चंडीगढ़: हरियाणा नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही है. इस चुनाव को लेकर राजनीति बयानबाजी और आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. अब हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने विपक्ष के उन आरोपों का जवाब दिया है, जिसमें कहा गया था कि गुप्ता नगर निगम चुनाव का प्रचार कर रहे हैं.
चुनाव प्रचार आरोपों पर स्पीकर ने दिया कांग्रेस को जवाब
बता दें कि पंचकूला से बीजेपी विधायक और हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता के द्वारा चुनाव प्रचार करने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए थे. गुप्ता ने कांग्रेस के विधायकों के आरोपों पर कहा है कि पंचकूला मेरा विधानसभा क्षेत्र है और मेरी सबसे पहले जिम्मेदारी मतदाताओं के लिए है. उन्होंने कहा मुझे पंचकूला की जनता ने विधायक बनाया.
'सदन की मर्यादा बनाए रखता हूं'
उसके बाद मैं स्पीकर बना हूं. मेरी गरिमा विधानसभा के अंदर स्पीकर के पद पर है सदन में मैंने गरिमा को बनाकर रखा है. गुप्ता ने कहा मैंने सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच मर्यादा में रहकर सदन की कार्यवाही चलाई है. कांग्रेस के विधायकों ने जो मुझ पर आरोप लगाए है पहले उनकों अपनी इतिहास देख लेनी चाहिए. ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेसी विधायकों द्वारा की जा रही बयानबाजी को निराशाजनक बताया.
उन्होंने कहा कि विधान सभा परिसर में भाजपा समेत अनेक दलों की बैठकें होती हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी ऐसी पार्टी गतिविधियों में भागीदारी नहीं की. जहां तक अपने विधानसभा क्षेत्र में नगर निगम चुनाव में प्रचार का सवाल है, इसको लेकर कोई भी नियम विधान सभा अध्यक्ष को बाधित नहीं करता. ऐसा भी कोई नियम नहीं है, जिसके तहत विधान सभा अध्यक्ष पद पर कार्यभार संभालने के लिए पार्टी की सदस्यता का त्याग करना पड़ता हो.
ये भी पढ़ें- निकाय चुनावों में स्पीकर के प्रचार करने पर भड़की कांग्रेस
कांग्रेस विधायकों ने लगाया था ये आरोप
गौरतलब है कि कांग्रेस के कुछ विधायकों ने विधान सभा अध्यक्ष की ओर से निगम चुनाव सम्बन्धी गतिविधियों में भाग लेने पर आपत्ति जताई थी. कांग्रेस के विधायकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर को गिरते हुए कहा था कि स्पीकर होने के नाते उन्हें बीजेपी के मेयर पद के उम्मीदवार के नामांकन के दौरान और प्रचार में शामिल नहीं होना चाहिए.
इस पर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि उन पर टिप्पणी करने वालों को इतनी जानकारी होनी चाहिए कि विधानसभा अध्यक्ष अपने हलके का जनप्रतिनिधि भी है. इसलिए उनकी जवाबदेही क्षेत्र के मतदाताओं के प्रति भी है. उन्होंने कहा कि जहां तक विधानसभा अध्यक्ष की निष्पक्षता का सवाल है, उन्होंने सदन की कार्यवाही के दौरान हमेशा इस मर्यादा का पालन किया है.