चंडीगढ़: कृषि कानून के मुद्दे पर NDA से अलग हो चुके शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और सांसद हरसिमरत कौर बादल चंडीगढ़ पहुंचें थे. इस दौरान अकाली दल के किसान मार्च को चंडीगढ़ में घुसने नहीं दिया गया. चंडीगढ़-जीरकपुर सीमा पर अकाली कार्यकर्ताओं ने बैरियर को तोड़ सीमा में दाखिल होने की कोशिश की. वहीं पुलिस ने लाठीचार्ज किया और शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को हिरासत में लिया गया. वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर है.
कई नेताओं को किया गया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और एनके शर्मा समेत पांच नेताओं को हिरासत में लिया गया है. अकाली दल के किसान मार्च को लेकर चंडीगढ़ की पंजाब से जुड़ी सभी प्रमुख सीमाएं सील कर दी गई हैं. लगभग 2400 जवानों को सीमा पर तैनात किया गया है. मोहाली में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. रैपिड एक्शन फोर्स और सीआरपीएफ की चंडीगढ़ में तैनाती की गई है, दिल्ली से चंडीगढ़ का आवागमन पूरी तरह से ठप है. जीरकपुर में जाम की स्थिति है.
-
Chandigarh: Shiromani Akali Dal president Sukhbir Singh Badal and party workers detained by police during Kisan March from near Mullapur barrier. #FarmBills https://t.co/mOewNjVUcD pic.twitter.com/69j30ZGL7C
— ANI (@ANI) October 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Chandigarh: Shiromani Akali Dal president Sukhbir Singh Badal and party workers detained by police during Kisan March from near Mullapur barrier. #FarmBills https://t.co/mOewNjVUcD pic.twitter.com/69j30ZGL7C
— ANI (@ANI) October 1, 2020Chandigarh: Shiromani Akali Dal president Sukhbir Singh Badal and party workers detained by police during Kisan March from near Mullapur barrier. #FarmBills https://t.co/mOewNjVUcD pic.twitter.com/69j30ZGL7C
— ANI (@ANI) October 1, 2020
राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने पहुंचे थे
बता दें कि कृषि कानून के विरोध में शिरोमणि अकाली दल ने किसान मार्च का आयोजन किया है. चंडीगढ़ पहुंचकर यह लोग राज्यपाल से मिलेंगे और कृषि कानून के खिलाफ राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन राज्यपाल बदनौर को सौंपना चाहते थए. सुखबीर बादल ने इससे पहले अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेककर किसान मार्च का आगाज किया. उनके नेतृत्व में किसान मार्च आगे बढ़ रहा है. दूसरा मार्च हरसिमरत कौर के नेतृत्व में तख्त श्री दमदमा साहिब से शुरू हुआ.
ये भी पढे़ं- नूंह के नगीना में फर्जी अल्ट्रासाउंड संचालक के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई