चंडीगढ़: हरियाणा की एंटरटेनमेंट क्वीन सपना चौधरी का नाता शुरू से ही विवादों से रहा है, लेकिन इस बार सपना चौधरी पर दिए बयान को लेकर जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला फंस गए हैं. मामला तो अब महिला आयोग तक पहुंच गया है.
दिग्विजय के बयान पर महिला आयोग का नोटिस
दरअसल सपना चौधरी ने बीजेपी ज्वॉइन की. जिस पर दिग्विजय चौटाला ने सपना चौधरी के प्रोफेशन को लेकर बयान दे दिया. दिग्विजय ने सपना के बारे में निजी बयान दिया तो लोगों ने उनके इस बात का विरोध भी किया. मामला एक महिला के सम्मान से जुड़ गया जिसे ना सपना चौधरी बर्दाश्त कर सकीं और ना ही महिला आयोग. नतीजतन हुआ ये कि दिग्विजय को महिला आयोग ने अपने बयान पर दो दिनों के भीतर जवाब देने के लिए नोटिस थमा दिया.
मैं अपने बयान पर कायम हूं- दिग्विजय चौटाला
महिला आयोग के सख्त रुख के बाद भी दिग्विजय चौटाला अपने बयान से नहीं पीछे हटे. उन्होंने अपनी सफाई में कहा, ''मैं दो दिन में महिला आयोग को जवाब दे दूंगा, मैंने किसी महिला का अपमान नहीं किया है, मैंने जो बयान दिया है उस बयान पर मैं अभी भी कायम हुं, मैंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है वो शब्द अक्सर इस्तेमाल किये जाते रहे हैं. कई टीवी चैनल पर इस्तेमाल वो शब्द होते रहे हैं.
हालांकि दिग्विजय ने कहा कि, ''मैं सपना चौधरी का सम्मान करता हुं. इस नोटिस के बाद मुझे हिरासत में भी लिया जा सकता है, मुझे जेल भी भेजा जा सकता है.
ये पूरा विवाद जिस ओर जा रहा है ये मामला अभी शांत होता दिख नहीं रहा है. ना ही दिग्विजय को अपने बयान पर अफसोस है और ना ही महिला आयोग उनके लिए नरमी बरतने के मूड में है. अब देखना होगा कि क्या दिग्विजय चौटाला नोटिस के जवाब से महिला आयोग को संतुष्ट कर पाएंगे या फिर उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.