ETV Bharat / state

भारत में बैन हो सकते हैं Free Fire और BGMI गेम! पीएम को लिखा लेटर

गेमिंग के शौकीन लोगों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. बच्चों पर ऑनलाइन गेम (online games) के नकारात्मक प्रभावों की ओर इशारा करते हुए एक जज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फ्री फायर (Garena Free Fire) व कई और गेम बैन करने की मांग की है.

Battlegrounds Mobile India ban
Garena Free Fire ban India
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 7:51 PM IST

चंडीगढ़: एक्शन गेम्स के शौकीन लोगों के लिए एक ऐसी खबर आ रही है, जो फैन्स को दुखी कर सकती है. बच्चों पर फ्री फायर (Garena Free Fire) और पबजी इंडिया (PUBG India) गेम के नकारात्मक प्रभाव को लेकर अतिरिक्त जिला न्यायाधीश नरेश कुमार लाका (ADJ Naresh Kumar Laka ) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से (Pm Modi) इन गेम को बैन (India Game ban) करने की मांग रखी है.

अतिरिक्त जिला न्यायाधीश नरेश कुमार लाका ने पीएम मोदी को लेटर लिखकर रिक्वेस्ट की है कि फ्री फायर और पबजी इंडिया गेम को बैन किया जाए. उसी आधार पर जैसे सरकार ने पिछले साल पबजी गेम को बैन किया था. जज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखा है और गेम को बैन करनी की अपील की है.

ये भी पढ़ें- गेम खेलने से मना करने पर नाबालिग ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, व्हाट्सएप स्टेटस से हुआ खुलासा

जज ने खत में लिखा कि पबजी मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने में आपकी कार्रवाई की सराहना की गई, लेकिन हाल ही में उसके जैसे दो गेम, फ्री फायर (गेरेना फ्री फायर - रैम्पेज) और पबजी इंडिया (बैटल ग्राउंड्स मोबाइल इंडिया) भी पिछले पबजी की तरह बच्चों पर प्रभाव डाल रहे हैं. इसलिए मैं इनको बैन करने की मांग करता हूं.

गौरतलब है कि भारत सरकार ने पिछले साल पबजी मोबाइल (PUBG Mobile) गेम को देश में बैन कर दिया था. साथ ही दूसरे चीनी ऐप्स को भी गलवान घाटी में भारत-चीन में झड़प के बाद बैन कर दिया गया था. अब हाल ही में क्रॉफ्टन (Krafton) ने पबजी को बैटल ग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) के नाम से लॉन्च किया था.

ये भी पढ़ें- ऐसा एक्सीडेंट..जिसे देखते ही आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे

चंडीगढ़: एक्शन गेम्स के शौकीन लोगों के लिए एक ऐसी खबर आ रही है, जो फैन्स को दुखी कर सकती है. बच्चों पर फ्री फायर (Garena Free Fire) और पबजी इंडिया (PUBG India) गेम के नकारात्मक प्रभाव को लेकर अतिरिक्त जिला न्यायाधीश नरेश कुमार लाका (ADJ Naresh Kumar Laka ) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से (Pm Modi) इन गेम को बैन (India Game ban) करने की मांग रखी है.

अतिरिक्त जिला न्यायाधीश नरेश कुमार लाका ने पीएम मोदी को लेटर लिखकर रिक्वेस्ट की है कि फ्री फायर और पबजी इंडिया गेम को बैन किया जाए. उसी आधार पर जैसे सरकार ने पिछले साल पबजी गेम को बैन किया था. जज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखा है और गेम को बैन करनी की अपील की है.

ये भी पढ़ें- गेम खेलने से मना करने पर नाबालिग ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, व्हाट्सएप स्टेटस से हुआ खुलासा

जज ने खत में लिखा कि पबजी मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने में आपकी कार्रवाई की सराहना की गई, लेकिन हाल ही में उसके जैसे दो गेम, फ्री फायर (गेरेना फ्री फायर - रैम्पेज) और पबजी इंडिया (बैटल ग्राउंड्स मोबाइल इंडिया) भी पिछले पबजी की तरह बच्चों पर प्रभाव डाल रहे हैं. इसलिए मैं इनको बैन करने की मांग करता हूं.

गौरतलब है कि भारत सरकार ने पिछले साल पबजी मोबाइल (PUBG Mobile) गेम को देश में बैन कर दिया था. साथ ही दूसरे चीनी ऐप्स को भी गलवान घाटी में भारत-चीन में झड़प के बाद बैन कर दिया गया था. अब हाल ही में क्रॉफ्टन (Krafton) ने पबजी को बैटल ग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) के नाम से लॉन्च किया था.

ये भी पढ़ें- ऐसा एक्सीडेंट..जिसे देखते ही आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.