चंडीगढ़/ नई दिल्ली : पंजाब में प्रचंड जीत के बाद आम आदमी पार्टी का कुनबा हरियाणा में भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है. हरियाणा के पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने आज अपनी बेटी चित्रा सरवारा के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. खबर है कि उन्होंने अपनी हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट का आम आदमी पार्टी में विलय कर लिया है. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टोपी और पटका पहनकर उनका पार्टी में स्वागत किया. इस दौरान आप राज्यसभा सांसद और हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता और हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए पूर्व हरियाणा कांग्रेश अध्यक्ष अशोक तंवर भी मौजूद रहे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि आज हरियाणा डेमोक्रेटिक पार्टी के सुप्रीमो एवं पूर्व मंत्री निर्मल सिंह एवं उनकी बेटी चित्रा सिंह ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मैं निर्मल सिंह जी का आम आदमी पार्टी में हार्दिक स्वागत करता हूं.
कौन हैं निर्मल सिंह- निर्मल सिंह हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी रहे हैं. निर्मल सिंह चार दशक तक कांग्रेस पार्टी के सदस्य रहे थे. उन्होंने करीब दो साल पहले हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी बनाई थी. वह चार बार विधायक और दो बार मंत्री रह चुके हैं. बता दें कि दो दिन पहले टीएमसी और हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा था.
ये भी पढ़ें-AAP में शामिल हो सकते हैं हरियाणा के ये दो बड़े नेता, गुरुवार को केजरीवाल से करेंगे मुलाकात
आम आदमी पार्टी के पंजाब में बड़ी जीत के बाद अब हरियाणा में भी इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. यहां तक कि देश के तमाम राज्यों में आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आप ने अभी से कमर कस ली है. पार्टी ने कार्यकारिणी और पदाधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी. लगातार हरियाणा में दूसरी पार्टियों के जिला स्तर के नेता और कार्यकर्ता भी आप में शामिल हो रहे हैं. माना जा रहा है कि अगले चुनाव तक हरियाणा का सियासी समीकरण एकदम बदल सकता है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP