ETV Bharat / state

पंजाब यूनिवर्सिटी में दिखाया गया "वैष्णव जन तो", टीचर्स और छात्रों ने की Etv Bharat की तारीफ

ईटीवी भारत ने महात्मा गांधी के सबसे पसंदीदा भजन 'वैष्णव जन तो तेने कहिए जे पीर पराई जाने रे' को देश के अलग-अलग कोनों में फिल्माया है. इस भजन को कई गीतकारों ने गाया है. जिसकी चारों ओर तारीफ हो रही है.

vaishnav jan to present in punjab university
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 9:06 PM IST

चंडीगढ़: महात्मा गांधी के संदेशों और उनकी सोच को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने के मकसद से ईटीवी भारत की ओर से यह खास पहल की गई है. ईटीवी भारत ने गांधी जी के पसंदीदा भजन 'वैष्णव जन तो' को एक नए रूप में पेश किया है. इस भजन को देश के जाने-माने गायकों ने गाया है और इसे देश के विभिन्न हिस्सों में फिल्माया गया है, ताकि गांधीजी के संदेशों के साथ-साथ भारत की विविधता में एकता को भी दिखाया जा सके.

चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी के गांधियन स्टडीज विभाग में इस भजन को विभाग के छात्रों और टीचर्स को दिखाया गया. ताकि वे लोग गांधी जी की शिक्षाओं को बेहतर तरीके से समझ सके. इससे साथ ही आगे आने वाली पीड़ियों को गांधी जी के विचारों से अवगत कराया जा सके.

पंजाब यूनिवर्सिटी में दर्शाया गया "वैष्णव जन तो" भजन

देश के बड़े-बड़े गायकों ने गाया भजन
इस मौके पर ईटीवी भारत के रीजनल न्यूज कोऑर्डिनेटर बृज मोहन भी मौजूद रहे. उन्होंने वहां पर मौजूद सभी स्टूडेंट्स और टीचर्स को इस भजन को बनाने के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि किस तरीके से इस भजन को देश के जाने-माने गायकों ने गाया है और इसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फिल्माया गया.

देश के अलग-अलग कोनों में फिल्माया गया भजन
इस भजन को देश के अलग-अलग गायकों द्वारा सुरों में पिरोने और इसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फिल्माने का मकसद सिर्फ यही है कि हम इस भजन के जरिए देश और दुनिया को एकता, शांति, भारतीय संस्कृति और भाईचारे का संदेश देना चाहते थे.

पीएम मोदी ने शेयर किया भजन
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस भजन की खास तौर पर तारीफ की और उन्होंने इस भजन को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर भी किया.

ये भी पढ़ें:-'वैष्णव जन' की खास प्रस्तुति पर पीएम ने रामोजी राव की इन शब्दों में की प्रशंसा

भजन की चारों ओर हो रही तारीफ
इस भजन को देखने के बाद गांधियन स्टडीज विभाग की अध्यक्षा आशू पसरिचा ने कहा कि है भजन उनके दिल को छू गया है. उन्होंने यह भजन पहले भी कई बार सुना है लेकिन ईटीवी भारत में इसे जिस तरीके से पेश किया है, वह शानदार है. उन्हें यह भजन देख कर बहुत अच्छा लगा.

गांधी जी का अनेकता में एकता का संदेश
डॉ. किरण चौहान ने कहा कि इस भजन की सबसे खास बात यही है कि इसे देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले गायकों ने गाया है. साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों को बड़ी खूबसूरती के साथ दिखाया भी गया है. यह भजन हमें अनेकता में एकता का संदेश देता है. गांधी जी का भी यही संदेश था. यह भजन गांधीजी के संदेशों को बहुत बेहतरीन तरीके से प्रदर्शित कर रहा है.

चंडीगढ़: महात्मा गांधी के संदेशों और उनकी सोच को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने के मकसद से ईटीवी भारत की ओर से यह खास पहल की गई है. ईटीवी भारत ने गांधी जी के पसंदीदा भजन 'वैष्णव जन तो' को एक नए रूप में पेश किया है. इस भजन को देश के जाने-माने गायकों ने गाया है और इसे देश के विभिन्न हिस्सों में फिल्माया गया है, ताकि गांधीजी के संदेशों के साथ-साथ भारत की विविधता में एकता को भी दिखाया जा सके.

चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी के गांधियन स्टडीज विभाग में इस भजन को विभाग के छात्रों और टीचर्स को दिखाया गया. ताकि वे लोग गांधी जी की शिक्षाओं को बेहतर तरीके से समझ सके. इससे साथ ही आगे आने वाली पीड़ियों को गांधी जी के विचारों से अवगत कराया जा सके.

पंजाब यूनिवर्सिटी में दर्शाया गया "वैष्णव जन तो" भजन

देश के बड़े-बड़े गायकों ने गाया भजन
इस मौके पर ईटीवी भारत के रीजनल न्यूज कोऑर्डिनेटर बृज मोहन भी मौजूद रहे. उन्होंने वहां पर मौजूद सभी स्टूडेंट्स और टीचर्स को इस भजन को बनाने के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि किस तरीके से इस भजन को देश के जाने-माने गायकों ने गाया है और इसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फिल्माया गया.

