चंडीगढ़: ब्यूटिफुल सिटी चंडीगढ़ में लगातार हो रही बारिश के बाद सुखना लेक ओवरफ्लो हो गई. जलस्तर इतना बढ़ गया कि तीन साल बाद सुखना लेक के फ्लड गेट खोलने पड़े. इसके कारण बलटाना पुलिस चौकी, खुड्डा लाहौरा और शहर के आइटी पार्क से सटे इलाकों में पानी भर गया.
बता दें कि बरसात से सुखना लेक का जलस्तर बढ़कर 1163 फीट से अधिक हो गया था. जिसके बाद फ्लड गेट खोलने का फैसला लिया गया. सुखना लेक के फ्लड गेट खोलते ही पुलिस को भी अलर्ट किया गया.
पुलिस ने सुखना चौक के ऊपर किशनगढ़ और मनीमाजरा में बने पुल से पानी ओवरफ्लो होने लगा. जिसके बाद पुलिस ने दोनों तरफ से रास्ता बंद कर दिया. आने जाने वालों को दूसरे रास्तों से भेजा.
ये भी पढ़ें- अभी यमुना नदी में जलस्तर सामान्य लेकिन बारिश ज्यादा हुई तो होगी समस्या
बापूधाम के पास फ्लड गेट बंद होने तक पुलिस तैनात रही. पानी के तेज बहाव में कई जगह किनारों से पेड़ उखड़ गए. ये पेड़ पुल के नीचे फंस गए, जिससे पानी पुल के ऊपर से गुजरने लगा. जेसीबी की मदद से पेड़ों को हटाया गया.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी मानसून एक्टिव है और बारिश होने की संभावना बनी हुई है. इसके अलावा मंगलवार और बुधवार को तेज बारिश होने की संभावना बनी हुई है. इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी.