ETV Bharat / state

आरोपी युवतियों ने लगाया पुलिस हिरासत में दुष्कर्म का आरोप, HC में डाली याचिका - याचिका दर्ज हाई कोर्ट

परिजनों ने शिकायत की है कि दोनों लड़कियों के साथ लगभग एक दर्जन पुलिस वालों ने दुष्कर्म किया और मारपीट की.

gohana police murder case accuse women accused of rape in police custody
आरोपी युवतियों ने लगाया पुलिस हिरासत में दुष्कर्म के आरोप
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 12:11 PM IST

Updated : Nov 14, 2020, 12:48 PM IST

चंडीगढ़: गोहाना पुलिस हत्याकांड में आरोपी युवतियों के परिजनों ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है. आरोपी युवतियों के परिजनों ने पुलिस हिरासत दुष्कर्म करने और प्राइवेट पार्टस में डंडे और बोतल डाल कर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है.

इस याचिका में परिजनों ने शिकायत की है कि दोनों लड़कियों के साथ लगभग एक दर्जन पुलिस वालों ने दुष्कर्म किया और मारपीट की. उन्होंने कहा कि पुलिस ने दोनों के साथ मारपीट करने के बाद उनके घाव पर शराब डाली गई. याचिकाकर्ता ने हाई कोर्ट से मांग की है कि वह इन लड़कियों को तुरंत अपनी निगरानी में उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने का आदेश दे. हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

क्या है मामला?

इसी साल जुलाई के महीने में गोहाना के बुटाना रोड पर देर रात एसपीओ कप्तान सिंह और सिपाही विरेंद्र सिंह दोनों ही बुटाना चौकी से गश्त पर निकले थे. हरियाली चौक पहुंचने पर दोनों ने कुछ युवक और दो युवतियों को शराब पीते आपत्तिजनक हालत में देखा. जिसके बाद पुसिसकर्मियों ने सभी को थाने चलने के लिए कहा. इस दौरान अमित ने दोनों पुलिसकर्मियों को पैसे देकर मामला शांत करने की कोशिश भी की, लेकिन जब दोनों पुलिसकर्मी नहीं माने तो अमित ने उन पर चाकुओं से हमला कर दिया.

हत्या को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे आरोपी

दोनों पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या करने के बाद आरोपियों ने दोनों लड़कियों को उनके गांव में छोड़ा और पानीपत के रस्ते होते हुए जींद पहुंचे. जहां जींद में पुलिस ने अगले दिन देर रात दबिश दी और इस दौरान एनकाउंटर के दौरान मुख्य आरोपी अमित ढेर हो गया था.

वहीं टैक्सी ड्राइवर संदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. रिमांड के दौरान संदीप ने बताया कि वारदात वाली रात बुटाना गांव की दो लड़कियां भी मौजूद थीं. जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए बुटाना से दो लड़कियों को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़िए: सात महीनों बाद गोहाना से अजमेर के लिए बस सेवा हुई शुरू

आरोपी युवतियों ने लगाया पुलिस हिरासत में दुष्कर्म का आरोप, HC में डाली याचिका

चंडीगढ़: गोहाना पुलिस हत्याकांड में आरोपी युवतियों के परिजनों ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है. आरोपी युवतियों के परिजनों ने पुलिस हिरासत दुष्कर्म करने और प्राइवेट पार्टस में डंडे और बोतल डाल कर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है.

इस याचिका में परिजनों ने शिकायत की है कि दोनों लड़कियों के साथ लगभग एक दर्जन पुलिस वालों ने दुष्कर्म किया और मारपीट की. उन्होंने कहा कि पुलिस ने दोनों के साथ मारपीट करने के बाद उनके घाव पर शराब डाली गई. याचिकाकर्ता ने हाई कोर्ट से मांग की है कि वह इन लड़कियों को तुरंत अपनी निगरानी में उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने का आदेश दे. हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

क्या है मामला?

इसी साल जुलाई के महीने में गोहाना के बुटाना रोड पर देर रात एसपीओ कप्तान सिंह और सिपाही विरेंद्र सिंह दोनों ही बुटाना चौकी से गश्त पर निकले थे. हरियाली चौक पहुंचने पर दोनों ने कुछ युवक और दो युवतियों को शराब पीते आपत्तिजनक हालत में देखा. जिसके बाद पुसिसकर्मियों ने सभी को थाने चलने के लिए कहा. इस दौरान अमित ने दोनों पुलिसकर्मियों को पैसे देकर मामला शांत करने की कोशिश भी की, लेकिन जब दोनों पुलिसकर्मी नहीं माने तो अमित ने उन पर चाकुओं से हमला कर दिया.

हत्या को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे आरोपी

दोनों पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या करने के बाद आरोपियों ने दोनों लड़कियों को उनके गांव में छोड़ा और पानीपत के रस्ते होते हुए जींद पहुंचे. जहां जींद में पुलिस ने अगले दिन देर रात दबिश दी और इस दौरान एनकाउंटर के दौरान मुख्य आरोपी अमित ढेर हो गया था.

वहीं टैक्सी ड्राइवर संदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. रिमांड के दौरान संदीप ने बताया कि वारदात वाली रात बुटाना गांव की दो लड़कियां भी मौजूद थीं. जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए बुटाना से दो लड़कियों को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़िए: सात महीनों बाद गोहाना से अजमेर के लिए बस सेवा हुई शुरू

Last Updated : Nov 14, 2020, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.