देश के अलग-अलग कोनों में फिल्माया गया भजन
इस भजन को देश के अलग-अलग गायकों द्वारा सुरों में पिरोने और इसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फिल्माने का मकसद सिर्फ यही है कि हम इस भजन के जरिए देश और दुनिया को एकता, शांति, भारतीय संस्कृति और भाईचारे का संदेश देना चाहते थे.

पीएम मोदी ने शेयर किया भजन
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस भजन की खास तौर पर तारीफ की और उन्होंने इस भजन को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर भी किया.

ये भी पढ़ें:-'वैष्णव जन' की खास प्रस्तुति पर पीएम ने रामोजी राव की इन शब्दों में की प्रशंसा

भजन की चारों ओर हो रही तारीफ
इस भजन को देखने के बाद गांधियन स्टडीज विभाग की अध्यक्षा आशू पसरिचा ने कहा कि है भजन उनके दिल को छू गया है. उन्होंने यह भजन पहले भी कई बार सुना है लेकिन ईटीवी भारत में इसे जिस तरीके से पेश किया है, वह शानदार है. उन्हें यह भजन देख कर बहुत अच्छा लगा.

गांधी जी का अनेकता में एकता का संदेश
डॉ. किरण चौहान ने कहा कि इस भजन की सबसे खास बात यही है कि इसे देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले गायकों ने गाया है. साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों को बड़ी खूबसूरती के साथ दिखाया भी गया है. यह भजन हमें अनेकता में एकता का संदेश देता है. गांधी जी का भी यही संदेश था. यह भजन गांधीजी के संदेशों को बहुत बेहतरीन तरीके से प्रदर्शित कर रहा है.

Intro:महात्मा गांधी के संदेशों और उनकी सोच को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने के मकसद से ईटीवी भारत की ओर से यह खास पहल की गई है। ईटीवी भारत में गांधी जी के पसंदीदा भजन 'वैष्णव जन तो' को एक नए रूप में पेश किया है। जिसमें इस भजन को देश के जाने-माने गायकों द्वारा गाया गया है और इसे देश के विभिन्न हिस्सों में फिल्माया गया है। ताकि गांधीजी के संदेशों के साथ-साथ भारत की विविधता में एकता को भी दिखाया जा सके।
Body:चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी के गांधियन स्टडी विभाग में इस भजन को विभाग के छात्रों और टीचर्स को दिखाया गया। ताकि वे लोग गांधी जी की शिक्षाओं को बेहतर तरीके से समझ सके।
इस मौके पर ईटीवी भारत के रीजनल न्यूज़ कोऑर्डिनेटर बृज मोहन भी मौजूद रहे। उन्होंने वहां पर मौजूद सभी स्टूडेंट्स और टीचर्स को इस भजन को बनाने के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि किस तरीके से इस भजन को देश के जाने माने गायकों द्वारा गाया गया और इसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फिल्माया गया। उन्होंने कहा कि इस भजन को देश के अलग-अलग गायकों द्वारा सुरों में पिरोने और इसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फिल्माने का मकसद सिर्फ यही है कि हम इस भजन के जरिए देश और दुनिया को एकता ,शांति, भारतीय संस्कृति और भाईचारे का संदेश देना चाहते थे ।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस भजन की खास तौर पर तारीफ की और उन्होंने इस भजन को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर भी किया।
इस भजन को देखने के बाद गांधियन स्टडीज विभाग की अध्यक्षा आशू पसरिचा ने कहा कि है भजन उनके दिल को छू गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने यह भजन पहले भी कई बार सुना है लेकिन ईटीवी भारत में इसे जिस तरीके से पेश किया है वह शानदार है। उन्हें यह भजन देख कर बहुत अच्छा लगा।
गांधियन स्टडी विभाग की डॉ किरण चौहान ने कहा कि इस भजन की सबसे खास बात यही है कि इसे देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले गायकों द्वारा गाया गया है और किसके साथ साथ देश के अलग-अलग हिस्सों को बड़ी खूबसूरती के साथ दिखाया भी गया है। यह भजन हमें अनेकता में एकता का संदेश देता है और गांधी जी का भी यही संदेश था यह भजन गांधीजी के संदेशों को बहुत बेहतरीन तरीके से प्रदर्शित कर रहा है।
इसके अलावा विभाग के छात्रों को भी यह भजन बहुत पसंद आया उन्होंने कहा कि गांधी जी ने हमेशा शांति और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया है। और जिस तरीके से ईटीवी भारत में इसी संदेश के साथ इस भजन को बनाया है वह भी बेहतरीन है। ईटीवी भारत का यह प्रयास सराहनीय है।

बाइट - आशू पसरिचा, अध्यक्षा, गांधियन एंड पीस स्टडीज डिपार्टमेंट, पीयू

बाइट - डॉ किरण चौहान, गांधियन एंड पीस (peace)स्टडीज डिपार्टमेंट, पीयू

बाइट - स्टूडेंट्स



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.