चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस को उस वक्त झटका लगा जब पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता नरेश शर्मा ने इनेलो का दामन थाम लिया. पूर्व नेता प्रतिपक्ष और इनेलो विधायक अभय चौटाला ने पटका पहनाकर नरेश शर्मा को पार्टी में शामिल कराया.
नरेश शर्मा ने भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 30 साल उन्होंने एक व्यक्ति विशेष के साथ लगा दिए. हुड्डा ने अपने राज में निजी बिल्डरों को किसानों की जमीन बेच दी. नरेश शर्मा ने कहा कि आज उनकी घर वापसी हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो हमेशा किसान और मजदूरों की लड़ाई लड़ते हैं और आगे भी वो यही करते रहेंगे.
बता दें कि नरेश शर्मा के अलावा बहादुरगढ़ से नवीन दलाल और शिव गो रक्षा दल से जुड़े कुछ लोग भी इनेलो में शामिल हुए हैं. अभय चौटाला ने नरेश शर्मा और नवीन दलाल को पटका पहनाकर स्वागत किया. अभय ने कहा इसके अलावा कई लोग जल्द पार्टी में जुड़ेंगे. मेरे संपर्क में जेजेपी ,कांग्रेस और बीजेपी के कई लोग हैं.
वहीं बरोदा उप चुनाव पर अभय चौटाला ने कहा जब चुनाव होगा और बरोदा का नतीजा आए तो पता चल जाएगा कि आखिर असली विपक्ष इनेलो ही है. प्रदेश में सरकार नही है बल्कि जुगाड़ है. वहीं अभय चौटाला ने कहा लॉकडाउन धीरे-धीरे खुलने लगा है, जो हैरानी की बात है.
ये भी पढ़िए: धार्मिक पूजा स्थल, होटल और रेस्टोरेंट खोलने को लेकर सरकार ने जारी की गाइडलाइंस
इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर से बढ़ाए गए एमएसपी पर अभय चौटाला ने कहा कि सरकार ने ऐसा कर ऊंट के मुंह में जीरे देने का काम किया है. किसान अपनी फसल कहीं भी ले जाकर बेच सकता है, इससे किसान को फायदा नहीं, नुकसान होगा.