चंडीगढ़: खेल मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को खेल से जुड़ी कई हस्तियों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. जिनमें खिलाड़ियों और कोच को खेल रत्न अवॉर्ड, अर्जुन अवॉर्ड, द्रोणाचार्य अवॉर्ड आदि से सम्मानित किया गया. ये आयोजन ऑनलाइन तरीके से आयोजित किया गया था. जिसमें सभी हस्तियों को ऑनलाइन माध्यम से ही सम्मानित किया गया.
कृष्ण कुमार हुड्डा ने किया सरकार का धन्यवाद
चंडीगढ़ में कई हस्तियों को पुरस्कार दिए गए. द्रोणाचार्य अवॉर्ड पाने वाले कबड्डी कोच कृष्ण कुमार हुड्डा ने इस मौके पर कहा कि इस सम्मान के लिए वो सरकार का धन्यवाद करते हैं. साथ ही सरकार जिस तरह से खेलों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है वो भी तारीफ के काबिल है. कबड्डी में भी सरकार की ओर से खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं दी जा रही हैं.
फुटबॉलर संदेश झिंगन को मिला अर्जुन अवॉर्ड
इसके अलावा चंडीगढ़ के फुटबॉलर संदेश झिंगन को भी अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया. इस मौके पर उन्होंने कहा की इस अवॉर्ड का सारा श्रेय मेरे माता-पिता, मेरे कोच और मेरे साथी खिलाड़ियों को जाता है. उनके सहयोग के बिना मैं कभी इस मुकाम तक नहीं पहुंच सकता था. उन्होंने कहा हमारी फुटबॉल टीम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
ये भी पढ़ें- विनेश फोगाट और रानी रामपाल को मिला खेल रत्न, पढ़िए इनके सफर की कहानी
उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी अवॉर्ड भी जीत रहे हैं. जिसे सब लोग देख रहे हैं. मुझे गर्व है कि मैंने भी फुटबॉल के खिलाड़ी के तौर पर अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त किया. ये फुटबॉल को प्रमोट करने वाला कदम है. वहीं सरकार भी फुटबॉल के साथ-साथ सभी खेलों के लिए बहुत अच्छा काम कर रही है. खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं दी जा रही हैं, ताकि हमारा देश हर खेल में बेहतर प्रदर्शन कर सके.