चंडीगढ़: टोक्यो ओलंपिक 2021 (Tokyo Olympics 2021) 23 जुलाई से शुरू हो रहा है. खेल के इस महाकुंभ में भारत से 8 पहलवान हिस्सा ले रहे हैं. खास बात ये है कि इन 8 में से 7 पहलवान हरियाणा के हैं. इन 7 पहलवानों में 4 महिलाएं और 3 पुरुष पहलवान हैं. जो रात-दिन देश के लिए गोल्ड जीतने के इरादे से पसीना बहा रहे हैं. आइए जानते हैं कि ये 4 महिला पहलवान कौन हैं. जो टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के इन खिलाड़ियों पर टोक्यो ओलंपिक में मेडल की आस, देखिए 19 प्लेयर्स की लिस्ट
चरखी दादरी से पहलवान विनेश फोगाट
विनेश फोगाट (Wrestler Vinesh Phogat) हरियाणा के चरखी दादरी के बलाली गांव (Balali village Charkhi Dadri) की रहने वाली हैं. विनेश फोगाट के पिता का साल 2003 में निधन हो गया था. पिता की मौत के बाद ताऊ द्रोणाचार्य अवॉर्डी महावीर फोगाट (Mahavir phogat) ने विनेश और उसकी छोटी बहन को अपनाया और अपनी बेटियों गीता और बबीता के साथ अखाड़े में उतारा.
ताऊ के विश्वास और अंतरराष्ट्रीय पहलवान गीता फोगाट (International wrestler Geeta Phogat) और अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट (International wrestler Babita Phogat) से प्रेरणा लेते हुए विनेश फोगाट ने एशियन खेलों के साथ-साथ विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा. रियो ओलंपिक में चोट लगने के बाद विनेश करीब डेढ़ साल बिस्तर पर रही. फिर शानदार वापसी करते हुए विश्व चैंपियन में ऐसा दांव लगाया कि गोल्ड जीतकर सीधे टोक्यो ओलंपिक 2020 का टिकट पा लिया.
जींद से पहलवान अंशु मलिक
पहलवान अंशु मलिक (Wrestler Anshul Malik) हरियाणा के जींद जिले में रहती हैं. व्यक्तिगत रेसलिंग विश्व कप में वो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं. अंशु ने बेलग्रेड में 57 किलो भार वर्ग में रजत पदक (Silver Medal) जीता है.
अंशु मलिक के पिता धर्मबीर मलिक भी पहलवान थे. घुटने की चोट की वजह से उन्हें कुश्ती को मजबूरन छोड़ना पड़ा था. जिसके बाद उनका अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने का सपना अधूरा रह गया था. अंशु मलिक ने व्यक्तिगत रेसलिंग विश्व कप में पदक जीतकर अपने पिता का सपना पूरा किया. अब सबकी नजरें अंशु मलिक पर हैं. उम्मीद है वहां वो पदक जीतकर इतिहास रचेगी.
सोनीपत से पहलवान सोनम मलिक
पहलवान सोनम मलिक (Wrestler Sonam Malik) हरियाणा से सोनीपत जिले में रहती हैं. बड़ी बात ये है कि सोनम मलिक ने 18 साल की उम्र में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. सोनम मलिक ने रेसलिंग में 65 किलो भार वर्ग में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के संदीप और राहुल ने 20 किलोमीटर वॉक रेस में ओलंपिक क्वालिफाई किया
रोहतक से पहलवान सीमा
पहलवान सीमा (Wrestler Seema) हरियाणा के रोहतक जिले में रहती हैं. साल 2009 में उन्होंने एशियन कैडेट चैंपियनशिप पुणे में कांस्य पदक (Bronze Medal) जीता था. कंधे की चोट के बाद सीमा करीब तीन साल पहलवानी से दूर रहीं. चोट से उबरने के बाद जब सीमा रिंग में पहुंची तो इंजरी की वजह से उनके भार वर्ग की कैटेगिरी बदल दी गई. लेकिन सीमा नहीं रुकी उन्होंने जूनियर नेशनल चैंपियनशिप साल 2012-13 में ब्रॉन्ज मेडल जीता. अब सीमा ओलंपिंक में इतिहास रचने को तैयार हैं.