चंडीगढ़: शहर में बीती 17 जनवरी को हुए चंडीगढ़ मेयर चुनाव के बाद 28 जनवरी को जनरल हाउस मीटिंग करवाई जाएगी. इसके साथ ही एमसी की फाइनेंस एंड कॉन्ट्रैक्ट कमेटी के सदस्य का भी चुनाव किया जाएगा. जिसके लिए 23 जनवरी शाम 5 बजे तक नॉमिनेशन मांगे जाएंगे. वहीं, जनरल हाउस मीटिंग में उन्हीं कामों को एक बार फिर से तेज से करने के आदेश दिए जाएंगे इसके साथ ही नए चुने अनूप गुप्ता शहर के संबध में लिए गए कुछ नई योजनाओं का ऐलान कर सकते हैं.
बता दें कि 17 जनवरी को भाजपा और आप में मेयर चुनाव को लेकर बराबर की बहुमत होने के बावजूद भाजपा ने मेयर के चुनाव एक वोट से जीत लिया. मेयर चुनाव में सिर्फ 29 एमसी द्वारा ही वोट डाली गई. जबकि कांग्रेस और अकाली दल के एक पार्षद ने चुनाव बायकाट किया, जिससे भाजपा की जीत पक्की हुई. सांसद की एक वोट से भाजपा ने मेयर का चुनाव जीता है. वहीं, 28 जनवरी को चंडीगढ़ नगर निगम के नए मेयर अनूप गुप्ता की अध्यक्षता में पहली जनरल हाउस मीटिंग करवाई जाएगी.
नगर निगम के नियमों के अनुसार प्रोसिजर एंड कंडक्ट ऑफ बिजनेस रेगुलेशन 1966 की रेगुलेशन 58 के सब रेगुलेशन (2) के तहत नोटिस जारी किया है. नॉमिनेशन भरने के लिए नगर निगम के सेक्रेटरी ने सभी चुने हुए काउंसलर और शहर की सांसद किरण खेर को लेटर लिखा है. ऐसे में कोई पार्टी तय संख्या से अधिक मेंबर्स के लिए नामांकन करती है और तय मेंबर्स से ज्यादा नामांकन आते हैं तो वोटिंग भी हो सकती है. फाइनेंस एंड कॉन्ट्रैक्ट कमेटी के तय किए गए सदस्यों की संख्या पांच होगी. वहीं, मेयर इसकी अध्यक्षता करेंगे और कमिश्नर भी मीटिंग में मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस 2023: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव की थीम पर तैयार की गई हरियाणा की झांकी, कर्तव्य पथ पर बिखेरेगी छटा