चंडीगढ़: बुधवार को चंडीगढ़ मौसम विभाग (Chandigarh Meteorological Department) ने पूर्वानुमान जताया था कि गुरुवार को तेज आंधी और बारिश हो सकती है. जिसके बाद दोपहर सुबह 2 बजे प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी थी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पूरे हरियाणा में देर शाम से 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और धूल भरी आंधी चलने लगी. पश्चिमी विक्षोप के असर से तेज हवाओं के साथ देर रात कई जगह बारिश शुरू हो गई.
चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 1-2 दिन हरियाणा के अधिकतर जिलों में बादल छाए रहेगें. इसके साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी. इन हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी. आंधी और बारिश के चलते हरियाणा में पारा काफी गिर गया. गुरुवार को हरियाणा के नूंह जिले में अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान यमुनानगर में 22 डिग्री रहा.
ये भी पढ़ें- भयानक गर्मी और लू की चपेट में हरियाणा, हिसार में पारा पहुंचा 43 डिग्री के पार, इस तारीख से बारिश के आसार
एक दिन हुई बारिश और तेज हवाओं के चलते फिलहाल हरियाणा में लू और भीषण गर्मी से राहत है. मौसम ठंडा होने के चलते हीट वेव में कमी आई है. हलांकि 19 मई से एक बार फिर सूरज का सितम बढ़ सकता है. क्योंकि चंडीगढ़ मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक आज से प्रदेश में मौसम ड्राई रहेगा और तेज धूप होगी. हरियाणा के कई जिलों में पारा 45 डिग्री तक जा चुका है.
चंडीगढ़ मौसम विभाग ने अगल 5 दिन का मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. जिसमें अगले तीन दिन तक फिलहाल गर्गी का प्रकोप रहेगा. 22 मई के बाद से एक बार फिर हरियाणा के आसमान में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा और मौसम में बदलाव होगा. 22 मई के बाद उत्तर और दक्षिण हरियाणा के जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में आंधी से गिरे कई पेड़, कूड़ा डंपिंग प्वाइंट में लगी आग