ETV Bharat / state

नवरात्र का पहला दिन आज, ऐसे करें मां शैलपुत्री की पूजा

आज नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के पहले स्वरूप माता शैलपुत्री की उपासना की जाती है. मार्केण्डय पुराण के अनुसार पर्वतराज, यानि शैलराज हिमालय की पुत्री होने के कारण इनका नाम शैलपुत्री पड़ा.

मां शैलपुत्री
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 9:08 AM IST

चंडीगढ़: माता का वाहन बैल होने के कारण इन्हें वृषारूढ़ा भी कहा जाता है. आपको बता दें कि मां शैलपुत्री के दो हाथों में से दाहिने हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ में कमल का फूल सुशोभित है.
कहा जाता हैं कि आज के दिन माता शैलपुत्री की पूजा करने और उनके मंत्र का जप करने से व्यक्ति का मूलाधार चक्र जाग्रत होता है। अतः माता शैलपुत्री का मंत्र

वन्दे वाञ्छित लाभाय चन्द्र अर्धकृत शेखराम्.
वृषारुढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्.


इस प्रकार माता शैलपुत्री के मंत्र का कम से कम 11 बार जप करने से आपका मूलाधार चक्र तो जाग्रत होगा ही, साथ ही आपके धन-धान्य, ऐश्वर्य और सौभाग्य में वृद्धि होगी और आपको आरोग्य तथा मोक्ष की प्राप्ति भी होगी.
ऐसे करें पहले दिन मां शैलपुत्री की उपासना


आज के दिन इन सब चीज़ों का लाभ उठाने के लिये देवी मां के इस मंत्र से उनकी उपासना करनी चाहिए. मंत्र है- ‘ऊं ऐं ह्रीं क्लीं शैलपुत्र्यै नम:’ आज के दिन आपको अपनी इच्छानुसार संख्या में इस मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए. इससे आपको हर तरह के सुख-साधन मिलेंगे.


मंत्र जाप के साथ ही शास्त्रों में बताया गया है कि नवरात्र के पहले दिन देवी के शरीर में लेपन के तौर पर लगाने के लिए चंदन और केश धोने के लिए त्रिफला चढ़ाना चाहिए. त्रिफला में आंवला, हर्रड़ और बहेड़ा डाला जाता है. इससे देवी मां प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों पर अपनी कृपा बनाये रखती हैं.

चंडीगढ़: माता का वाहन बैल होने के कारण इन्हें वृषारूढ़ा भी कहा जाता है. आपको बता दें कि मां शैलपुत्री के दो हाथों में से दाहिने हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ में कमल का फूल सुशोभित है.
कहा जाता हैं कि आज के दिन माता शैलपुत्री की पूजा करने और उनके मंत्र का जप करने से व्यक्ति का मूलाधार चक्र जाग्रत होता है। अतः माता शैलपुत्री का मंत्र

वन्दे वाञ्छित लाभाय चन्द्र अर्धकृत शेखराम्.
वृषारुढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्.


इस प्रकार माता शैलपुत्री के मंत्र का कम से कम 11 बार जप करने से आपका मूलाधार चक्र तो जाग्रत होगा ही, साथ ही आपके धन-धान्य, ऐश्वर्य और सौभाग्य में वृद्धि होगी और आपको आरोग्य तथा मोक्ष की प्राप्ति भी होगी.
ऐसे करें पहले दिन मां शैलपुत्री की उपासना


आज के दिन इन सब चीज़ों का लाभ उठाने के लिये देवी मां के इस मंत्र से उनकी उपासना करनी चाहिए. मंत्र है- ‘ऊं ऐं ह्रीं क्लीं शैलपुत्र्यै नम:’ आज के दिन आपको अपनी इच्छानुसार संख्या में इस मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए. इससे आपको हर तरह के सुख-साधन मिलेंगे.


मंत्र जाप के साथ ही शास्त्रों में बताया गया है कि नवरात्र के पहले दिन देवी के शरीर में लेपन के तौर पर लगाने के लिए चंदन और केश धोने के लिए त्रिफला चढ़ाना चाहिए. त्रिफला में आंवला, हर्रड़ और बहेड़ा डाला जाता है. इससे देवी मां प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों पर अपनी कृपा बनाये रखती हैं.

Intro:एंकर रीड- नवरात्रे के पूर्व संध्या पर बाजार में रोनक बनी हुई है माता का दरबार सज कर तैयार हो चुका है। भक्तों में खुशी व उत्साह बना हुआ है। 6 से 14 अप्रैल तक नवरात्रे के व्रत रखें जाएगें। बाजारों में रोनक बनी हुई गोहाना में महाबीर चैक पर एक मात्र स्थान है जहां पर पिछले 23 साल माता का दरबार लगाया जा रहा है वर्ष में 2 बार यहां पर दरबार लगाया जाता है। वहीं भक्तों का मानना है कि मां व्रत रखने से उनकी मनोकामना पुरी होती है परिवार व व्यापार फलता फूलता है।
बाईट- पुजारी, रोकी, सरोजBody:एंकर रीड- नवरात्रे के पूर्व संध्या पर बाजार में रोनक बनी हुई है माता का दरबार सज कर तैयार हो चुका है। भक्तों में खुशी व उत्साह बना हुआ है। 6 से 14 अप्रैल तक नवरात्रे के व्रत रखें जाएगें। बाजारों में रोनक बनी हुई गोहाना में महाबीर चैक पर एक मात्र स्थान है जहां पर पिछले 23 साल माता का दरबार लगाया जा रहा है वर्ष में 2 बार यहां पर दरबार लगाया जाता है। वहीं भक्तों का मानना है कि मां व्रत रखने से उनकी मनोकामना पुरी होती है परिवार व व्यापार फलता फूलता है।
बाईट- पुजारी, रोकी, सरोजConclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.