चंडीगढ़: कोविड वैक्सीन की पूरी उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा सरकार वैक्सीन का उत्पादन प्रदेश में करवाने का प्रयास कर रही है. इसको लेकर वैक्सीन निर्माता कंपनियों से सरकार की बातचीत जारी है. ये जानकारी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान दी.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में कोविड वैक्सीन ज्यादा मात्रा में उपलब्ध हो और इसके लिए सरकार ने जहां कोरोना वैक्सीन को लेकर इंटरनेशनल टेंडर निकाला है, वहीं सरकार ये भी प्रयास कर रही है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को दोनों कंपनियों से टाइअप करके फार्मा कंपनियां द्वारा वैक्सीन का उत्पादन बढाया जाए.
ये भी पढ़ें: एक्सपर्ट से जानिए आखिर क्यों बंद हुई प्लाज्मा थैरेपी, हरियाणा में बने प्लाज्मा बैंक का अब क्या होगा?
इसके अलावा रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी का उत्पादन भी हरियाणा के प्लांटों में करवाए जाने पर चर्चा की जा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार cowin.gov.in पोर्टल के माध्यम से देश के नागरिकों को वैक्सीनेशन करवा रही है और देश में वैक्सीन उत्पादन को भी बढ़ावा दे रही है.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को नियंत्रित करने में हरियाणा सबसे ज्यादा कोरोना रिकवरी और टेस्ट बढ़ाने वाले राज्यों में शामिल है. उन्होंने कहा कि महामारी में हमारा मेडिकल स्टाफ अच्छा कार्य कर रहा है, जिसके कारण पिछले एक सप्ताह में कोरोना के मामलों में निरंतर सुधार हो रहा है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले दो दिनों में कोरोना के पॉजिटिव केस कम हुए और पॉजिटिव केसों के मुकाबले कोविड मरीज ज्यादा ठीक हो रहे है.
ये भी पढ़ें: महामारी में मुनाफाखोरी! रेट तय करने के बाद भी मरीजों से मनमानी वसूली कर रहे निजी अस्पताल
डिप्टी सीएम ने गांवों में फैल रहे कोरोना संक्रमण के सवाल के जवाब में कहा कि हरियाणा में शहरों के साथ-साथ गांवों में बड़ी मात्रा में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में निरंतर सैनिटाइजेशन अभियान, कोरोना रैपिड टेस्ट, आइसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर समेत कोरोना से संबंधित आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था की जा रही है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में कोरोना मरीजों से मजाक! मुख्यमंत्री ने उस कोविड अस्पताल का उद्घाटन कर दिया जो अभी शुरू ही नहीं हुआ
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बड़े गांवों में कोरोना के मामले ज्यादा बढ़े है, उन्होंने कहा कि कुछ तथाकथित नेताओं द्वारा ये कहना कि कोई वैक्सीनेशन न करवाएं और लॉकडाउन की पालना न करें, इसके कारण गांवों में महामारी ज्यादा फैली है.