चंडीगढ़: यूटी में शनिवार को पांच नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इन मरीजों में एक 6 दिन की और एक दो साल की बच्ची भी शामिल हैं. जिले में अब कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 50 हो गई है. शनिवार को पाए गए कोरोना मरीजों में से तीन मरीज सेक्टर-47 के रहने वाले हैं. वहीं एक मरीज खुड्डा जस्सू और एक बापू धाम का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: सोनीपत: 45 कोरोना मरीजों को खानपुर अस्पताल से मिली छुट्टी, कुल 298 मरीज हुए ठीक
शनिवार को मिले पांच कोरोना मरीजों में से बापूधाम से एक 6 दिन की बच्ची और सेक्टर-47 से 2 साल की बच्ची कोरोना संक्रमित पाई गई है. इन मरीजों के सामने आने के बाद यूटी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 350 हो गई है. जिसमें से 50 एक्टिव केस हैं. वहीं जिले में अबतक कोरोना के 295 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. जबकी पांच मरीजों की मौत हो गई है.
शनिवार को हरियाणा में मिले 415 कोरोना संक्रमित मरीज, 8 की मौत
गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना वायरस की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ सरकार लॉकडाउन में छूट दे रही है तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा है. शनिवार को प्रदेश में 415 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6749 हो गई है. जिनमें 14 इटली के नागरिक भी शामिल हैं.