो सकें. किसी मत्स्य पालन प्रोजेक्ट का टूर भी करवाया जाना चाहिए. मत्स्य विभाग के मंत्री ने अधिकारियों को निर्धारित अवधि में लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि अगले एक महीने में दिए गए प्रोजेक्टों के प्रगति कार्यों की समीक्षा करने के लिए बैठक आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें- 20 वर्षीय मानसी तीन दिन से थी लापता, अब गांव के ही तालाब में मिला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.