ETV Bharat / state

हरियाणा में कोहरे का अलर्ट जारी, दिल्ली से चंडीगढ़ आने वाली फ्लाइट्स रद्द, ट्रेनें भी हो रही प्रभावित - चंडीगढ़ उड़ानें रद्द

Chandigarh Flights Cancel: हरियाणा, पंजाब, दिल्ली समेत कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से घने कोहरे का सितम देखा जा रहा है. आलम ये है कि सड़क पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है, तो उड़ानों पर भी असर देखा जा रहा है. दिल्ली से चंडीगढ़ आने वाली कई फ्लाइट्स रद्द हो गई हैं तो कई फ्लाइटों को डायवर्ट किया गया है. वहीं, ट्रेनों की टाइमिंग पर भी कोहरे का असर देखा जा रहा है.

Chandigarh Flights Cancel
Chandigarh Flights Cancel
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 28, 2023, 9:16 PM IST

Updated : Dec 28, 2023, 10:09 PM IST

चंडीगढ़: उत्तर भारत में दिसंबर खत्म होते-होते घने कोहरे की शुरुआत हो चुकी है. जिसके चलते जन-जीवन अस्त व्यस्त होने लगा है. गुरुवार को शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर कुछ उड़ानें देरी से पहुंची. कोहरे के कारण दिल्ली की उड़ानों को रद्द करना पड़ा. चंडीगढ़ मौसम विभाग द्वारा आने वाले 48 घंटे में एक बार फिर रेड अलर्ट जारी कर दिया है.

हरियाणा में कोहरे का अलर्ट: मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के फिरोजपुर झिरका, न्यू पलवल, बल्लभगढ़, सुहाना, गुरुग्राम, भिवानी, तोशाम बाबुल, रेवाड़ी, रोहतक, शिवानी, हिसार, आदमपुर, पानीपत कैथल, नरवाना सिरसा टोहाना जैसे इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Chandigarh Flights Cancel
हरियाणा में रेड अलर्ट

कोहरे ने बढ़ाई टेंशन: जानकारी के मुताबिक कोहरे की स्थिति को देखते हुए चंडीगढ़ सड़क सुरक्षा समिति ने निवासियों की सुरक्षा के लिए कुछ उपाय पर जोर दिया है. इसके चलते बीते दिन एक बैठक के दौरान पुलिस सहायता भूतों की स्थापना और पैदल चलने वाले यात्रियों के लिए सुरक्षा के मौजूदा मिड ब्लॉक पैदल यात्री क्रॉसिंग में सुधार को लेकर निर्देश दिए गए हैं.

उड़ानों पर कोहरे का अटैक: बता दें कि हैदराबाद के लिए उड़ने वाली उड़ान शाम 6.20 पर थी लेकिन अब शाम 7.54 पर रवाना हुई. यू के 688 (दिल्ली) जिसका समय 6.55 के पास था अब उसका समय शाम 7.42 का रखा गया. वहीं, लखनऊ की फ्लाइट 6E146 7.10 पर उड़ने वाली थी वह 8.13 पर रवाना हुई.

दिल्ली से चंडीगढ़ आने वाली फ्लाइट्स रद्द: इसके अलावा, चंडीगढ़ पहुंचने वाली उड़ानों में 6E242 जो पुणे से पहुंचने वाली थी उसे दिल्ली डायवर्ट किया गया. 6E6633 बेंगलुरु से आने आने वाली फ्लाइट जो 7:55 पर पहुंचने वाली थी, वह रात 10:53 पर पहुंचेगी. वहीं Uk 653 मुंबई से आने वाली फ्लाइट जो की 8:20 पर पहुंचने वाली थी वह रात 10:31 पर पहुंचेगी. UK 655 बेंगलुरु से आने वाली फ्लाइट जहां 10:10 मिनट पर पहुंचनी थी वह अब रात 10:48 मिनट पर चंडीगढ़ पहुंचेगी. इसके अलावा 6E2157 जो दिल्ली से आने वाली फ्लाइट थी वह रद्द कर दी गई है.

