ETV Bharat / state

25 अगस्त को CET के मुद्दे पर विधानसभा का घेराव करेगी AAP, अनुराग ढांडा बोले- छात्रों से 30 लाख लेकर सरकार ने लीक किया पेपर - aam admi party assembly gherav

हरियाणा आम आदमी पार्टी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) के मामले पर 25 अगस्त को विधानसभा का घेराव करेगी. 25 अगस्त को विधानसभा के मानसून सत्र का पहला दिन है. AAP प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने आरोप लगाया है कि सरकार ने आधिकारिक रूप से पेपर लीक किया है.

aam admi party assembly gherav
aam admi party assembly gherav
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 23, 2023, 5:22 PM IST

Updated : Aug 23, 2023, 5:28 PM IST

चंडीगढ़: 25 अगस्त को हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन आम आदमी पार्टी विधानसभा का घेराव करेगी. आम आदमी पार्टी उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा कि सीईटी की परीक्षा को लेकर युवा काफी समय सें संघर्ष कर रहे हैं और सरकार लगातार इनकी मांग को नजरअंदाज कर रही है. इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने आधिकारिक रूप से पेपर लीक करवाया है. पहले दिन जो प्रश्न आए, बच्चों से 30-30 लाख रुपए लेकर बोला गया कि पहले दिन वाले पेपर की तैयारी कर लो, उसमें से ही 41 प्रश्न आएंगे.

इसके अलावा आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके विभिन्न मुद्दों को लेकर खट्टर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि पूरा हरियाणा बिजली की किल्लत से जूझ रहा है. मुख्यमंत्री सीएम खट्टर और बिजली मंत्री रणजीत चौटाला कहते हैं कि हरियाणा में बिजली की कोई कमी नहीं है लेकिन धरातल पर देखें तो गांव में 8-8 घंटे और शहर में 6-6 घंटे के कट लग रहे हैं. बिजली मंत्री के खुद के गांव में 5-6 घंटे का कट रोजाना लग रहा है.

ये भी पढ़ें- मानसून सत्र में सरकार को इन मुद्दों पर घेरेगी कांग्रेस, भूपेंद्र हुड्डा ने रणदीप सुरजेवाला के 'राक्षस' वाले बयान पर भी दी प्रतिक्रिया

अनुराग ढांडा ने कहा कि जींद जिले में 1.02 लाख यूनिट बिजली की डिमांड है, जबकि 75 लाख यूनिट बिजली मिल रही है. लोग बिजली कट से त्रस्त हैं. भिवानी में भी बिजली की खपत 1 करोड़ यूनिट का आंकड़ा पार कर गई है. हर दिन 200 से ज्यादा शिकायतें पावर कट को लेकर आ रही हैं. हिसार में बिजली खपत 1 करोड़ 15 लाख यूनिट से ज्यादा पहुंच चुकी है. जिसकी वजह से गांव और शहर में हर जगह पर कट लग रहे हैं. रोहतक में पिछले साल 79.95 लाख यूनिट बिजली की डिमांड थी जो कि इस साल 85.93 लाख यूनिट पहुंच चुकी है. फीडर ओवरलोड होने से 4-5 घंटे के कट लग रहे हैं.

AAP वाइस प्रेसिडेंट ने कहा कि कहा कि सिरसा में भी बिजली खपत 1 करोड़ 26 लाख पार कर गई है और यहां भी शहर में बिजली के अघोषित कट लगाए जा रहे हैं. कैथल में भी कमोबेश यही स्थिति है. जुलाई के मुकाबले अगस्त में लोड 150 मेगावाट तक बढ़ गया है. करनाल में भी गांव और शहर में 2 से 4-4 घंटे के बिजली कट लग रहे हैं. चरखीदादरी के गांव बेरला के प्राइमेरी स्कूल में पिछले 15 सालों से बिजली कनेक्शन नहीं हैं. सरकारी स्कूल का 3 लाख का बिल बकाया है. पानीपत में हजारों लोगों के गलत बिजली बिल पीपीपी से जोड़ दिए गए हैं. जिसकी वजह से बिजली बिल ज्यादा दिखाए गए हैं. उसकी वजह से कई सारी सुविधाओं का लाभ उठाने से वंचित रह गए हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के लिए मिले 655 सवाल, 25 अगस्त से शुरू होगा सेशन, जानिए मामन खान पर क्या बोले विधानसभा अध्यक्ष

अनुराग ढांडा ने आरोप लगाया कि हरियाणा में बिजली की वर्तमान खपत 13 हजार 500 मेगावाट है जो कि 2030 तक 19 हजार मेगावाट हो जाएगी. यानि सात साल में 5500 यूनिट की डिमांड बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा कि यमुनानगर प्लांट के बारे में सरकार ने अभी तक कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की है. केंद्र सरकार को ये भेजकर कि हम शिफ्टिंग के खिलाफ हैं, मात्र औपचारिकता कर दी जाती है. पानीपत की तीनों इकाइयां 2030 में बंद हो जाएंगी. ऐसी स्थिति में हरियाणा अपनी पॉवर डिमांड को कैसे पूरो करेगा.

