चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी को साढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से उस समय और मजबूत मिली जब लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी (एलएसपी) के पूर्व प्रत्याशी नाथीराम खेड़ा ने अपने सैकड़ों समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की.
चंडीगढ़ स्थित जेजेपी प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुरजीत सिंह सौंढ़ा के नेत्तृव में नाथीराम खेड़ा व उनके सभी साथियों का जेजेपी में स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा. इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह व अन्य कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
जेजेपी में शामिल हुए पूर्व एलएसपी प्रत्याशी ने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली व जननायक जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने इसमें शामिल होने का निर्णय लिया है. साथ ही उन्होंने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार द्वारा प्रदेश हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में मांगों को लेकर मिड डे मील वर्कर्स का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन