ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू हुआ सरकारी कार्यालयों में काम, परिवहन सेवाएं बनी समस्या - लॉकडान 5.0 में ढील न्यूज

करीब 2 महीने तक सरकारी कार्यालय लॉकडाउन की वजह से बंद थे. लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद सरकारी कार्यालयों में चहल-पहल शुरू हो गई है. हरियाणा सचिवालय समेत, विभिन्न डायरेक्टरेट कार्यालय, बोर्डों और निगमों समेत जिला सचिवालय में भी अधिकारी और कर्मचारी अब पूरी संख्या में पहुंच रहे हैं.

government office started their work
government office started their work
author img

By

Published : May 31, 2020, 12:41 PM IST

चंडीगढ़: लॉकडाउन में ढील के साथ कामकाज रफ्तार पकड़ रहा है. सरकारी अधिकारी और कर्मचारी कार्यालयों में पहुंचने लगे हैं. सरकारी महकमों में काम धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है. पब्लिक डीलिंग से जुड़े महकमों में भी काम धीरे-धीरे सुचारू रूप से चलने लगा है. हालांकि इस बीच दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले कर्मचारियों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. ऐसे कर्मचारी सरकार से यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से करने समेत राहत की मांग कर रहे हैं.

करीब 2 महीने तक सरकारी कार्यालय लॉकडाउन की वजह से बंद थे. लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद सरकारी कार्यालयों में चहल-पहल होनी शुरू हो गई है. हरियाणा सचिवालय समेत, विभिन्न डायरेक्टरेट कार्यालय, बोर्डों और निगमों समेत जिला सचिवालय में भी अधिकारी और कर्मचारी अब पूरी संख्या में पहुंच रहे हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू हुआ सरकारी कार्यालयों में काम, क्लिक कर देखें वीडियो

चंडीगढ़ के साथ लगते पंचकूला जिले में सभी सरकारी विभागों में काम शुरू हो गया है. जिला सचिवालय में भी अधिकारियों और कर्मचारियों के उपस्थिति में लोग अपने कामों को लेकर पहुंचने लगे हैं. पंचकूला जिला सचिवालय में आरसी बनवाने के लिए लाइन लगनी शुरू हो गई है.

लॉकडाउन में छूट से मिलेगी राहत?

हालांकि इस बीच सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है. कार्यालय में पहुंचने वाले लोगों का तापमान जांचकर ही कार्यालय में एंट्री दी जा रही है. ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत के दौरान लोगों ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से वो अपने घरों में ही थे. अब छूट मिली है तो वो अपनी आरसी बनवाने आए हैं.

सरकारी विभागों के कर्मचारियों ने बताया कि विभागों की तरफ से उन्हें निर्देश मिले हैं कि अब सारा काम रूटीन में होगा. इस बीच विभाग की तरफ के कोविड-19 को लेकर कुछ गाइडलाइन भी जारी की गई है. जिसकी हम सब पालना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में आज फिर 61 नए कोरोना संक्रमित मरीज आए सामने

कुछ कर्मचारियों ने बताया कि दूरदराज के इलाकों से आने-जाने में अभी भी उनको परेशानियां हो रही हैं. क्योंकि परिवहन सेवा भी पूरी तरह से शुरू नहीं हो पाई है. ऐसे में कर्मचारियों को कार्यालय तक पहुंचने के लिए परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. कर्मचारियों ने कहा कि सरकार को कर्मचारियों की इन परेशानियों की तरफ ध्यान देते हुए उपाय करना चाहिए.

चंडीगढ़: लॉकडाउन में ढील के साथ कामकाज रफ्तार पकड़ रहा है. सरकारी अधिकारी और कर्मचारी कार्यालयों में पहुंचने लगे हैं. सरकारी महकमों में काम धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है. पब्लिक डीलिंग से जुड़े महकमों में भी काम धीरे-धीरे सुचारू रूप से चलने लगा है. हालांकि इस बीच दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले कर्मचारियों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. ऐसे कर्मचारी सरकार से यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से करने समेत राहत की मांग कर रहे हैं.

करीब 2 महीने तक सरकारी कार्यालय लॉकडाउन की वजह से बंद थे. लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद सरकारी कार्यालयों में चहल-पहल होनी शुरू हो गई है. हरियाणा सचिवालय समेत, विभिन्न डायरेक्टरेट कार्यालय, बोर्डों और निगमों समेत जिला सचिवालय में भी अधिकारी और कर्मचारी अब पूरी संख्या में पहुंच रहे हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू हुआ सरकारी कार्यालयों में काम, क्लिक कर देखें वीडियो

चंडीगढ़ के साथ लगते पंचकूला जिले में सभी सरकारी विभागों में काम शुरू हो गया है. जिला सचिवालय में भी अधिकारियों और कर्मचारियों के उपस्थिति में लोग अपने कामों को लेकर पहुंचने लगे हैं. पंचकूला जिला सचिवालय में आरसी बनवाने के लिए लाइन लगनी शुरू हो गई है.

लॉकडाउन में छूट से मिलेगी राहत?

हालांकि इस बीच सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है. कार्यालय में पहुंचने वाले लोगों का तापमान जांचकर ही कार्यालय में एंट्री दी जा रही है. ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत के दौरान लोगों ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से वो अपने घरों में ही थे. अब छूट मिली है तो वो अपनी आरसी बनवाने आए हैं.

सरकारी विभागों के कर्मचारियों ने बताया कि विभागों की तरफ से उन्हें निर्देश मिले हैं कि अब सारा काम रूटीन में होगा. इस बीच विभाग की तरफ के कोविड-19 को लेकर कुछ गाइडलाइन भी जारी की गई है. जिसकी हम सब पालना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में आज फिर 61 नए कोरोना संक्रमित मरीज आए सामने

कुछ कर्मचारियों ने बताया कि दूरदराज के इलाकों से आने-जाने में अभी भी उनको परेशानियां हो रही हैं. क्योंकि परिवहन सेवा भी पूरी तरह से शुरू नहीं हो पाई है. ऐसे में कर्मचारियों को कार्यालय तक पहुंचने के लिए परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. कर्मचारियों ने कहा कि सरकार को कर्मचारियों की इन परेशानियों की तरफ ध्यान देते हुए उपाय करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.