चंडीगढ़: आज देशभर में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 642वीं जयंती मनाई जा रही है. इसे लेकर हरियाणा के कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
संत शिरोमणि रविदास उन महान सन्तों में अग्रणी थे जिन्होंने अपनी रचनाओं के जरिए समाज में फैली बुराइयों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
रैदास ने ऊंच-नीच की भावना और ईश्वर-भक्ति के नाम पर किए जाने वाले विवाद को निरर्थक बताया और सबको मिलजुल कर रहने का उपदेश दिया.
इसी को लेकर प्रदेश में जगह-जगह पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जींद में नवनिर्ववाचित कृष्ण मिढ़ा मुख्यअतिथि रहेंगे. वहीं करनाल के कल्पना चावला राजकीय कॉलेज में सीएम मनोहर लाल बतौर मुख्यातिथि रहेंगे.
कैथल के आर के एस डी कॉलेज के सभागार जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 11बजे किया जाएगा. जिसमें हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम की चैयरपर्सन सुनिता दुग्गल शिरकत करेंगी. वहीं सोनीपत के जटवाड़ा स्थित संत रविदास मंदिर में मंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचेंगे.