ETV Bharat / state

हरियाणा कांग्रेस के संगठन में बदलाव की मांग तेज, बढ़ सकता है आलाकमान का 'सिरदर्द' - हार

विधानसभा चुनाव होने की वजह से हुड्डा राज्य में पार्टी के अभियान को धार देने की तैयारियों में जुटे हैं.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 6:10 PM IST

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब कांग्रेस प्रदेश इकाई की अंदरूनी कलह भी खुल कर सामने आ गई है. खुद कांग्रेस के दिग्गज एक दूसरे की खिलाफत करते नजर आ रहे हैं.

दिल्ली में हुड्डा की समर्थकों से बैठक
हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस को इस बार एक भी सीट पर कामयाबी नहीं मिली. जिसके बाद हरियाणा कांग्रेस में पार्टी संगठन में बदलाव की मांग जोर पकड़ने लगी हैं. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को दिल्ली में अपने समर्थकों की बैठक बुलाई है.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव के लिए आलाकमान के साथ मिलकर रणनीति बनाएंगे हुड्डा

विधानसभा चुनाव की तैयारी!
हरियाणा में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने की वजह से हुड्डा राज्य में पार्टी के अभियान को धार देने की तैयारियों में जुटे हैं. हुड्डा खास तौर पर मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने की मुहिम चलाने को कमर कस रहे हैं.

आलाकमान के लिए ये होगी चुनौती
दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान के लिए आने वाले हफ्तों में पार्टी की हरियाणा इकाई को लेकर सिरदर्द बढ़ने वाला है. शायद हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के पार्टी नेता अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाने की तैयारी में हैं.

ये भी पढ़ें- आज शहर में उसकी जीत से ज्यादा मेरी हार के चर्चे हैं: भूपेंद्र हुड्डा


संगठन में बदलाव की मांग तेज
हरियाणा में अहम विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रदेश संगठन में बदलाव की मांग जोर पकड़ रही है. लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के सदमे से कांग्रेस नेता अभी तक नहीं उभरे हैं.

करारी हार से नहीं उबर पाई कांग्रेस!
लोकसभा चुनाव में रोहतक सीट से इस बार हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा भी हार गए. दीपेंद्र हुड्डा ने 2014 लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद रोहतक सीट से जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें- 'हुड्डा ने कभी तंवर को प्रदेश अध्यक्ष नहीं माना तो जिलाध्यक्ष को क्या मानेंगे'

आलाकमान को क्या संदेश देंगे हुड्डा?
दीपेंद्र हुड्डा की हार ही कम नहीं थी कि पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा भी सोनीपत लोकसभा सीट से चुनाव हार गए. हालांकि कांग्रेस आलाकमान को अभी हरियाणा में पार्टी की हार के कारणों की समीक्षा के साथ जिम्मेदारी तय करना बाकी है लेकिन हुड्डा पूरे तेवर के साथ मैदान में हैं.

उन्होंने पार्टी आलाकमान को संदेश देने के लिए रविवार को दिल्ली में अपने समर्थकों की बैठक बुलाई है. बैठक में हार की समीक्षा के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर रूपरेखा भी तैयार की जाएगी. शायद आलाकमान को ये भी संदेश देने की कोशिश हो कि कांग्रेस में सीएम पद के दमदार चेहरा भूपेंद्र हुड्डा ही हैं.

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब कांग्रेस प्रदेश इकाई की अंदरूनी कलह भी खुल कर सामने आ गई है. खुद कांग्रेस के दिग्गज एक दूसरे की खिलाफत करते नजर आ रहे हैं.

दिल्ली में हुड्डा की समर्थकों से बैठक
हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस को इस बार एक भी सीट पर कामयाबी नहीं मिली. जिसके बाद हरियाणा कांग्रेस में पार्टी संगठन में बदलाव की मांग जोर पकड़ने लगी हैं. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को दिल्ली में अपने समर्थकों की बैठक बुलाई है.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव के लिए आलाकमान के साथ मिलकर रणनीति बनाएंगे हुड्डा

विधानसभा चुनाव की तैयारी!
हरियाणा में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने की वजह से हुड्डा राज्य में पार्टी के अभियान को धार देने की तैयारियों में जुटे हैं. हुड्डा खास तौर पर मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने की मुहिम चलाने को कमर कस रहे हैं.

आलाकमान के लिए ये होगी चुनौती
दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान के लिए आने वाले हफ्तों में पार्टी की हरियाणा इकाई को लेकर सिरदर्द बढ़ने वाला है. शायद हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के पार्टी नेता अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाने की तैयारी में हैं.

ये भी पढ़ें- आज शहर में उसकी जीत से ज्यादा मेरी हार के चर्चे हैं: भूपेंद्र हुड्डा


संगठन में बदलाव की मांग तेज
हरियाणा में अहम विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रदेश संगठन में बदलाव की मांग जोर पकड़ रही है. लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के सदमे से कांग्रेस नेता अभी तक नहीं उभरे हैं.

करारी हार से नहीं उबर पाई कांग्रेस!
लोकसभा चुनाव में रोहतक सीट से इस बार हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा भी हार गए. दीपेंद्र हुड्डा ने 2014 लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद रोहतक सीट से जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें- 'हुड्डा ने कभी तंवर को प्रदेश अध्यक्ष नहीं माना तो जिलाध्यक्ष को क्या मानेंगे'

आलाकमान को क्या संदेश देंगे हुड्डा?
दीपेंद्र हुड्डा की हार ही कम नहीं थी कि पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा भी सोनीपत लोकसभा सीट से चुनाव हार गए. हालांकि कांग्रेस आलाकमान को अभी हरियाणा में पार्टी की हार के कारणों की समीक्षा के साथ जिम्मेदारी तय करना बाकी है लेकिन हुड्डा पूरे तेवर के साथ मैदान में हैं.

उन्होंने पार्टी आलाकमान को संदेश देने के लिए रविवार को दिल्ली में अपने समर्थकों की बैठक बुलाई है. बैठक में हार की समीक्षा के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर रूपरेखा भी तैयार की जाएगी. शायद आलाकमान को ये भी संदेश देने की कोशिश हो कि कांग्रेस में सीएम पद के दमदार चेहरा भूपेंद्र हुड्डा ही हैं.


0606_CM meeting at Karnal 


करनाल से खबर है नही आई हो तो इस्तेमाल कर लें ।


सरकार द्वारा प्रदेश में डेरी फार्मिंग व डेरी इंडस्ट्रीज को और अधिक बढ़ावा देने पर किया जा रहा है काम। 

एंकर- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ‘देस्सां म्हं देस हरियाणा, जित दूध दही का खाणा’ की कहावत ज्यों की त्यों बनी रहे, इसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में डेरी फार्मिंग व डेरी इंडस्ट्रीज को और अधिक बढ़ावा देने पर काम किया जा रहा है। 

वीओ: 
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल  ने वीरवार को  करनाल में एनडीआरआई के सभागार में डेरी फार्मिंग व डेरी इंडस्ट्रीज से जुड़े संचालकों से बैठक कर उनकी समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया तथा उनसे सुझाव भी मांगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डेरी फार्मिंग व डेरी इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में कार्य करने की अपार संभावनाएं हंै। सरकार भी इस दिशा में कारगर कदम उठा रही है। डेरी फार्मिंग व डेरी इंडस्ट्रीज को सरकार द्वारा पहले से ही काफी सुविधाएं दी जा रही हैं, लेकिन आज की बैठक में जो सुझाव मिले हंै, उन पर भी अमल किया जाएगा। पशु पालन विभाग के साथ बैठक करके जल्द ही इन समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा, ताकि इस व्यवसाय से ज्यादा से ज्यादा लोग जुडं़े। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार ऐसा कार्य करेगी, जिससे डेरी इंडस्ट्रीज संचालकों तथा डेरी फार्मिंग से जुड़े किसानों का भी भला हो। इसके लिए सरकार द्वारा इस व्यवसाय को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों और दुग्ध उद्योगपतियों के बीच विश्वास कायम होना चाहिए तभी यह व्यवसाय आगे बढ़ सकेगा। 


--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.