ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में इस साल GST का आंकड़ा 200 करोड़ के पार, वित्त मंत्रालय ने जारी किए ताजा आंकड़े - ईटीवी भारत चंडीगढ़ जीएसटी न्यूज

रविवार को वित्त मंत्रालय ने जीएसटी के आंकड़े जारी किए हैं. जिसमें बीते साल की तुलना में इस साल 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है. इस रिपोर्ट में जानिए ताजा जारी किए आंकड़े क्या हैं.

GST collection increased in Chandigarh gst latest report
चंडीगढ़ में इस साल GST का आंकड़ा 200 के पार
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 6:46 PM IST

चंडीगढ़: केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ ने मार्च के महीने में ग्रॉस गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) के संग्रह में पिछले वर्ष के मुकाबले इस अवधि की तुलना में 10.09% की बढ़ोतरी देखी गई है. ऐसे में फरवरी में जहां कुछ मामूली वृद्धि के बाद बढ़ोतरी देखी गई थी. वहीं मार्च महीने में शहरवासियों द्वारा जीएसटी समय पर भरते हुए, 202 करोड़ की एकत्र किए हैं.

वित्त मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार चंडीगढ़ प्रशासन ने इस साल मार्च में जीएसटी में 202 करोड़ एकत्र किए है. जबकि 2022 में इसी महीने में एकत्र किए गए जीएसटी से 18 करोड़ अधिक था. ऐसे में फरवरी 2023 जीएसटी संग्रह में केवल 5% की वृद्धि के साथ 188 करोड़ रुपये रहा. वहीं अगर बात की जाए 2022 की जो इसी अवधि के दौरान एकत्र किए गए जीएसटी से केवल 10 करोड़ अधिक था. वित्त मंत्रालय ने इस साल जनवरी के लिए राज्यवार आंकड़े जारी नहीं किए.

बता दें कि नवंबर 2022 में मामूली गिरावट के बाद, दिसंबर 2022 में जीएसटी संग्रह पिछले साल 33% बढ़ गया था, जबकि 2021 की इसी अवधि के दौरान राजस्व इकट्ठा हुआ था. वहीं दिसंबर 2022 में, यूटी ने 218 करोड़ रुपये एकत्र किए, जो 2021 में इसी महीने में जीएसटी संग्रह से 54 करोड़ रुपए अधिक था.

नवंबर 2022 में, सकल जीएसटी संग्रह नवंबर 2021 की तुलना में 3% कम हो गया, जो 2022-23 वित्तीय वर्ष में पहला उदाहरण है. यह संग्रह 175 करोड़ रुपए था, जो नवंबर 2021 की तुलना में 5 करोड़ रुपए कम था. पिछले साल अक्टूबर में, यूटी ने जीएसटी संग्रह में 28% की वृद्धि दर्ज की थी, जो 203 करोड़ रुपए थी, जो 2021 की इसी अवधि में संग्रह से 45 करोड़ रुपये अधिक थी.

ये भी पढ़ें: बेरोजगारी में हरियाणा नंबर वन, CMIE ने जारी की मार्च 2023 की रिपोर्ट

सितंबर 2022 में, यूटी ने जीएसटी संग्रह में 35% की छलांग देखी थी. संग्रह 206 करोड़ रुपए, सितंबर 2021 की तुलना में 54 करोड़ रुपए अधिक रहा. पिछले साल मई में, 29% की वृद्धि 167 करोड़ रुपए दर्ज की गई थी, जो 2021 की समान अवधि में 37 करोड़ रुपए अधिक थी. अप्रैल 2022 में, जीएसटी संग्रह 249 करोड़ रुपए था, जो अप्रैल 2021 में एकत्र किए गए 203 करोड़ रुपए से 22% अधिक था.

चंडीगढ़: केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ ने मार्च के महीने में ग्रॉस गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) के संग्रह में पिछले वर्ष के मुकाबले इस अवधि की तुलना में 10.09% की बढ़ोतरी देखी गई है. ऐसे में फरवरी में जहां कुछ मामूली वृद्धि के बाद बढ़ोतरी देखी गई थी. वहीं मार्च महीने में शहरवासियों द्वारा जीएसटी समय पर भरते हुए, 202 करोड़ की एकत्र किए हैं.

वित्त मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार चंडीगढ़ प्रशासन ने इस साल मार्च में जीएसटी में 202 करोड़ एकत्र किए है. जबकि 2022 में इसी महीने में एकत्र किए गए जीएसटी से 18 करोड़ अधिक था. ऐसे में फरवरी 2023 जीएसटी संग्रह में केवल 5% की वृद्धि के साथ 188 करोड़ रुपये रहा. वहीं अगर बात की जाए 2022 की जो इसी अवधि के दौरान एकत्र किए गए जीएसटी से केवल 10 करोड़ अधिक था. वित्त मंत्रालय ने इस साल जनवरी के लिए राज्यवार आंकड़े जारी नहीं किए.

बता दें कि नवंबर 2022 में मामूली गिरावट के बाद, दिसंबर 2022 में जीएसटी संग्रह पिछले साल 33% बढ़ गया था, जबकि 2021 की इसी अवधि के दौरान राजस्व इकट्ठा हुआ था. वहीं दिसंबर 2022 में, यूटी ने 218 करोड़ रुपये एकत्र किए, जो 2021 में इसी महीने में जीएसटी संग्रह से 54 करोड़ रुपए अधिक था.

नवंबर 2022 में, सकल जीएसटी संग्रह नवंबर 2021 की तुलना में 3% कम हो गया, जो 2022-23 वित्तीय वर्ष में पहला उदाहरण है. यह संग्रह 175 करोड़ रुपए था, जो नवंबर 2021 की तुलना में 5 करोड़ रुपए कम था. पिछले साल अक्टूबर में, यूटी ने जीएसटी संग्रह में 28% की वृद्धि दर्ज की थी, जो 203 करोड़ रुपए थी, जो 2021 की इसी अवधि में संग्रह से 45 करोड़ रुपये अधिक थी.

ये भी पढ़ें: बेरोजगारी में हरियाणा नंबर वन, CMIE ने जारी की मार्च 2023 की रिपोर्ट

सितंबर 2022 में, यूटी ने जीएसटी संग्रह में 35% की छलांग देखी थी. संग्रह 206 करोड़ रुपए, सितंबर 2021 की तुलना में 54 करोड़ रुपए अधिक रहा. पिछले साल मई में, 29% की वृद्धि 167 करोड़ रुपए दर्ज की गई थी, जो 2021 की समान अवधि में 37 करोड़ रुपए अधिक थी. अप्रैल 2022 में, जीएसटी संग्रह 249 करोड़ रुपए था, जो अप्रैल 2021 में एकत्र किए गए 203 करोड़ रुपए से 22% अधिक था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.