वहीं आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा कि मंत्री संदीप सिंह के मामले में आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ प्रशासन को आखिरी अल्टीमेटम देने के लिए लिख रही है. संदीप सिंग के मामले में जल्द चार्जशीट फाइल करे. यदि ऐसा नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी आने वाले दिनों में चंडीगढ़ में अनशन करेगी. गौरतलब है कि हरियाणा की एक जूनियर महिला कोच ने हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- विधानसभा सत्र को लेकर 24 अगस्त को होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक, शिक्षा मंत्री बोले- विपक्ष के हर सवाल का जवाब देंगे

चंडीगढ़: 25 अगस्त को हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन आम आदमी पार्टी विधानसभा का घेराव करेगी. आम आदमी पार्टी उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा कि सीईटी की परीक्षा को लेकर युवा काफी समय सें संघर्ष कर रहे हैं और सरकार लगातार इनकी मांग को नजरअंदाज कर रही है. इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने आधिकारिक रूप से पेपर लीक करवाया है. पहले दिन जो प्रश्न आए, बच्चों से 30-30 लाख रुपए लेकर बोला गया कि पहले दिन वाले पेपर की तैयारी कर लो, उसमें से ही 41 प्रश्न आएंगे.

इसके अलावा आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके विभिन्न मुद्दों को लेकर खट्टर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि पूरा हरियाणा बिजली की किल्लत से जूझ रहा है. मुख्यमंत्री सीएम खट्टर और बिजली मंत्री रणजीत चौटाला कहते हैं कि हरियाणा में बिजली की कोई कमी नहीं है लेकिन धरातल पर देखें तो गांव में 8-8 घंटे और शहर में 6-6 घंटे के कट लग रहे हैं. बिजली मंत्री के खुद के गांव में 5-6 घंटे का कट रोजाना लग रहा है.

ये भी पढ़ें- मानसून सत्र में सरकार को इन मुद्दों पर घेरेगी कांग्रेस, भूपेंद्र हुड्डा ने रणदीप सुरजेवाला के 'राक्षस' वाले बयान पर भी दी प्रतिक्रिया

अनुराग ढांडा ने कहा कि जींद जिले में 1.02 लाख यूनिट बिजली की डिमांड है, जबकि 75 लाख यूनिट बिजली मिल रही है. लोग बिजली कट से त्रस्त हैं. भिवानी में भी बिजली की खपत 1 करोड़ यूनिट का आंकड़ा पार कर गई है. हर दिन 200 से ज्यादा शिकायतें पावर कट को लेकर आ रही हैं. हिसार में बिजली खपत 1 करोड़ 15 लाख यूनिट से ज्यादा पहुंच चुकी है. जिसकी वजह से गांव और शहर में हर जगह पर कट लग रहे हैं. रोहतक में पिछले साल 79.95 लाख यूनिट बिजली की डिमांड थी जो कि इस साल 85.93 लाख यूनिट पहुंच चुकी है. फीडर ओवरलोड होने से 4-5 घंटे के कट लग रहे हैं.

AAP वाइस प्रेसिडेंट ने कहा कि कहा कि सिरसा में भी बिजली खपत 1 करोड़ 26 लाख पार कर गई है और यहां भी शहर में बिजली के अघोषित कट लगाए जा रहे हैं. कैथल में भी कमोबेश यही स्थिति है. जुलाई के मुकाबले अगस्त में लोड 150 मेगावाट तक बढ़ गया है. करनाल में भी गांव और शहर में 2 से 4-4 घंटे के बिजली कट लग रहे हैं. चरखीदादरी के गांव बेरला के प्राइमेरी स्कूल में पिछले 15 सालों से बिजली कनेक्शन नहीं हैं. सरकारी स्कूल का 3 लाख का बिल बकाया है. पानीपत में हजारों लोगों के गलत बिजली बिल पीपीपी से जोड़ दिए गए हैं. जिसकी वजह से बिजली बिल ज्यादा दिखाए गए हैं. उसकी वजह से कई सारी सुविधाओं का लाभ उठाने से वंचित रह गए हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के लिए मिले 655 सवाल, 25 अगस्त से शुरू होगा सेशन, जानिए मामन खान पर क्या बोले विधानसभा अध्यक्ष

अनुराग ढांडा ने आरोप लगाया कि हरियाणा में बिजली की वर्तमान खपत 13 हजार 500 मेगावाट है जो कि 2030 तक 19 हजार मेगावाट हो जाएगी. यानि सात साल में 5500 यूनिट की डिमांड बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा कि यमुनानगर प्लांट के बारे में सरकार ने अभी तक कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की है. केंद्र सरकार को ये भेजकर कि हम शिफ्टिंग के खिलाफ हैं, मात्र औपचारिकता कर दी जाती है. पानीपत की तीनों इकाइयां 2030 में बंद हो जाएंगी. ऐसी स्थिति में हरियाणा अपनी पॉवर डिमांड को कैसे पूरो करेगा.

वहीं आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा कि मंत्री संदीप सिंह के मामले में आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ प्रशासन को आखिरी अल्टीमेटम देने के लिए लिख रही है. संदीप सिंग के मामले में जल्द चार्जशीट फाइल करे. यदि ऐसा नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी आने वाले दिनों में चंडीगढ़ में अनशन करेगी. गौरतलब है कि हरियाणा की एक जूनियर महिला कोच ने हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- विधानसभा सत्र को लेकर 24 अगस्त को होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक, शिक्षा मंत्री बोले- विपक्ष के हर सवाल का जवाब देंगे

Last Updated : Aug 23, 2023, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.