ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में जीएसटी काउंसिल की 47वीं बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा - चंडीगढ़ में जीएसटी काउंसिल की बैठक

हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में जीएसटी काउंसिल की 47वीं बैठक (GST Council meeting in Chandigarh) जारी है. 6 महीने बाद हो रही इस बैठक में सभी राज्यों के वित्त मंत्री हिस्सा ले रहे हैं.

GST council meeting in Chandigarh
GST council meeting in Chandigarh
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 2:02 PM IST

चंडीगढ़: जीएसटी काउंसिल की 47वीं बैठक चंडीगढ़ में जारी है. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (finance minister Nirmala sitharaman) की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है. इस बैठक में देश के सभी राज्यों के वित्त मंत्री हिस्सा ले रहे हैं. 2 दिन तक चलने वाली इस बैठक में जीएसटी से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. जीएसटी काउंसिल की ये बैठक (GST council meeting in Chandigarh) 6 महीने बाद हो रही है.

दिन भर चलने वाली इस बैठक के बाद शाम को हरियाणा के मुख्यमंत्री की ओर से सभी के लिए डिनर की व्यवस्था की गई है. डिनर का कार्यक्रम पिंजौर गार्डन में होगा. इसके साथ ही 29 जून को फिर से बैठक 11 बजे बैठक की शुरुआत होगी. जानकारी के मुताबिक बैठक के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगी. जिसमें भी बैठक में दिए गए निर्णय के बारे में मीडिया को जानकारी दी जायेगी.

जानकारी के मुताबिक बैठक में विपक्ष शासित राज्य की प्रति के भुगतान पर चर्चा कर सकते हैं. इसके साथ ही कुछ स्वास्थ्य संबंधी उपकरण पर जीएसटी संबंधी मसले पर चर्चा हो सकती है. माना जा रहा है कि इसमें रोपवे यात्रा पर जीएसटी की दर को घटाने को लेकर भी बात हो सकती है. माना जा रहा है कि इस बैठक में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को लेकर जीएसटी दरों पर एक स्पष्टीकरण जारी किया जा सकता है.

चंडीगढ़ में होने वाली जीएसटी काउंसिल की इस बैठक में कुछ वस्तुओं की दरों में बदलाव किया जा सकता है. फिटमेंट समिति की सिफारिश पर बाकी वस्तुओं की दरें यथावत रहने की संभावना है. बैठक में वस्तुओं की दरों के अलावा विपक्ष शासित राज्य राज्यों को क्षतिपूर्ति के भुगतान को लेकर बहस हो सकती है. जीएसटी परिषद में राज्यों के वित्त मंत्रियों के समूह की दो रिपोर्ट भी पेश की जाएंगी. इस बैठक में विपक्ष शासित राज्य राजस्व घाटे की क्षतिपूर्ति को जारी रखने की मांग करेंगे.

चंडीगढ़: जीएसटी काउंसिल की 47वीं बैठक चंडीगढ़ में जारी है. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (finance minister Nirmala sitharaman) की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है. इस बैठक में देश के सभी राज्यों के वित्त मंत्री हिस्सा ले रहे हैं. 2 दिन तक चलने वाली इस बैठक में जीएसटी से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. जीएसटी काउंसिल की ये बैठक (GST council meeting in Chandigarh) 6 महीने बाद हो रही है.

दिन भर चलने वाली इस बैठक के बाद शाम को हरियाणा के मुख्यमंत्री की ओर से सभी के लिए डिनर की व्यवस्था की गई है. डिनर का कार्यक्रम पिंजौर गार्डन में होगा. इसके साथ ही 29 जून को फिर से बैठक 11 बजे बैठक की शुरुआत होगी. जानकारी के मुताबिक बैठक के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगी. जिसमें भी बैठक में दिए गए निर्णय के बारे में मीडिया को जानकारी दी जायेगी.

जानकारी के मुताबिक बैठक में विपक्ष शासित राज्य की प्रति के भुगतान पर चर्चा कर सकते हैं. इसके साथ ही कुछ स्वास्थ्य संबंधी उपकरण पर जीएसटी संबंधी मसले पर चर्चा हो सकती है. माना जा रहा है कि इसमें रोपवे यात्रा पर जीएसटी की दर को घटाने को लेकर भी बात हो सकती है. माना जा रहा है कि इस बैठक में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को लेकर जीएसटी दरों पर एक स्पष्टीकरण जारी किया जा सकता है.

चंडीगढ़ में होने वाली जीएसटी काउंसिल की इस बैठक में कुछ वस्तुओं की दरों में बदलाव किया जा सकता है. फिटमेंट समिति की सिफारिश पर बाकी वस्तुओं की दरें यथावत रहने की संभावना है. बैठक में वस्तुओं की दरों के अलावा विपक्ष शासित राज्य राज्यों को क्षतिपूर्ति के भुगतान को लेकर बहस हो सकती है. जीएसटी परिषद में राज्यों के वित्त मंत्रियों के समूह की दो रिपोर्ट भी पेश की जाएंगी. इस बैठक में विपक्ष शासित राज्य राजस्व घाटे की क्षतिपूर्ति को जारी रखने की मांग करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.