पंचकूला में कोहरे का कहर: पंचकूला में बरवाला-अलीपुर रोड के नजदीक स्वास्थ्य विभाग की एक एंबुलेंस की आर्मी के ट्रक से भीषण टक्कर हो गई. हादसे में एंबुलेंस के ड्राइवर समेत तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की पहचान पंचकूला स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत दीपेंद्र, अश्विनी और प्रिंस के रूप में हुई है. एंबुलेंस के ड्राइवर की दोनों टांगें फ्रैक्चर हो गई हैं. जबकि दूसरे घायल कर्मचारी को कूल्हे की गंभीर चोट के चलते चंडीगढ़ सेक्टर-32 स्थित जीएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया है. तीसरे कर्मचारी को मामूली रूप से चोट लगी है. जो फिलहाल पंचकूला सिविल अस्पताल-6 में ही उपचाराधीन है.

भिवानी में धुंध की मार: गिरते पारे का असर इंसानों के साथ-साथ पशुओं में भी दिखाई दे रहा है. ठंड की वजह से जहां पशुओं में 15 से 20 प्रतिशत तक दूध की गिरावट देखी जा रही है, वहीं छोटे कटड़े व बछड़े में पेशाब रूकने की समस्या बढ़ रही है.

जींद में भी कोहरे की चादर: जिले में घनी धुंध तथा कोहरे का सिलसिला लगातार जारी है. बीती रात जबरदस्त कोहरा छाया रहा तो वीरवार को दिन का आगाज ठंड तथा घनी धुंध व कोहरे के साथ हुआ. जिसका असर जनजीवन तथा यातायात व्यवस्था पर साफ देखने को मिला. गनीमत यह रही कि कोई बड़ा सडक़ हादसा जिले में नही हुआ. वीरवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान सात डिग्री दर्ज किया गया. मौसम में आद्रता 87 प्रतिशत तथा हवा की गति पांच किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार अभी धुंध से राहत मिलने के आसार नहीं है. किसान शाम को खेतों मे हलकी सिंचाई करें.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ठंड और कोहरे का डबल अटैक! मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, जारी की एडवाइजरी

ये भी पढ़ें: जींद में कोहरे से जनजीवन प्रभावित, सड़क से लेकर रेल यातायात पर असर

चंडीगढ़: उत्तर भारत में दिसंबर खत्म होते-होते घने कोहरे की शुरुआत हो चुकी है. जिसके चलते जन-जीवन अस्त व्यस्त होने लगा है. गुरुवार को शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर कुछ उड़ानें देरी से पहुंची. कोहरे के कारण दिल्ली की उड़ानों को रद्द करना पड़ा. चंडीगढ़ मौसम विभाग द्वारा आने वाले 48 घंटे में एक बार फिर रेड अलर्ट जारी कर दिया है.

हरियाणा में कोहरे का अलर्ट: मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के फिरोजपुर झिरका, न्यू पलवल, बल्लभगढ़, सुहाना, गुरुग्राम, भिवानी, तोशाम बाबुल, रेवाड़ी, रोहतक, शिवानी, हिसार, आदमपुर, पानीपत कैथल, नरवाना सिरसा टोहाना जैसे इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Chandigarh Flights Cancel
हरियाणा में रेड अलर्ट

कोहरे ने बढ़ाई टेंशन: जानकारी के मुताबिक कोहरे की स्थिति को देखते हुए चंडीगढ़ सड़क सुरक्षा समिति ने निवासियों की सुरक्षा के लिए कुछ उपाय पर जोर दिया है. इसके चलते बीते दिन एक बैठक के दौरान पुलिस सहायता भूतों की स्थापना और पैदल चलने वाले यात्रियों के लिए सुरक्षा के मौजूदा मिड ब्लॉक पैदल यात्री क्रॉसिंग में सुधार को लेकर निर्देश दिए गए हैं.

