ETV Bharat / state

गैंगस्टर पपला गुर्जर की गर्ल फ्रेंड जिया को राजस्थान हाईकोर्ट से मिली जमानत - papla girl friend jiya bail rajasthan court bail

राजस्थान हाईकोर्ट ने गैंगस्टर पपला गुर्जर को फरारी के दौरान शरण देने वाली उसकी गर्लफ्रैंड जिया को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं. न्यायाधीश महेंद्र गोयल की एकलपीठ ने यह आदेश जिया की जमानत याचिका को स्वीकार करते हुए दिए.

gangster papla girl friend jiya bail
गैंगस्टर पपला गुर्जर की गर्ल फ्रेंड जिया को राजस्थान हाईकोर्ट से मिली जमानत
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 2:24 PM IST

चंडीगढ़/जयपुर: गैंगस्टर पपला गुर्जर की गर्लफ्रैंड जिया को बड़ी राहत मिली है. राजस्थान हाईकोर्ट ने उसे जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं. जिया की ओर से कहा गया कि पपला के साथ रहने के दौरान उसे जानकारी नहीं थी कि पपला गैंगस्टर है. इसके अलावा याचिकाकर्ता पर पपला का गलत नाम से आधार कार्ड बनवाने में मदद करने का आरोप है, जो कि मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा विचारणीय है

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर रामकरण ने बड़वासनी गैंग के शूटर अजय की हत्या के लिए पुलिसकर्मी को दिया था अवैध हथियार, 5 दिन की पुलिस रिमांड पर

इसके अलावा वह लंबे समय से जेल में है. वहीं, मामले में आरोप पत्र भी पेश हो चुका है, इसलिए उसे जमानत पर रिहा किया जाए. गौरतलब है कि राजस्थान पुलिस ने पांच लाख रुपए के इनामी गैंगस्टर पपला गुर्जर को कोल्हापुर से गिरफ्तार किया था.

कौन है पपला गुर्जर और क्या था मामला

विक्रम उर्फ पपला गुजर हरियाणा के एक गांव का रहने वाला है. वो एक बार हरियाणा और दूसरी बार अलवर पुलिस की कस्टडी से भागा था. 6 सितंबर 2019 को अलवर के बहरोड़ थाने में पपला लॉकअप में बंद था. तभी उसके साथी एके- 47 जैसे आधुनिक हथियारों से थाने पर हमला करके उसके साथी पपला को छुड़ा कर ले गए थे. उसके बाद से पपला को हरियाणा में राजस्थान पुलिस तलाश रही थी. अकेले राजस्थान पुलिस ने करीब डेढ़ साल में 250 जगहों पर टीम भेजी.

ये भी पढ़ें: गैंग्स्टर रणबीर भाटी गैंग का शार्प शूटर सचिन उर्फ मूसा गिरफ्तार, लंबी है गुनाहों की फेहरिस्त

आखिरकार, 27 जनवरी को राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर से उसकी गर्लफ्रेंड जिया के साथ पपला गुर्जर को पकड़ा था. दोनों को 28 जनवरी को अलवर लाया गया. पुलिस ने पपला को कोल्हापुर में जिया के साथ एक कमरे से पकड़ा था. जहां वो पति-पत्नी की तरह रह रहे थे. जिया तलाकशुदा है और फिटनेस ट्रेनर के रूप में काम करती है. पुलिस के अनुसार जिम में ही पपला की जिया से मुलाकात हुई. यही मुलाकात बाद में प्रेम में तब्दील हो गई. पपला गुर्जर ने बदले हुए नाम से एक आधार कार्ड भी बनवाया था. वो उदय सिंह के नाम से कोल्हापुर में रह रहा था.

चंडीगढ़/जयपुर: गैंगस्टर पपला गुर्जर की गर्लफ्रैंड जिया को बड़ी राहत मिली है. राजस्थान हाईकोर्ट ने उसे जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं. जिया की ओर से कहा गया कि पपला के साथ रहने के दौरान उसे जानकारी नहीं थी कि पपला गैंगस्टर है. इसके अलावा याचिकाकर्ता पर पपला का गलत नाम से आधार कार्ड बनवाने में मदद करने का आरोप है, जो कि मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा विचारणीय है

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर रामकरण ने बड़वासनी गैंग के शूटर अजय की हत्या के लिए पुलिसकर्मी को दिया था अवैध हथियार, 5 दिन की पुलिस रिमांड पर

इसके अलावा वह लंबे समय से जेल में है. वहीं, मामले में आरोप पत्र भी पेश हो चुका है, इसलिए उसे जमानत पर रिहा किया जाए. गौरतलब है कि राजस्थान पुलिस ने पांच लाख रुपए के इनामी गैंगस्टर पपला गुर्जर को कोल्हापुर से गिरफ्तार किया था.

कौन है पपला गुर्जर और क्या था मामला

विक्रम उर्फ पपला गुजर हरियाणा के एक गांव का रहने वाला है. वो एक बार हरियाणा और दूसरी बार अलवर पुलिस की कस्टडी से भागा था. 6 सितंबर 2019 को अलवर के बहरोड़ थाने में पपला लॉकअप में बंद था. तभी उसके साथी एके- 47 जैसे आधुनिक हथियारों से थाने पर हमला करके उसके साथी पपला को छुड़ा कर ले गए थे. उसके बाद से पपला को हरियाणा में राजस्थान पुलिस तलाश रही थी. अकेले राजस्थान पुलिस ने करीब डेढ़ साल में 250 जगहों पर टीम भेजी.

ये भी पढ़ें: गैंग्स्टर रणबीर भाटी गैंग का शार्प शूटर सचिन उर्फ मूसा गिरफ्तार, लंबी है गुनाहों की फेहरिस्त

आखिरकार, 27 जनवरी को राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर से उसकी गर्लफ्रेंड जिया के साथ पपला गुर्जर को पकड़ा था. दोनों को 28 जनवरी को अलवर लाया गया. पुलिस ने पपला को कोल्हापुर में जिया के साथ एक कमरे से पकड़ा था. जहां वो पति-पत्नी की तरह रह रहे थे. जिया तलाकशुदा है और फिटनेस ट्रेनर के रूप में काम करती है. पुलिस के अनुसार जिम में ही पपला की जिया से मुलाकात हुई. यही मुलाकात बाद में प्रेम में तब्दील हो गई. पपला गुर्जर ने बदले हुए नाम से एक आधार कार्ड भी बनवाया था. वो उदय सिंह के नाम से कोल्हापुर में रह रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.