चंडीगढ़ः देश आजाद हुए 75 साल हो चुके हैं. इसलिए देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र (flag sales center at Haryana Secretariat) मोदी ने देशवासियों से 13 से 15 अगस्त तक घराें पर देश की शान तिरंगा लहराने का आह्वान किया है. तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए झंडों की खरीद के लिए हरियाणा सचिवालय में झंडा बिक्री केंद्र बनाए गए हैं. इन बिक्री केंद्र से 27 रुपये में झंड़ा खरीद कर घर पर लहरा सकते हैं.
सिविल सचिवालय में झंडा बिक्री केंद्र का उद्धघाटन मुख्य सचिव संजीव कौशल और नए सचिवालय में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा वित्त आयुक्त पीके दास ने किया. संजीव कौशल ने अपने घर पर लहराने के लिए भी झंडा बिक्री केंद्र से झंडा खरीदा (har ghar tricolor campaign in haryana) और सचिवालय में काम करने वाले कर्मचारियों को भी झंडा खरीदने के लिए कहा. मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के 60 लाख घरों पर तिरंगा लहराया जाएगा.
जिससे नागरिकों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत की जाएगी. हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य बनेगा, जिसके हर घर, हर सरकारी कार्यालय, निजी भवनों, स्कूलों और व्यावसायिक संस्थानों पर तिरंगा फहराया जाएगा. इस अभियान से नागरिकों में देशभक्ति की भावना को जागृत किया जाएगा ताकि वो आजादी का मूल्य समझ सकें. हरियाणावासी हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा फहराकर हरियाणा को देश में नंबर वन बनाएंगे. वित्त आयुक्त पीके दास ने कहा कि झंडा खरीदकर अभियान में भाग लें. उन्होंने गैर सरकारी संगठनों और सामाजिक संगठनों से हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ कर घरों पर तिरंगा लहराने की अपील की.