चंडीगढ़: इंडस्ट्रियल एरिया फेस -2 स्थित स्काई होटल में एक लड़की का शव मिला है. लड़की नई साल का जश्न मनाने के लिए चंडीगढ़ गई थी, पुलिस ने होटल के रूम से महिला का शव बरादम किया है. फिलहाल युवती का बॉयफ्रेंड मौके से फरार है जिसकी जांच की जा रही है.
पुलिस के कब्जे में महिला का शव
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया. मृतिका लड़की की पहचान सरबजीत कौर के रूप में हुई है. पुलिस ने मामले में हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
संगरुर के निवासी हैं युवक-युवती
जानकारी के अनुसार संगरूर से आए युवक-युवती 30 दिसंबर को चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेस-2 स्थित होटल स्काई में ठहरे हुए थे. दोनों की ओर से होटल में जो आईडी जमा कराई गई थी, उसके मुताबिक युवक की पहचान मनिंदर सिंह और युवती की पहचान सरबजीत कौर के रूप में हुई है. पुलिस जांच के मुताबिक दोनों नया साल मनाने के लिए चंडीगढ़ के होटल में आकर ठहरे हुए थे.
जश्न मनाने के बाद होटल में रुके युवक-युवती
रात में नए साल की लेट नाइट पार्टी के बाद दोनों कमरे में चले गए थे. लेट नाइट पार्टी के चलते होटल में ठहरे गेस्ट को सुबह के वक्त डिस्टर्ब नहीं किया गया, लेकिन दोपहर में जब हाउसकीपिंग सर्विस के लिए होटल का स्टाफ पहुंचा तो काफी देर तक डोरबेल बजाने पर भी गेट नहीं खुला. जिस पर किसी अनहोनी के संभावना के डर से होटल स्टाफ ने जब दरवाजा खोलकर देखा, तो पाया कि लड़की कमरे में मृत पड़ी हुई है. वहीं जब उसके साथ ठहरे युवक को जब ढूंढा जाने लगा तो पता चला कि युवक फरार है.
ये भी पढ़ें:- गुरुग्राम में बीच सड़क हुड़दंग कर रही थी 6 विदेशी लड़कियां, हुई गिरफ्तार
जिसके बाद घटना की सूचना तुरंत सेक्टर 31 थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सेक्टर-31 थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल का सीएफएसएल टीम से मुआयना कराने में जुटी है.