चंडीगढ़: आम लोगों से बिजली के बिल का भुगतान करने की अपील करने वाली हरियाणा सरकार के अपने ही विभाग डिफॉल्टर हो गए हैं. हरियाणा के कई विभागों पर करोड़ों रुपये का बिजली बिल बकाया है. हरियाणा के कई विभाग महीनों से बिजली का बिल नहीं भर रहे हैं.
कई महकमों में बिजली बिल बकाया होने के सवाल पर बिजली विभाग के एसीएस पी.के दास ने कहा की इरिगेशन विभाग में लिफ्ट इरिगेशन के लिए बिजली की अधिक खपत होती है.
ये भी पढ़ें- समालखा: 186 उपभोक्ताओं ने नहीं भरा 1.86 करोड़ का बिजली बिल, कार्रवाई शुरू
पब्लिक हेल्थ में ड्रिंकिंग वाटर की सप्लाई के लिए बिजली की खपत होती है. अर्बन डेवलपमेंट में स्ट्रीट लाइट और पीने के पानी के लिए खपत होती है. पंचायतों में भी पीने के पानी के लिए खर्च किया है.
पी.के दास ने कहा कि कुल मिलाकर 550 करोड़ रुपये 2020-21 का बकाया है. इसको लेकर विभागों के सेक्रेटरी और फाइनेंस डिपार्टमेंट के साथ संपर्क किया है. दास ने कहा 4 हजार करोड़ की रिकवरी अभी प्राइवेट लोगों से भी बाकी है.
ये भी पढे़ं- लोहारू में जनस्वास्थ्य विभाग पर 4 करोड़ का बिजली बिल बकाया, निगम ने काटा कनेक्शन