करनाल: करनाल में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. कोरोना की वजह से पिछले 24 घंटों में पांच मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा बुधवार को करनाल में 548 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग के हाथ पैर फूला दिए हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि विभाग पूरी तरह से एक्टिव मोड में है.
गौरतलब है कि, कोरोना की दूसरी वेव ने ऐसे पैर पसारे हैं कि कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या में आए दिन इजाफा हो रहा है. मौत काआंकड़ा बढ़ रहा है, जिससे स्थिति चिंताजनक हो रही है. करनाल में मंगलवार को कोरोना के 500 से ज्यादा मामले सामने आए थे. वहीं बुधवार को बी करनाल से 548 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में टूटे इस साल के सारे रिकॉर्ड, 9,623 नए मरीज मिले और 45 मरीजों की मौत
अगर बात हरियाणा की करें यहां भी कोरोना मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार को हरियाणा में इस साल के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 9,623 मरीज मिले हैं. वहीं गुरुग्राम में भी इस साल के सबसे ज्यादा 2,988 मामले सामने आए हैं. एक साथ आए इतने मरीजों के बाद हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 55,422 हो गई है.