उड़ानों पर कोहरे का अटैक: बता दें कि हैदराबाद के लिए उड़ने वाली उड़ान शाम 6.20 पर थी लेकिन अब शाम 7.54 पर रवाना हुई. यू के 688 (दिल्ली) जिसका समय 6.55 के पास था अब उसका समय शाम 7.42 का रखा गया. वहीं, लखनऊ की फ्लाइट 6E146 7.10 पर उड़ने वाली थी वह 8.13 पर रवाना हुई.

दिल्ली से चंडीगढ़ आने वाली फ्लाइट्स रद्द: इसके अलावा, चंडीगढ़ पहुंचने वाली उड़ानों में 6E242 जो पुणे से पहुंचने वाली थी उसे दिल्ली डायवर्ट किया गया. 6E6633 बेंगलुरु से आने आने वाली फ्लाइट जो 7:55 पर पहुंचने वाली थी, वह रात 10:53 पर पहुंचेगी. वहीं Uk 653 मुंबई से आने वाली फ्लाइट जो की 8:20 पर पहुंचने वाली थी वह रात 10:31 पर पहुंचेगी. UK 655 बेंगलुरु से आने वाली फ्लाइट जहां 10:10 मिनट पर पहुंचनी थी वह अब रात 10:48 मिनट पर चंडीगढ़ पहुंचेगी. इसके अलावा 6E2157 जो दिल्ली से आने वाली फ्लाइट थी वह रद्द कर दी गई है.

पंचकूला में कोहरे का कहर: पंचकूला में बरवाला-अलीपुर रोड के नजदीक स्वास्थ्य विभाग की एक एंबुलेंस की आर्मी के ट्रक से भीषण टक्कर हो गई. हादसे में एंबुलेंस के ड्राइवर समेत तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की पहचान पंचकूला स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत दीपेंद्र, अश्विनी और प्रिंस के रूप में हुई है. एंबुलेंस के ड्राइवर की दोनों टांगें फ्रैक्चर हो गई हैं. जबकि दूसरे घायल कर्मचारी को कूल्हे की गंभीर चोट के चलते चंडीगढ़ सेक्टर-32 स्थित जीएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया है. तीसरे कर्मचारी को मामूली रूप से चोट लगी है. जो फिलहाल पंचकूला सिविल अस्पताल-6 में ही उपचाराधीन है.

भिवानी में धुंध की मार: गिरते पारे का असर इंसानों के साथ-साथ पशुओं में भी दिखाई दे रहा है. ठंड की वजह से जहां पशुओं में 15 से 20 प्रतिशत तक दूध की गिरावट देखी जा रही है, वहीं छोटे कटड़े व बछड़े में पेशाब रूकने की समस्या बढ़ रही है.

जींद में भी कोहरे की चादर: जिले में घनी धुंध तथा कोहरे का सिलसिला लगातार जारी है. बीती रात जबरदस्त कोहरा छाया रहा तो वीरवार को दिन का आगाज ठंड तथा घनी धुंध व कोहरे के साथ हुआ. जिसका असर जनजीवन तथा यातायात व्यवस्था पर साफ देखने को मिला. गनीमत यह रही कि कोई बड़ा सडक़ हादसा जिले में नही हुआ. वीरवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान सात डिग्री दर्ज किया गया. मौसम में आद्रता 87 प्रतिशत तथा हवा की गति पांच किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार अभी धुंध से राहत मिलने के आसार नहीं है. किसान शाम को खेतों मे हलकी सिंचाई करें.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ठंड और कोहरे का डबल अटैक! मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, जारी की एडवाइजरी

ये भी पढ़ें: जींद में कोहरे से जनजीवन प्रभावित, सड़क से लेकर रेल यातायात पर असर

Last Updated : Dec 28, 2023, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.