चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है और बजट सत्र में सवालों को लेकर अभी तक 400 स्टारड क्वेश्चन 40 विधायकों की तरफ से भेज दिए गए हैं. जिसमें से 90 अनस्टारड हैं. वहीं अभी तक 12 कॉलिंग इंटेंशन मोशन ( ध्यानाकर्षण पस्ताव ) अलग-अलग मुद्दों को लेकर भेजे गए हैं. हरियाणा विधानसभा में पहली बार ड्रॉ के माध्यम से सवालों को लिया जाएगा.
विधानसभा की वेबसाइट के अपग्रेडेशन
हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि हरियाणा विधानसभा की वेबसाइट के अपग्रेडेशन का काम शुरू हो गया है. वेबसाइट पर साल 1994 से लेकर 2020 तक का डाटा अपलोड कर दिया गया है. हाल ही में उनकी पुणे की कंपनी के साथ बातचीत हुई है, जिसमें उन्होंने 6 महीने में विधानसभा के 54 साल का सारा रिकॉर्ड डिजिटल करने का प्रस्ताव दिया है.
फिलहाल इस पर बातचीत जारी है. जल्द ही फैसला ले लिया जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि विधानसभा को पेपर लैस करने की दिशा में ये कदम है. जल्द ही विधानसभा की एक कमेटी जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश का दौरा कर वहां की विधानसभा में पेपर लेस तकनीक का अध्ययन करेगी और बाद में इसे हरियाणा की विधानसभा में लागू किया जाएगा.
40 विधायकों ने भेजे 4 सौ सवाल
गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में इस बार विधायकों की तरफ से लगाए जाने वाले प्रश्नों का चुनाव ड्रॉ के माध्यम से किया जाएगा. अक्सर विधायकों के सवालों को लेकर शिकायतें रहती है. इसलिए इस बार ड्रॉ के जरिए सवाल चयनित करने का फैसला किया गया है.
ये भी पढ़ें:- फरीदाबाद HSVP कार्यालय पर रेड, सुबह से रिकॉर्ड खंगालने में जुटी सीएम फ्लाइंग टीम
बजट सत्र को लेकर तैयारी
1 दिन में एक विधायक के 2 से अधिक सवाल सदन में नहीं लगेंगे. इसके अलावा सत्र में लगाए जाने वाले बिल भी 5 दिन पहले विधायकों को भेज दिए जाएंगे, ताकि विधायक उन पर अच्छे तरीके से तरीके से चर्चा कर सके.